ज़िन्दगी का सफर
  • Latest
  • Popular
  • Video

जीवन में सफलता उन लोगों के लिए नहीं है जो तेज दौड़ते हैं, बल्कि उन लोगों के लिए भी हैं जो हमेशा दौड़ते रहते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं। ©Swati

#विचार #सफर  जीवन में सफलता उन लोगों के लिए नहीं है 
जो तेज दौड़ते हैं, बल्कि उन लोगों के लिए भी हैं 
जो हमेशा दौड़ते रहते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं।

©Swati

#सफर

30 Love

गरीबी में पला बड़ा इंसान गर थोड़ी सी तरक्की करके रुक जाए तो सबसे बड़ी चुनौती है आने वाली पीढी को इस सवाल का जवाब देना कि 2 वक्त की रोटी शान्ति से मिलने लगी तो वहीं बैठ क्यों गए देखी तुमने लाचारी तो तुम किसी की मदद के काबिल क्यों नहीं बने ©Stoic Arvind

#Quotes  गरीबी में पला बड़ा इंसान गर थोड़ी सी तरक्की करके रुक जाए तो      
        सबसे बड़ी चुनौती है आने वाली पीढी को इस सवाल का जवाब देना 
कि 2 वक्त की रोटी शान्ति से मिलने लगी तो वहीं बैठ क्यों गए            
       देखी तुमने लाचारी तो तुम किसी की मदद के काबिल क्यों नहीं बने

©Stoic Arvind

गरीबी में पला बड़ा इंसान गर थोड़ी सी तरक्की करके रुक जाए तो सबसे बड़ी चुनौती है आने वाली पीढी को इस सवाल का जवाब देना कि 2 वक्त की रोटी शान्ति से मिलने लगी तो वहीं बैठ क्यों गए देखी तुमने लाचारी तो तुम किसी की मदद के काबिल क्यों नहीं बने ©Stoic Arvind

11 Love

 ज़िंदगी सफर में गुजर रही है
मंजिल का कोई ठिकाना नहीं
कोई मंजिल का पता बता दे
अब ऐसा ज़माना नही
मिले बहुत हमे पता बताने वाले
कोई मिला नही सही पता बताने वाला
जो भी मिला गुमराह कर जाने वाला
बस तुम ही थे जो मिला दिल को समझने वाला

©Malik Boy

ज़िंदगी सफर में गुजर रही है मंजिल का कोई ठिकाना नहीं कोई मंजिल का पता बता दे अब ऐसा ज़माना नही मिले बहुत हमे पता बताने वाले कोई मिला नही सही पता बताने वाला जो भी मिला गुमराह कर जाने वाला बस तुम ही थे जो मिला दिल को समझने वाला ©Malik Boy

112 View

कदम जो रखा रास्तो पर, सफर के लिए सब लिखने लगे मुश्किल है सफर, हम लिख रहे थे मंजिल अपनी । ©harshit

 कदम जो रखा रास्तो पर, सफर के लिए
सब लिखने लगे मुश्किल है सफर,
हम लिख रहे थे मंजिल अपनी ।

©harshit

मंजिल❤️

12 Love

पीछे बंधे हैं हाथ..मगर शर्त है सफर..., किससे कहें कि पाँव के कांटे निकाल दे...! ©Navash2411

#शायरी #नवश  पीछे बंधे हैं हाथ..मगर शर्त है सफर...,

किससे कहें कि पाँव के कांटे निकाल दे...!

©Navash2411

#नवश

21 Love

#विचार #सफर  सफ़र एक अनुभव है 
खास लम्हों का 
जो आप 
महसूस करते है
 हवा का तेज झोंका 
जो आपको एक नई 
ताजगी का 
अहसास कराता है 
जब आप आगे बढ़ते है  
तब पीछे छोड़ जाते है 
कुछ किस्सौ को 
जो आपकी  जिंदगी की
 कहानी में 
बहुत अहमियत
 रखते है 
आपके जहन में वो हर किस्सा 
महफूज रहता है
 ता-उम्र
किसी कीमती खजाने की तरह।।

©Hariom Rajput

#सफर

113 View

Trending Topic