Boat Club
  • Latest
  • Popular
  • Video

कोई तत्व नहीं कोई महत्व नहीं में हुआ अभी परिपक्व नहीं कुछ बाधाऐं जो आनी है कुछ जानी पहचानी है कोई दोष नहीं है मुझमें फिर तो होश नहीं है मुझमें में क्या हूँ में जान रहा हूँ हा थोड़ा सा ही पर पहचान रहा हूँ ©Shrivas

#तत्व  कोई तत्व नहीं कोई महत्व नहीं 
में हुआ अभी परिपक्व नहीं 
कुछ बाधाऐं जो आनी है
 कुछ जानी पहचानी है
 कोई दोष नहीं है मुझमें
 फिर तो होश नहीं है मुझमें
 में क्या हूँ में जान रहा हूँ
 हा थोड़ा सा ही पर पहचान रहा हूँ

©Shrivas

#तत्व

19 Love

ओ ख्वाब नही था हकीकत थी, तू मेरी जो तुने औरो के संग मजाक उडाया था मेरा, चलो माफ कर दिया हमने आपको, पर जिसके साथ हो आप उसके संग खुश रेहना नही तो प्यार से भरोसा उड जायेगा लोगोका, ©Aarya Rathod

#शायरी #Sad_Status  ओ ख्वाब नही था 
         हकीकत थी, तू मेरी 
         जो तुने औरो के संग 
        मजाक उडाया था मेरा,
          चलो माफ कर दिया 
             हमने आपको,

      पर जिसके साथ हो आप 
        उसके संग खुश रेहना 
       नही तो प्यार से भरोसा 
        उड जायेगा लोगोका,

©Aarya Rathod

#Sad_Status

19 Love

पल्लव की डायरी तबियत सोहबतौ में बिगाड़ बैठे यार मन चंचलता की ओर दौड़ रहा है अपनेपन के रिश्ते हुये अब दूर इतराना अब दौलतों और दिखावे पर रह गया है टूट रहा विश्वास इस कद्र लोगो का हर कोई अपना वजूद अपने खास को विश्वास में लेकर घात विश्वासघात कर रहा है तन्हा हर कोई हो रहा है यहाँ अवसाद में दम तोड़ रहा है मैं मैं का भूत सवार है यहाँ इसलिये दूसरो की भावना को आहत कर हर कोई शहंशाह बनने की राह पकड़ रहा है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"

#कविता #boatclub  पल्लव की डायरी
तबियत सोहबतौ में बिगाड़ बैठे यार
मन चंचलता की ओर दौड़ रहा है
अपनेपन के रिश्ते हुये अब दूर
इतराना अब
 दौलतों और दिखावे पर रह गया है
टूट रहा विश्वास इस कद्र लोगो का
हर कोई अपना वजूद
अपने खास को विश्वास में लेकर
 घात विश्वासघात कर रहा है
तन्हा हर कोई हो रहा है यहाँ
अवसाद में दम तोड़ रहा है
मैं मैं का भूत सवार है यहाँ
इसलिये दूसरो की भावना को आहत कर
हर कोई शहंशाह बनने की राह पकड़ रहा है
                                                            प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"

#boatclub हर कोई शहंशाह बनने की राह पकड़ रहा है

16 Love

उद्देश्य हो तो नदियों को समुद्र से मिलाता है. निरुद्देश्य बहते-बहते जल नालों में सड़ जाता है. ©Shiv Narayan Saxena

#Motivational #boatclub  उद्देश्य हो तो 
नदियों को 
समुद्र से मिलाता है. 
निरुद्देश्य बहते-बहते 
जल 
नालों में 
सड़ जाता है.

©Shiv Narayan Saxena

#boatclub संदेश motivational thoughts in hindi

22 Love

एक दिन की बात है बड़ी अच्छी मुलाकात की बात है मिला था मैं उससे हुई थी लंबी मुलाकात हमारी जिसके बाद हुई न अगली मुलाकात हमारी अब मै और मेरी तन्हाई बैठ के रोते है दिन में तड़प तड़प के सोते है रात भर आंखें नम रहती है नींद कहां आएगी दिन में आसूं छिपाना है बिस्तर में छिप जाएगी बाहर निकला तो लोग हजार सवाल पूछेंगे न चाहते हुए भी मेरे ज़ख्म नोचेंगे भला यही है कि कुछ कर जाएं गलत न तो कुछ सही कर जाएं गैरो के लिए नहीं तो कुछ अपने लिए कर जाएं खुशकिस्मत है जो मिली है हमें यह जिंदगी तो जिए जिंदगी को जिंदगी के तरह मां बाप भाई बहने के लिए ही सही लेकिन जिंदगी में कुछ कायदे का कर के जाएं।। ©Ankit yadav

#boatclub #SAD  एक दिन की बात है 
बड़ी अच्छी मुलाकात की बात है
मिला था मैं उससे हुई थी लंबी मुलाकात हमारी
जिसके बाद हुई न अगली मुलाकात हमारी 
अब मै और मेरी तन्हाई बैठ के रोते है
दिन में तड़प तड़प के सोते है
रात भर आंखें नम रहती है नींद कहां आएगी
दिन में आसूं छिपाना है बिस्तर में छिप जाएगी
बाहर निकला तो लोग हजार सवाल पूछेंगे 
न चाहते हुए भी मेरे ज़ख्म नोचेंगे 
भला यही है कि कुछ कर जाएं
गलत न तो कुछ सही कर जाएं 
गैरो के लिए नहीं तो कुछ अपने लिए कर जाएं 
खुशकिस्मत है जो मिली है हमें यह जिंदगी 
तो जिए जिंदगी को जिंदगी के तरह 
मां बाप भाई बहने के लिए ही सही 
लेकिन जिंदगी में कुछ कायदे का कर के जाएं।।

©Ankit yadav

#boatclub

9 Love

तेरी यादों में जिंदगी, गुजार देंगे हम। तू मिलो या न मिलो, तेरी जिंदगी सवार देंगे हम।। ©MD SHAHID

#शायरी #boatclub #लव  तेरी यादों में जिंदगी,
गुजार देंगे हम।
          
              तू मिलो या न मिलो,
    तेरी जिंदगी सवार देंगे हम।।

©MD SHAHID

#boatclub #Love #लव शायरी लव

16 Love

Trending Topic