When do you need music?#NojotoWodEnglishQuoteSta
  • Latest
  • Popular
  • Video

टूटे हुए दिल से संगीत निकलता है..,जज्बातों से शब्द बनते हैं...।।। ©sachingrover22

#Quotes  टूटे हुए दिल से संगीत निकलता है..,जज्बातों से शब्द बनते हैं...।।।

©sachingrover22

quotes on love

10 Love

एक प्रेम कहानी ऐसी भी एक प्रेम कहानी ऐसी भी, जहाँ न कोई शोर था, न दीवानेपन की बात। बस खामोशी में कह गए सब कुछ, दिलों के बीच के अनकहे जज्बात। न मंदिर की घंटियाँ गूंजी, न चाँद को गवाह बनाया। साधारण से दिनों में ही, इन्होंने इश्क का रंग चढ़ाया। ना नजरें चुराई उन्होंने, ना वादों के पुल बांधे। बस हर कदम साथ चलते रहे, जीवन को प्रेम से साधे। कभी किताबों के पन्नों में, तो कभी चाय की चुस्की में। उनका इश्क झलकता था, छोटे-छोटे पल की झलकियों में। सूरज की पहली किरण संग, मुस्कान का आदान-प्रदान। और चाँदनी रातों में, सपनों का मधुर बयान। न छत पर चढ़कर पुकारा, न गुलाबों की कोई कहानी। बस हाथों की लकीरों में, सजा ली उन्होंने अपनी जिंदगानी। एक प्रेम कहानी ऐसी भी, जो थी न साधारण, न खास। लेकिन उनकी दुनिया में, बस इश्क ही था हर सांस। ©Avinash Jha

#प्रेम  एक प्रेम कहानी ऐसी भी

एक प्रेम कहानी ऐसी भी,
जहाँ न कोई शोर था, न दीवानेपन की बात।
बस खामोशी में कह गए सब कुछ,
दिलों के बीच के अनकहे जज्बात।

न मंदिर की घंटियाँ गूंजी,
न चाँद को गवाह बनाया।
साधारण से दिनों में ही,
इन्होंने इश्क का रंग चढ़ाया।

ना नजरें चुराई उन्होंने,
ना वादों के पुल बांधे।
बस हर कदम साथ चलते रहे,
जीवन को प्रेम से साधे।

कभी किताबों के पन्नों में,
तो कभी चाय की चुस्की में।
उनका इश्क झलकता था,
छोटे-छोटे पल की झलकियों में।

सूरज की पहली किरण संग,
मुस्कान का आदान-प्रदान।
और चाँदनी रातों में,
सपनों का मधुर बयान।

न छत पर चढ़कर पुकारा,
न गुलाबों की कोई कहानी।
बस हाथों की लकीरों में,
सजा ली उन्होंने अपनी जिंदगानी।

एक प्रेम कहानी ऐसी भी,
जो थी न साधारण, न खास।
लेकिन उनकी दुनिया में,
बस इश्क ही था हर सांस।

©Avinash Jha

फूल हो जैसे कोई गुलशन का वक़्त होता है ऐसा यौवन का जूस पीकर समाप्त कर दीजे फ़ायदा कुछ नहीं है अनशन का जॉब में एक बार लग जाओ पथ निहारोगे तुम भी वेतन का सादा हूँ सादगी से रहता हूँ मुझको चस्का नहीं है बन-ठन का अपना रिश्ता तो ऐसा है हमदम जैसे म्यूज़िक नदीम-सरबन का ©Ghumnam Gautam

#नदीम_श्रवण #ghumnamgautam #जूस #जॉब  फूल हो जैसे कोई गुलशन का
वक़्त होता है ऐसा यौवन का

जूस पीकर समाप्त कर दीजे
फ़ायदा कुछ नहीं है अनशन का

जॉब में एक बार लग जाओ
पथ निहारोगे तुम भी वेतन का

सादा हूँ सादगी से रहता हूँ
मुझको चस्का नहीं है बन-ठन का

अपना रिश्ता तो ऐसा है हमदम
जैसे म्यूज़िक नदीम-सरबन का

©Ghumnam Gautam

If you want to make a music video in low budget contact... ©SUPROTIM DEY

#শায়রি  If you want to make a music video in low budget contact...

©SUPROTIM DEY

If you want to make a music video in low budget contact... ©SUPROTIM DEY

11 Love

गीत, संगीत, कविता, शे'र, ग़ज़ल कभी बुढ़े नहीं होते बस सुनने वाले बदलते रहते हैं ये सदाबहार रहते हैं अशोका वृक्ष की तरह... ©Deepak Kumar 'Deep'

#geet  गीत, संगीत, कविता, शे'र,
ग़ज़ल  कभी बुढ़े नहीं होते 
बस  सुनने वाले 
 बदलते रहते हैं
ये सदाबहार रहते  हैं
अशोका  वृक्ष  की तरह...

©Deepak Kumar 'Deep'

#geet _sangeet

11 Love

#loveshayari #writer #shyari #diary  ab yakeen hua mujhe 
kasmo ka khel sach nahi tha !!
main kitna nadaan tha 
mohabbat ke dino main !!!!

©Adhura Shayar
Trending Topic