UskeSaath
  • Latest
  • Popular
  • Video

अच्छे लोगों की संगत में रहो क्योंकि सुनार का कचरा भी बादाम से महंगा होता है ©Nine Geero 000000000

#मोटिवेशनल #UskeSaath  अच्छे लोगों की संगत में रहो क्योंकि सुनार का कचरा भी बादाम से महंगा होता है

©Nine Geero 000000000

#UskeSaath

20 Love

#Motivational #experience #UskeSaath #romance #gazal #Poet  1222   1222   122
कहाँ बच पाई है  अब ये वफ़ा भी
शिकायत  कर  रहे  है  बेवफा भी

छलकते अश्क भी अब कह रहे है
न  हमको  रास आई  वो दुआ भी

चिरागो   से जला  ना आशियाँ ये
बनी  दुश्मन  मेरी अब ये हवा भी

कदम   तेरे  चूमेंगी  खुशियाँ  सब
चलेगी   साथ   तेरे  ये  दुआ  भी

न  भूलेंगे  कभी  ज़ुल्मो सितम ये
रहेगी  याद  हमको  ये  सजा  भी

नमी पलकों पे जो दिखने लगी है
लिया  इल्जाम सर पर बेवफा भी

लगी  है बुनने रिश्ते ज़िन्दगी अब
किसी को छू सकी ना बद्दुआ भी

देखा  जो  तुम्हे  लत तेरी लगी है
ले  डूबी   है  हमें  तेरी  अदा  भी
      ( लक्ष्मण दावानी )
29/11/2016

©laxman dawani

#UskeSaath #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

126 View

संगत ऐसी रखिए संगत ऐसी रखिए, जो राह दिखाए सच्ची, अंधेरों में भी रोशनी, जो दिल में जलाए कच्ची। जहां गिरें तो थाम ले, न किसी को छोड़े अकेला, जो बुरे वक्त में भी बने, जीवन का सच्चा मेला। संगत ऐसी रखिए, जो सपनों को दे परवाज़, जो बताए गिरना भी है, मंजिल का पहला रिवाज़। बुरे दिनों में भी जो कहे, "तू हार नहीं सकता", जो साथ निभाए हर हाल में, चाहे तू कितना भी थकता। संगत ऐसी रखिए, जो ग़लत को सही दिखाए नहीं, जो सच्चाई की राह पर, कभी भी डगमगाए नहीं। जो प्रेम, विश्वास और सत्य का हो बंधन अटूट, जो बुराई में भी ढूंढ ले, अच्छाई का कोई सुबूत। संगत ऐसी रखिए, जो चरित्र को दे नया आकार, जो बनाए जीवन को सुंदर, और दिल को दे आधार। संगत का असर गहरा है, सोच-समझ कर निभाना, संगत वही सच्ची है, जो खुद को इंसान बनाए ठिकाना। ©Writer Mamta Ambedkar

#कविता #UskeSaath  संगत ऐसी रखिए

संगत ऐसी रखिए, जो राह दिखाए सच्ची,
अंधेरों में भी रोशनी, जो दिल में जलाए कच्ची।
जहां गिरें तो थाम ले, न किसी को छोड़े अकेला,
जो बुरे वक्त में भी बने, जीवन का सच्चा मेला।

संगत ऐसी रखिए, जो सपनों को दे परवाज़,
जो बताए गिरना भी है, मंजिल का पहला रिवाज़।
बुरे दिनों में भी जो कहे, "तू हार नहीं सकता",
जो साथ निभाए हर हाल में, चाहे तू कितना भी थकता।

संगत ऐसी रखिए, जो ग़लत को सही दिखाए नहीं,
जो सच्चाई की राह पर, कभी भी डगमगाए नहीं।
जो प्रेम, विश्वास और सत्य का हो बंधन अटूट,
जो बुराई में भी ढूंढ ले, अच्छाई का कोई सुबूत।





संगत ऐसी रखिए, जो चरित्र को दे नया आकार,
जो बनाए जीवन को सुंदर, और दिल को दे आधार।
संगत का असर गहरा है, सोच-समझ कर निभाना,
संगत वही सच्ची है, जो खुद को इंसान बनाए ठिकाना।

©Writer Mamta Ambedkar

#UskeSaath

13 Love

#Motivational #experience #UskeSaath #romance #gazal #Poet  2122   1212   22
दर्दे  दिल  बेहिसाब  मत देना
बेवफा  का  ख़िताब मत देना

मांगे  कोई   सबूत  गर तुम से 
बोल संगदिल जवाब मत देना

प्यासे है एक अरसे से हम भी
तुम पिला जामे आब मत देना

आ दिखाऊँ में ज़ख्म दिलके ये
देख कर तुम  हिसाब मत देना

कहदे जो कोई शिक्वे है हमसे
ला  इलाजे  जवाब  मत  देना

प्यार झूठा  हो गर तिरे दिल में
अपने  हाथों  गुलाब मत देना
      ( लक्ष्मण दावानी )
18/11/2016

©laxman dawani

#UskeSaath #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

126 View

#मोटिवेशनल #UskeSaath  उसकी दी हुई जिंदगी है,
जैसा वो चलाए,
चलना पड़ता है।
और उसकी नजर, 
तुम पर सीधी हो तो, 
हर मुश्किल को, 
अपना रुख, 
बदलना पड़ता है।

©Neema Pawal

#UskeSaath

135 View

हमने इशारा दिया था मोहब्बत करने के लिए, उसने मोहब्बत करके होश ही छीन लिया..! ©Himanshu Prajapati

#शायरी #hpstrange #UskeSaath #36gyan  हमने इशारा दिया था मोहब्बत करने के लिए,
 उसने मोहब्बत करके होश ही छीन लिया..!

©Himanshu Prajapati

#UskeSaath हमने इशारा दिया था मोहब्बत करने के लिए, उसने मोहब्बत करके होश ही छीन लिया..! #36gyan #hpstrange

13 Love

Trending Topic