Swift Bird
  • Latest
  • Popular
  • Video

निकला था दाने की तलाश में एक  परिंदा पर कौन जानता था कि न लौट पाएगा घर को वो जिंदा पतंग का मंजा फंसा था गले में उसके आस लगाए बैठे थे बच्चे उसके कट गई ग्रीवा निकल गए उसके प्राण भूखे प्यासे रह गए वो बच्चे नादान हमारी कुछ पल की खुशियों ने कर दिया उनको अनाथ त्याग दो वो चीज जिससे छूट जाए किसी का साथ ©Ankit yadav

#swiftbird  निकला था दाने की तलाश में एक  परिंदा

पर कौन जानता था कि न लौट पाएगा घर को वो जिंदा

पतंग का मंजा फंसा था गले में उसके

आस लगाए बैठे थे बच्चे उसके

कट गई ग्रीवा निकल गए उसके प्राण

भूखे प्यासे रह गए वो बच्चे नादान

हमारी कुछ पल की खुशियों ने कर दिया उनको अनाथ

त्याग दो वो चीज जिससे छूट जाए किसी का साथ

©Ankit yadav

#swiftbird

12 Love

झूठे रिश्तों में उलझकर हम सब कुछ अपना बाँट रहे हैं। राज करने वाले, दिखावे की खातिर यहां-वहां तलवे चाट रहे हैं। हम ये कैसे आज़ाद पंछी बन गए हैं कि उड़ने में भी परेशानी है ज़माने की हवा में बहकर, अपने ही पंख काट रहे हैं।। ©Rohit Bhargava (Monty)

#swiftbird  झूठे रिश्तों में उलझकर हम सब कुछ अपना बाँट रहे हैं।
राज करने वाले, दिखावे की खातिर यहां-वहां तलवे चाट रहे हैं।
हम ये कैसे आज़ाद पंछी बन गए हैं कि उड़ने में भी परेशानी है
ज़माने की हवा में बहकर, अपने ही पंख काट रहे हैं।।

©Rohit Bhargava (Monty)

#swiftbird attitude shayari

19 Love

टूटे हुए ख्वाबों का एक परिंदा हूं मैं, उम्मीदें अभी बाकी है, इसलिए जिंदा हूं मैं ! ©Vivek Pandey

#Motivational #swiftbird  टूटे हुए ख्वाबों का एक परिंदा हूं मैं,
उम्मीदें अभी बाकी है, इसलिए जिंदा हूं मैं !

©Vivek Pandey

#swiftbird motivational thoughts in hindi on success

13 Love

जाने किस मृगतृष्णा में भटकता, इत उत चारों ओर। चेहरे पर खामोशी चाहे, मन का पंछी करे शोर।। कभी चाहिए दुनिया के, हर वैभव उल्लास। कभी चाहिए आसपास ही अपना कोई खास।। खुद की तनिक सफलता पर भी जी भरकर इतराए। दिखे गगन में और कोई तो क्यों इतना घबराए।। सोने के पिंजरे में रहकर खुश कैसे हो सकता है! मोह माया के पाश में बंध कर एकाकी हो रहता है। यह एकाकीपन ला देता है, खामोशी घनघोर। लड़ते लड़ते खामोशी से, मन का पंछी करे शोर। ©Anita Agarwal

#Man  जाने किस मृगतृष्णा में भटकता, इत उत  चारों ओर। 
चेहरे पर खामोशी चाहे, मन का पंछी करे शोर।। 

कभी चाहिए दुनिया के, हर वैभव उल्लास।
कभी चाहिए आसपास ही अपना कोई खास।। 

खुद की तनिक सफलता पर भी जी भरकर इतराए।
दिखे गगन में और कोई तो क्यों इतना घबराए।। 

सोने के पिंजरे में रहकर खुश कैसे हो सकता है! 
मोह माया के पाश में बंध कर एकाकी हो रहता है। 

यह एकाकीपन ला देता है, खामोशी घनघोर। 
लड़ते लड़ते खामोशी से, मन का पंछी करे शोर।

©Anita Agarwal

#Man ka panchi

12 Love

डटे रहना तुम राह मे, चाहे लाख मुसीबतें आएं। 🌊 तूफानों को तू बता, तेरी उड़ान कितनी ऊंची है। 🦅 ©P.Kumar

#Success #Quotes #udaan  डटे रहना तुम राह मे, चाहे लाख मुसीबतें आएं। 🌊 
तूफानों को तू बता, तेरी उड़ान कितनी ऊंची है। 🦅

©P.Kumar

#udaan #Success

15 Love

✍️आज की डायरी✍️ ✍️ये ज़माना...✍️ झुकने वाले को और झुकाता है ये ज़माना । दुःखी दिल को और दुखाता है ये ज़माना ।। कोशिश कितनी भी हो जख़्मों को भरने की । जख़्मों को और हरा कर जाता है ये ज़माना।। चाहकर भी उदासी से निकलना आसान नहीं । हंसी चेहरे को मायूस कर जाता है ये ज़माना ।। कुछ कहना भी चाहो तो ख़ामोश कर देता है । परम्पराओं की डोर में बांध जाता है ये ज़माना ।। चाहत सबकी होती है मुस्कुरा के जिए जाने की । फिर भी महफ़िल में उदास कर जाता है ये ज़माना ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#कविता #swiftbird  ✍️आज की डायरी✍️

     ✍️ये ज़माना...✍️

झुकने वाले को और झुकाता है ये ज़माना । 
 दुःखी दिल को और दुखाता है ये ज़माना ।। 

कोशिश कितनी भी हो जख़्मों को भरने की ।
जख़्मों को और हरा कर जाता है ये ज़माना।।

चाहकर भी उदासी से निकलना आसान नहीं ।
हंसी चेहरे को मायूस कर जाता है ये ज़माना ।।

कुछ कहना भी चाहो तो ख़ामोश कर देता है ।
परम्पराओं की डोर में बांध जाता है ये ज़माना ।।

चाहत सबकी होती है मुस्कुरा के जिए जाने की । 
फिर भी महफ़िल में उदास कर जाता है ये ज़माना ।।

        ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#swiftbird

12 Love

Trending Topic