Candle
  • Latest
  • Popular
  • Video

इस दुनियां में हर कोई तैयार बैठा है प्रहार करने को दिल को पत्थर बना दो वरना लोग तुम्हें मोम की तरह पिघला देंगे... ©Nitya

#Quotes #candle #Mind  इस दुनियां में हर कोई तैयार बैठा है
 प्रहार करने को दिल को पत्थर बना दो वरना
 लोग तुम्हें मोम की तरह पिघला देंगे...

©Nitya

#candle #love #Life #Mind

13 Love

शमा सी किस्मत.. फ़िर.. ना किसीको मिली.. ना शमा सा.. फ़िर कोई बना..! वो चाहत ही क्या.. जो खुदकी... परवान ना चढ़ा दे.. बस वो एक... परवाना ही था... जो शमा के बाद.. फ़िर किसी.. और का ना बना..! ©Jaya ki kalam (R)

#candle  शमा सी किस्मत..
फ़िर..
ना किसीको मिली.. 

ना शमा सा..
फ़िर कोई बना..! 

वो चाहत ही क्या.. 
जो खुदकी... 
परवान ना चढ़ा दे.. 

बस वो एक... 
परवाना ही था... 

जो शमा के बाद.. 
फ़िर किसी..
और का ना बना..!

©Jaya ki kalam (R)

#candle

16 Love

जलती मोमबत्तियों से ये समझ आया है अपने अंदर बैठे हे आपको हमेशा जलायेगे ©Meera Rathod

#candle  जलती मोमबत्तियों से ये समझ आया है 
अपने अंदर बैठे हे आपको हमेशा जलायेगे

©Meera Rathod

#candle

15 Love

#मराठीशायरी #candle  जळता जळता
शेवटी मेणबत्तीला कळलं
ज्या धाग्याला तिने काळजात ठेवलं
त्याच धाग्याने तिला जाळलं...
बुद्धराज गवळी
९१७२२९१४४८

©Rajan G

#candle

99 View

ज़िंदगी का दिया तूने कुछ यूँ जलाया, हर अंधेरा रोशन हुआ, हर ग़म मिटाया। तेरी मोहब्बत ने रंग ऐसे भर दिए, बेजान सी ज़िंदगी को ख्वाब नए दिखा दिए। ©Balwant Mehta

#कविता #candle  ज़िंदगी का दिया तूने कुछ यूँ जलाया,
हर अंधेरा रोशन हुआ, हर ग़म मिटाया।

तेरी मोहब्बत ने रंग ऐसे भर दिए,
बेजान सी ज़िंदगी को ख्वाब नए दिखा दिए।

©Balwant Mehta

#candle

13 Love

दिव्याने अंधाराला मीठी मारली कारण, उजेडा ने पापांची संगत धरली ©Amol M. Bodke

#कोट्स #candle  दिव्याने अंधाराला मीठी मारली
कारण, 
उजेडा ने पापांची संगत धरली

©Amol M. Bodke

#candle

15 Love

Trending Topic