Wo Shaam
  • Latest
  • Popular
  • Video

हौसला बुलंद रखना है तमाशाइयों का लुटा देने हैं सारे सिक्के अपनी जेब से ©sujeet dwivedi(logic)

#woshaam #Quotes  हौसला बुलंद रखना है तमाशाइयों का
लुटा देने हैं सारे सिक्के अपनी जेब से

©sujeet dwivedi(logic)

#woshaam

15 Love

#हास्य_रस  चिंटू: स्कूल में परीक्षा के समय इतिहास पेपर
 में जो सवाल नहीं आता था मैं उसको खाली
 छोड़ देता था लेकिन गलत लिखकर कभी
 इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करता था...
-वेद प्रकाश

©VED PRAKASH 73
#Motivation #vichar4you #ekvichar #woshaam #Quotes #Quote  ☝️एक विचार ✍️
एक कोशिश तो एक दिन, कामयाबी के रास्ते खोलेगी...
बस इतना करना कि ,कोशिशों का दौर रुकने मत देना...

©MUKESH KUMAR

एक विचार #ekvichar #vichar4you #Quote #Motivation #Thoughts #woshaam

144 View

#ज़िन्दगी    मन में विचार लिये विचार बेचने जाता था,
वो छोटा बच्चा था जब अखबार बेचने जाता था !
कभी धुंध कभी बारिश, कभी हवाएं रोकती थी उसे,
वो पापी पेट था हर बार बेचने जाता था !!
✍️ जतिंदर जीत

©jeet musical world

newspaper#woshaam

198 View

#berangjivan #woshaam   बेरंग जीवन को अपने हुनर से,
रंगीन तस्वीर में कुछ यूँ ढाला..!

गिरते हौंसले को तुमने,
अपनी सूझबझ से बख़ूबी सँभाला..!

इस ख़ुशी के लिए मेरी हँसी के लिए,
ढूँढी तुमने प्रेरणास्रोत माला..!

हार कर मार देना न ख़्वाहिशों को अपनी,
आज तमस है तो कल होगा उजाला..!

एहसास कराया अथाह शक्ति के सागर का,
मन में जगाई है उत्साह की ज्वाला..!

सामर्थ युक्त हुआ तुमसे मिलकर मैं,
मुक्ति का मार्ग यूँ मुश्किलों से निकाला..!

आस्था में रास्ता निकल जाता है तरक्की का,
कृपा करेंगे सदा दीन दयाला..!

©SHIVA KANT(Shayar)

शीर्षक - हम वह मिले तो हाथ मिलाया --------------------------------------------------------------- हम वह मिले तो हाथ मिलाया बढ़ने को आगे हाथ हिलाया।। बात हुई पलभर के लिए। हाय ! यह भी कोई मिलना हुआ।। हम वह मिले तो-------------------।। इस इंसान को क्या हो गया है। रोग इसे ऐसा क्या हो गया है।। दौड़ रहा है सुख पाने को। दौलत का भूत यह हो गया है।। रुकता नहीं करने को विश्राम। हाय ! यह भी कोई जीना हुआ।। हम वह मिले तो-----------------।। बेच दिया इसने ईमान अपना। मार दिया इसने इंसान अपना।। छोड़ दिया है करना शर्म भी। भूल गया यह भगवान अपना।। लूट रहा है मुफ़लिसों को। हाय ! यह भी कोई इंसान हुआ।। हम वह मिले तो-----------------।। हमसे मिलन भूल गया वह कल का। हमसे वादा भूल गया वह कल का।। झूठा है उसका प्यार और रिश्ता। हमसे प्यार भूल गया वह कल का।। उसके लिए अजनबी है अब हम। हाय ! यह भी कोई साथी हुआ।। हम वह मिले तो------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma

#शायरी #गीत  शीर्षक - हम वह मिले तो हाथ मिलाया
---------------------------------------------------------------
हम वह मिले तो हाथ मिलाया
 बढ़ने को आगे हाथ हिलाया।।
बात हुई पलभर के लिए।
हाय ! यह भी कोई मिलना हुआ।।
हम वह मिले तो-------------------।।

इस इंसान को क्या हो गया है।
रोग इसे ऐसा क्या हो गया है।।
दौड़ रहा है सुख पाने को।
दौलत का भूत यह हो गया है।।
रुकता नहीं करने को विश्राम।
हाय ! यह भी कोई जीना हुआ।।
हम वह मिले तो-----------------।।

बेच दिया इसने ईमान अपना।
मार दिया इसने इंसान अपना।।
छोड़ दिया है करना शर्म भी।
भूल गया यह भगवान अपना।।
लूट रहा है मुफ़लिसों को।
हाय ! यह भी कोई इंसान हुआ।।
हम वह मिले तो-----------------।।

हमसे मिलन भूल गया वह कल का।
हमसे वादा भूल गया वह कल का।।
झूठा है उसका प्यार और रिश्ता।
हमसे प्यार भूल गया वह कल का।।
उसके लिए अजनबी है अब हम।
हाय ! यह भी कोई साथी हुआ।।
हम वह मिले तो------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma

#गीत

10 Love

Trending Topic