flower sms shayari quotes श्रावण माह के मधुश्रावनी में
नवविवाहिता सोलह श्रृंगार कर
सज धज खूब फूल सजाती है
वैवाहिक जीवन की खुशहाली हेतु
यह व्रत नवविवाहिता करती है
श्रावण माह के मधुश्रावणी में ---
सोलह श्रृंगार कर सखियों संग बगीचा जाती है
रंग बिरंगे फूलों से डाली सजा ,नाच गान करती है
हंसी ठिठोरा कर अपने घर को जाती है
श्रावण माह के मधुश्रावणी में---
पति की दीर्घायु एवं स्वास्थ्य हेतु
भगवान शंकर, मां पार्वती संग नाग देव की अर्चना करती है
नाच गा कर ईष्ट देव को खूब प्रसन्न करती है
भोले बाबा प्रसन्न हो सदा सुहागन का वरदान देते हैं
श्रावण माह के मधुश्रावणी में ---
©संगीत कुमार