Love Quotes in Hindi जब जीवन रात अंधेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो
जब सावन बादल छाए हों ,जब फागुन फूल खिलाए हों
जब चंदा रूप लुटाता हो,जब सूरज धूप नहाता हो
या शाम ने बस्ती घेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो
हां दिल का दामन फैला है,क्यूं गोरी का दिल मैला है
हम कब तक पीत के धोके में,तुम कब तक दूर झरोके में
कब दीद से दिल को सेरी हो,इक बार कहो तुम मेरी हो
क्या झगड़ा सूद ख़सारे का ,ये काज नहीं बंजारे का
सब सोना रूपा ले जाए ,सब दुनिया, दुनिया ले जाए
तुम एक मुझे बहुतेरी हो ,इक बार कहो तुम मेरी हो,
इस धरती से उस अम्बर तक हर चंदन वंदन है जब तक
जब बात हार या जीत की हो,या फिर हम तुम मे प्रीत कि हो
जब संकट बादल घेरी हो, इक बार कहो तुम मेरी हो ।।
"आदर्श"
.
.
.
.
.
©Gautam ADARSH Mishra
शायरी लव रोमांटिक लव शायरियां लव स्टेटस शायरी लव स्टोरी