Ghumnam Gautam

Ghumnam Gautam Lives in Rosera, Bihar, India

जब मेरे कदमों के नीचे राह भटक रही थी,मंज़िल ने ख़ुद अपना पता मुझसे पूछा था।"

  • Latest
  • Popular
  • Video

करवट-करवट गुज़रीं मेरी रातें हैं तन्हाई है आँसू हैं और यादें हैं सारे मौसम होके पतझड़ रूठे हैं बिछड़े हैं, पर जीते हैं, हम झूठे हैं परदेसी मेरे यारा लौटके आना मुझे याद रखना कहीं भूल न जाना परदेसी...परदेसी... जाना नहीं... मुझे छोड़के... मुझे छोड़के... वादे टूटे सपने टूटे दिल टूटा प्यार में मेरे यार ने मुझको यूँ लूटा टुकड़े दिलके गिरते-पड़ते चुनता हूँ पागल होके फिरता हूँ, सर धुनता हूँ परदेसी मेरे यारा मुझे न रुलाना तुम याद रखना,कहीं भूल न जाना परदेसी... परदेसी... जाना नहीं मुझे छोड़ के...मुझे छोड़ के... आती-जाती साँसों में मैं जलता हूँ ख़ुद से इतना तंग हूँ ख़ुद को ख़लता हूँ दर्द हूँ, ख़ुद के दिल में ख़ुद ही बोया हूँ जब से सपना टूटा है कब सोया हूँ! परदेसी मेरे यारा... गुज़रा ज़माना... उसे याद रखना.… कहीं भूल न जाना... परदेसी... परदेसी... जाना नहीं मुझे छोड़ के...मुझे छोड़ के.. ★मूल गीत― समीर अंजान ©Ghumnam Gautam

#राजा_हिंदुस्तानी #परदेसी_परदेसी #प्रतिगीत #ghumnamgautam #करवट  करवट-करवट गुज़रीं मेरी रातें हैं
तन्हाई है आँसू हैं और यादें हैं
सारे मौसम होके पतझड़ रूठे हैं
बिछड़े हैं, पर जीते हैं, हम झूठे हैं
परदेसी मेरे यारा लौटके आना
मुझे याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी...परदेसी... जाना नहीं...
मुझे छोड़के... मुझे छोड़के...

वादे टूटे सपने टूटे दिल टूटा
प्यार में मेरे यार ने मुझको यूँ लूटा
टुकड़े दिलके गिरते-पड़ते चुनता हूँ
पागल होके फिरता हूँ, सर धुनता हूँ
परदेसी मेरे यारा मुझे न रुलाना
तुम याद रखना,कहीं भूल न जाना
परदेसी... परदेसी... जाना नहीं
मुझे छोड़ के...मुझे छोड़ के... 

आती-जाती साँसों में मैं जलता हूँ
ख़ुद से इतना तंग हूँ ख़ुद को ख़लता हूँ
दर्द हूँ, ख़ुद के दिल में ख़ुद ही बोया हूँ
जब से सपना टूटा है कब सोया हूँ!
परदेसी मेरे यारा... गुज़रा ज़माना...
उसे याद रखना.… कहीं भूल न जाना...
परदेसी... परदेसी... जाना नहीं
मुझे छोड़ के...मुझे छोड़ के..
★मूल गीत― समीर अंजान

©Ghumnam Gautam

चलो आँखों में भर लो पर मुझे सपना नहीं करना किसी भी और को मेरे सिवा अपना नहीं करना चाही है तुम से इतनी वफ़ा बस इतनी वफ़ा मेरी साँसों को आख़िर तक तेरी ही ख़ुश्बू महकाए नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए... कि जब तक साँस बाक़ी है मिलन की आस बाक़ी है समंदर सामने है पर ये सच है प्यास बाक़ी है हो जाएं चाहे दोनों जुदा, हम-दोनों जुदा यही मेरी दुआ होगी मुझे तू भूल हरसाए मगर ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए... शिक़ायत है मुझे तुमसे तुम्हीं से इश्क-ओ-उल्फ़त है मेरी हर साँस को दिलवर तुम्हारी ही ज़रूरत है बहते इन अश्क़ों की ये है सदा हाँ, ये है सदा भले पत्थर मिलें मुझको,मगर तू फूल ही पाए नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए.... मूल गीत― समीर ©Ghumnam Gautam

#प्रतिगीत #बरसात #ghumnamgautam #याद #जान  चलो आँखों में भर लो पर मुझे सपना नहीं करना
किसी भी और को मेरे सिवा अपना नहीं करना
चाही है तुम से इतनी वफ़ा बस इतनी वफ़ा
मेरी साँसों को आख़िर तक तेरी ही ख़ुश्बू महकाए
नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए...

कि जब तक साँस बाक़ी है मिलन की आस बाक़ी है
समंदर सामने है पर ये सच है प्यास बाक़ी है
हो जाएं चाहे दोनों जुदा, हम-दोनों जुदा
यही मेरी दुआ होगी मुझे तू भूल हरसाए 
मगर ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए...

शिक़ायत है मुझे तुमसे तुम्हीं से इश्क-ओ-उल्फ़त है
मेरी हर साँस को दिलवर तुम्हारी ही ज़रूरत है
बहते इन अश्क़ों की ये है सदा हाँ, ये है सदा
भले पत्थर मिलें मुझको,मगर तू फूल ही पाए
नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए....

मूल गीत― समीर

©Ghumnam Gautam

हो नया कुछ नहीं, पर नया-सा लगे सामने आए वो तो दुआ-सा लगे दिल में झांझर की झनकार होने लगे क्या करें हम कि जब प्यार होने लगे होने लगे प्यार होने लगे...... इश्क़ आसां नहीं, ये है मुश्किल बहुत और उस पे ये दिल भी है बुज़दिल बहुत डरता है,करता इज़हार बिल्कुल नहीं भूलने को भी तैयार बिल्कुल नहीं चलती राहों में रुक जाए,खोने लगे क्या करे हम कि जब प्यार होने लगे होने लगे प्यार होने लगे..…. होठों पे नाम कोई सजे इस तरह दूर प्यारी-सी धुन इक बजे जिस तरह साथ जिसका मिटाता हो तनहाइयाँ आग जिसकी लगाती हो अंगड़ाइयाँ मन ख़यालों की माला पिरोने लगे क्या करें हम कि जब प्यार होने होने लगे प्यार होने लगे..... ★मूल गीत― वीनू महेंद्र ©Ghumnam Gautam

#मुश्किल #प्यार #ghumnamgautam  हो नया कुछ नहीं, पर नया-सा लगे
सामने आए वो तो दुआ-सा लगे
दिल में झांझर की  झनकार होने लगे
क्या करें हम कि जब प्यार होने लगे
होने लगे प्यार होने लगे......

इश्क़ आसां नहीं, ये है मुश्किल बहुत
और उस पे ये दिल भी है बुज़दिल बहुत
डरता है,करता इज़हार बिल्कुल नहीं
भूलने को भी तैयार बिल्कुल नहीं
चलती राहों में रुक जाए,खोने लगे
क्या करे हम कि जब प्यार होने लगे
होने लगे प्यार होने लगे..….

होठों पे नाम कोई सजे इस तरह
दूर प्यारी-सी धुन इक बजे जिस तरह
साथ जिसका मिटाता हो तनहाइयाँ
आग जिसकी लगाती हो अंगड़ाइयाँ
मन ख़यालों की माला पिरोने लगे
क्या करें हम कि जब प्यार होने 
होने लगे प्यार होने लगे.....

★मूल गीत― वीनू महेंद्र

©Ghumnam Gautam

चाक पे मिट्टी रखो और घुमाओ फिर से नाम जिस चीज़ का दुनिया है,बनाओ फिर से वो ग़ज़ल जो बे-सबब अब भी अधूरी ही है हम ये कहते हैं मुकम्मल वो सुनाओ फिर से एक पत्थर जो धड़कता है मेरे सीने में दिल बना दो उसे और तुम ही चुराओ फिर से ©Ghumnam Gautam

#दुनिया #ghumnamgautam #Quotes  चाक पे मिट्टी रखो और घुमाओ फिर से
नाम जिस चीज़ का दुनिया है,बनाओ फिर से

वो ग़ज़ल जो बे-सबब अब भी अधूरी ही है
हम ये कहते हैं मुकम्मल वो सुनाओ फिर से

एक पत्थर जो धड़कता है मेरे सीने में
दिल बना दो उसे और तुम ही चुराओ फिर से

©Ghumnam Gautam

गीतांश― प्राण नेहिल दस्तकों ने तज दिए पर पट तुम्हारा मेरे प्रियवर खुल न पाया ©Ghumnam Gautam

#प्राण #दस्तक #नेहिल #ghumnamgautam #Quotes  गीतांश―

प्राण नेहिल दस्तकों ने तज दिए पर
पट तुम्हारा मेरे प्रियवर खुल न पाया

©Ghumnam Gautam

White लब नहीं कहते हैं आँखों से बयाँ है क़दमो में धरती के फिर से आसमाँ है मैं यहाँ हूँ साथ तेरे,पर बता दे तुझमें तू दिखता नहीं है,तू कहाँ है? ©Ghumnam Gautam

#आँखें #ghumnamgautam #sad_quotes #Quotes  White लब नहीं कहते हैं आँखों से बयाँ है
क़दमो में धरती के फिर से आसमाँ है

मैं यहाँ हूँ साथ तेरे,पर बता दे
तुझमें तू दिखता नहीं है,तू कहाँ है?

©Ghumnam Gautam
Trending Topic