Love Quotes in Hindi
  • Latest
  • Popular
  • Video

Love Quotes in Hindi सुन कर तेरी आवाज़ तेरा स्पर्श महसूस होता है, तु नहीं दिखता कहीं तो मेरा दिल रोता है, तेरी गलियों में मेरा मन कहीं खो जाता है, तेरे इंतज़ार में मेरा दिल बेचैन हो जाता है, बेजान सा लगता है ये आईना भी मुझको तो, आंखें बंद करूं तो तेरा दीदार हो जाता है, मालूम है तुम समय मिलने पर बात करते हो, रोज़ ख्यालों में मिल कर भी मेरा मन शांत कहां हो पाता है, शिकायतें ले कर बैठती हूं हर बार कहने को, पर तेरी प्यारी हंसी सुनूं तो मन तुझमें ही खो जाता है, नज़रों से नज़रों का मिलना एक दिन तो तय है, नज़रें मिलाए बिना भी, तेरा ख़्यालों में छूना मुझे डूबो जाता है.!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes

 Love Quotes in Hindi सुन कर तेरी आवाज़ तेरा स्पर्श महसूस होता है,
तु नहीं दिखता कहीं तो मेरा दिल रोता है,
 तेरी गलियों में मेरा मन कहीं खो जाता है,
तेरे इंतज़ार में मेरा दिल बेचैन हो जाता है,
बेजान सा लगता है ये आईना भी मुझको तो,
आंखें बंद करूं तो तेरा दीदार हो जाता है,
मालूम है तुम समय मिलने पर बात करते हो,
रोज़ ख्यालों में मिल कर भी मेरा मन शांत कहां हो पाता है,
शिकायतें ले कर बैठती हूं हर बार कहने को, 
पर तेरी प्यारी हंसी सुनूं तो मन तुझमें ही खो जाता है,
नज़रों से नज़रों का मिलना एक दिन तो तय है,
नज़रें मिलाए बिना भी,
तेरा ख़्यालों में छूना मुझे डूबो जाता है.!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes

#Nojoto

15 Love

Love Quotes in Hindi 🥰❣️🍀 *प्रेम गंगा*🍀❣️🥰 प्रेम वह पुंजस्थली है, जहां से सौहार्द की अविरल धारा प्रवाहित होती है एवम् सौहार्द वह अवस्था है जहां ब्रम्हांड स्वतिरोहित हो जाते हैं 🥰 *ॐ मोक्षाअरिहंत ॐ* 🥰 ©Abhimanyu Dwivedi

#मोटिवेशनल  Love Quotes in Hindi 🥰❣️🍀 *प्रेम गंगा*🍀❣️🥰

प्रेम वह पुंजस्थली है, जहां से सौहार्द की अविरल धारा प्रवाहित होती है
एवम् सौहार्द वह अवस्था है जहां ब्रम्हांड स्वतिरोहित हो जाते हैं


🥰 *ॐ मोक्षाअरिहंत ॐ* 🥰

©Abhimanyu Dwivedi

प्रेम गंगा

11 Love

Love Quotes in Hindi प्रेम योगी हैं बहुत कम बिना इनके पड़े अकाल योग करने का नहीं दम इसलिए है जिस्म जाल । योग युग का या स्वयं का बन गया अद्भुत कमाल , योग मेरा और तुम्हारा बन रहा प्रतिपल मिशाल । प्रेम भोगी हैं बहुत सारे जो भोगें गम मलाल , जिन्हें प्रिय हैं खूबसूरत शक्ल और गुलाबी गाल । बिना प्रेम भोगे गले ना किसी की नौजवां दाल इसलिए सदियों से चलती आ रही प्रिय प्रेम चाल । इस मिलन का योग है भोग में निश्चित दलाल , योग युग का या स्वयं का बन गया अद्भुत कमाल । . ©Ajay Tanwar Mehrana

 Love Quotes in Hindi 

प्रेम योगी हैं बहुत कम 
बिना इनके पड़े अकाल
 योग करने का नहीं दम
इसलिए है जिस्म जाल ।

योग युग का या स्वयं का
बन गया अद्भुत कमाल ,
 योग मेरा और तुम्हारा 
बन रहा प्रतिपल मिशाल ।

प्रेम भोगी हैं बहुत सारे 
जो भोगें गम मलाल ,
जिन्हें प्रिय हैं खूबसूरत 
शक्ल और गुलाबी गाल ।

बिना प्रेम भोगे गले ना 
किसी की नौजवां दाल
इसलिए सदियों से चलती 
आ रही प्रिय प्रेम चाल ।

इस मिलन का योग है 
भोग में निश्चित दलाल ,
योग युग का या स्वयं का 
बन गया अद्भुत कमाल ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana

Yog Diwas poetry on love

11 Love

Love Quotes in Hindi जब जीवन रात अंधेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो जब सावन बादल छाए हों ,जब फागुन फूल खिलाए हों जब चंदा रूप लुटाता हो,जब सूरज धूप नहाता हो या शाम ने बस्ती घेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो हां दिल का दामन फैला है,क्यूं गोरी का दिल मैला है हम कब तक पीत के धोके में,तुम कब तक दूर झरोके में कब दीद से दिल को सेरी हो,इक बार कहो तुम मेरी हो क्या झगड़ा सूद ख़सारे का ,ये काज नहीं बंजारे का सब सोना रूपा ले जाए ,सब दुनिया, दुनिया ले जाए तुम एक मुझे बहुतेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो, इस धरती से उस अम्बर तक हर चंदन वंदन है जब तक जब बात हार या जीत की हो,या फिर हम तुम मे प्रीत कि हो जब संकट बादल घेरी हो, इक बार कहो तुम मेरी हो ।। "आदर्श" . . . . . ©Gautam ADARSH Mishra

#लव  Love Quotes in Hindi जब जीवन रात अंधेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो

जब सावन बादल छाए हों ,जब फागुन फूल खिलाए हों
जब चंदा रूप लुटाता हो,जब सूरज धूप नहाता हो
या शाम ने बस्ती घेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो

हां दिल का दामन फैला है,क्यूं गोरी का दिल मैला है
हम कब तक पीत के धोके में,तुम कब तक दूर झरोके में
कब दीद से दिल को सेरी हो,इक बार कहो तुम मेरी हो

क्या झगड़ा सूद ख़सारे का ,ये काज नहीं बंजारे का
सब सोना रूपा ले जाए ,सब दुनिया, दुनिया ले जाए
तुम एक मुझे बहुतेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो,

इस धरती से उस अम्बर तक हर चंदन वंदन है जब तक 
जब बात हार या जीत की हो,या फिर हम तुम मे प्रीत कि हो 
 जब संकट बादल घेरी हो, इक बार कहो तुम मेरी हो ।।
                                     "आदर्श"

.


.

.

.

.

©Gautam ADARSH Mishra

शायरी लव रोमांटिक लव शायरियां लव स्टेटस शायरी लव स्टोरी

14 Love

Love Quotes in Hindi Situations teach you a lot, but love will hold the hand that is always the first priority. ©Soni Renguntwar

#👉  Love Quotes in Hindi 

Situations teach you a lot, but love will hold the hand that is always the first priority.

©Soni Renguntwar

#🫂

15 Love

#wishes  Love Quotes in Hindi फिकर ही बता देती हे मोहब्बत अभी जिंदा हे
फासलों से कह दो इतना गुरुर ठीक नही है।

©RjSunitkumar

दिल से

153 View

Trending Topic