White इस ज़िंदगी में जीने से ज़्यादा मरने के छन आएंगे,
हसरतों के बाजार में ग़मों के दाम लगाएंगे।
हर मुस्कान के पीछे दर्द छुपा होगा,
हर खुशी के बाद अफ़सोस साथ आएंगे।
वो जो चाहतों के फूल थे, कांटे बन जाएंगे,
जिनके लिए जिया था, वो बेगाने कहलाएंगे।
रातों की तन्हाई में सवाल होंगे कई,
मगर जवाब देने वाले साए भी मिट जाएंगे।
मगर फिर भी, ये सफर रुकना नहीं चाहिए,
हर ग़म के बाद भी दिल झुकना नहीं चाहिए।
क्योंकि इन चंद लम्हों में छुपी है हकीकत,
जो मर कर भी हमें ज़िंदा कर जाएंगे।
©UNCLE彡RAVAN
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here