Quotes on bachpan
  • Latest
  • Popular
  • Video

बचपन की यादें "Bachpan ek khwab jaisa tha, jisme sirf khushi thi aur dosti thi. Na koi bojh tha, na koi fikr. Har ek yaad aaj bhi dil ko wahi sukoon deti hai, jo tab milta tha." ©Anil gupta(Storyteller)

#bachapan  बचपन की यादें  
"Bachpan ek khwab jaisa tha, jisme sirf khushi thi aur dosti thi. Na koi bojh tha, na koi fikr. Har ek yaad aaj bhi dil ko wahi sukoon deti hai, jo tab milta tha."

©Anil gupta(Storyteller)

#bachapan

13 Love

बचपन की यादें किस्से बीते बचपन के आज अर्से बाद पता नहीं क्यों याद आ गए,, वो खेल-खिलौने कागज़ के,मिट्टी के बर्तन, बेवजह क्यूँ याद आ गए,,, वो बेपरवाह बदमाशियां,अठखेलियां, शरारतें सारी,, ‌टूटी फूटी,रंगबिरंगी चूड़ियां प्यारी,, ‌माटी के घरौंदे में घर-घर का खेला,, ‌वो तीज़ त्योहार, गणगौर का मैला,,, ‌वो कुल्फ़ी की चुस्कियों से जुबां की लाली,, ‌मदारी के डमरू पे बजती वो ताली,, ‌अनोखे वो दिन वो बातें पुरानी पता नहीं ‌ क्यों याद आ गए,,, ‌किस्से बीते बचपन के आज अर्से बाद पता नहीं क्यों याद आ गए,,,,,,, ‌सावन के झूलों में घण्टों लटकना,, ‌वो बारिश की बूंदों में छम-छम रपटना,,, ‌फ़टे कपड़ों में भी खुशियां समेटे, ‌वो रेहड़ी से केलों के गुच्छे झपटना,, ‌था जिंदादिल अब से वो बचपन का मौसम, ‌अब तो हर सांस पे लगता है राशन,, ‌चोट खाके भी हँसने के किस्से पता नही क्यों याद आ गए,,, ‌किस्से बीते बचपन के आज अर्से बाद पता नहीं क्यों याद आ गए,,,,,,,,,,, राकेश सोनगरा, सरदारशहर ©Rakesh Songara

#कोट्स #बचपन  बचपन की यादें  किस्से बीते बचपन के आज अर्से बाद पता नहीं क्यों याद आ गए,,
वो खेल-खिलौने कागज़ के,मिट्टी के बर्तन,
बेवजह क्यूँ याद आ गए,,,
वो बेपरवाह बदमाशियां,अठखेलियां, शरारतें सारी,,
‌टूटी फूटी,रंगबिरंगी चूड़ियां प्यारी,,
‌माटी के घरौंदे में घर-घर का खेला,,
‌वो तीज़ त्योहार, गणगौर का मैला,,,
‌वो कुल्फ़ी की चुस्कियों से जुबां की लाली,,
‌मदारी के डमरू पे बजती वो ताली,,
‌अनोखे वो दिन वो बातें पुरानी पता नहीं
‌ क्यों याद आ गए,,,
‌किस्से बीते बचपन के आज अर्से बाद पता नहीं क्यों याद आ गए,,,,,,,
‌सावन के झूलों में घण्टों लटकना,,
‌वो बारिश की बूंदों में छम-छम रपटना,,,
‌फ़टे कपड़ों में भी खुशियां समेटे,
‌वो रेहड़ी से केलों के गुच्छे झपटना,,
‌था जिंदादिल अब से वो बचपन का मौसम,
‌अब तो  हर सांस पे लगता है राशन,,
‌चोट खाके भी हँसने के किस्से पता नही क्यों याद आ गए,,,
‌किस्से बीते बचपन के आज अर्से बाद पता नहीं क्यों याद आ गए,,,,,,,,,,,
             राकेश सोनगरा, सरदारशहर

©Rakesh Songara

बचपन की यादें वक्त शायद फिर से दोहराए, वो भूली हुई कहानी, बचपन की जो है दोस्ती अपनी, वही तो है अपनी जिंदगानी। ©Riti sonkar

#शायरी  बचपन की यादें  वक्त शायद फिर से दोहराए,
वो भूली हुई कहानी,
बचपन की जो है दोस्ती अपनी,
वही तो है अपनी जिंदगानी।

©Riti sonkar
#विचार #चलो  बचपन की यादें  चलो आज कुछ बचपन के किस्से याद करते हैं 😊😊
ये दोर उन दिनों का है 
जब कढ़ी धूप में खेला करते थे 
सुबह से शाम तक बाहर राहा करते थे 
जब सच्ची वाली हंसी हंसते थे 
बिना मांगे सारी इच्छाएं पूरी हो जाती थी 
अब लगता है क्यों हम बड़े होगे 
बचपन ही ठीक था 
 जब कोई परेशानी नहीं थी 
चलो आज कुछ बचपन के किस्से याद करते हैं 
🥰🥰🥰

©Simran Thakur

#चलो आज बचपन के कुछ किस्से याद करते हैं 🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰 बाबा ब्राऊनबियर्ड @Gaurav Prateek @sivia Gurpreet @sivia @Baaz dr विश्व जीत

666 View

#कविता  बचपन की यादें  बचपन की यादें  खोई हुई चीज
अक्सर खूबसूरत लगने लगती है जैसे वक्त और बचपन..!

©minakshi

बचपन की यादें बचपन की यादें खोई हुई चीज अक्सर खूबसूरत लगने लगती है जैसे वक्त और बचपन..! ©minakshi

81 View

 बचपन की यादें  "बड़े बनने के लिए जल्दी कर रहे हैं ll
  बच्चे हमारे जैसी गलती कर रहे हैं ll 

 आंगन में खेलते तो नहीं हैं फिर भी, 
  बच्चे अपनी सोच को गंदी कर रहे हैं ll

 मासूम बच्चों का कसूर नहीं है कुछ भी, 
 बडे़ बच्चे के खिलाफ त्रासदी कर रहे हैं ll 

 व्यवहारिक ज्ञान में फिसड्डी हो गए है, 
  बच्चे पढाई तो सौ फीसदी कर रहे हैं ll  

 बडों का आदर-सम्मान करने की वजाय, 
 बच्चे बडों के साथ ही गुंडागर्दी कर रहे हैं ‌ll"

©Aditya kumar prasad

मेरे अनकहे अल्फाज़ @Lalit Saxena @Sethi Ji @Anshu writer @vineetapanchal @Adhuri Hayat

657 View

Trending Topic