flower sms shayari quotes प्रेम के प्रसून खिले हैं जीवन की डाली पर,
खुशबू बनके बिखर रहे हैं साँसों की लाली पर।
मन के आँगन में उतरी चाँदनी की छाया,
हर धड़कन में गूँज रही प्रियतम की माया।
सूरज की किरणें भी लगतीं मदहोश सी,
फूलों में छुपी है जैसे कोई मीठी गोश सी।
पलकों पर सजी है सपनों की श्रृंखला,
प्रेम के रंगों से सजी है जीवन की गंगा।
अब हर राह पर है मधुमास का मौसम,
दिल के गुलशन में बस वही है सरगम।
प्रेम के प्रसून बनें गीतों की वाणी,
सजाएँ सदा हमारी ये अमर कहानी।
©Balwant Mehta
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here