सफ़र एक अनुभव है
खास लम्हों का
जो आप
महसूस करते है
हवा का तेज झोंका
जो आपको एक नई
ताजगी का
अहसास कराता है
जब आप आगे बढ़ते है
तब पीछे छोड़ जाते है
कुछ किस्सौ को
जो आपकी जिंदगी की
कहानी में
बहुत अहमियत
रखते है
आपके जहन में वो हर किस्सा
महफूज रहता है
ता-उम्र
किसी कीमती खजाने की तरह।।
©Hariom Rajput
#सफर