Neema Pawal

Neema Pawal

YouTube Channel Neema Ki Kalam Se Instagram Handle: @poetess.neema.20

https://www.instagram.com/poetess.neema.20?igsh=OHQ0MHcxMDc1b2ow

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Bhakti  अब जो पकड़ा हाथ मेरा, 
हे शिव छोड़ना नहीं। 
मैं नादान बालक, 
तेरा ही सहारा, 
हे प्रभु, 
विश्वास मेरा तोड़ना नहीं।

©Neema Pawal

हे शिव।।

135 View

#कोट्स  कभी-कभी,
बेज़ुबान रिश्ते,
जिंदगी के सन्नाटे को, 
बोलना सिखा देते हैं।

©Neema Pawal

कभी-कभी, बेज़ुबान रिश्ते, जिंदगी के सन्नाटे को, बोलना सिखा देते हैं। ©Neema Pawal

90 View

#भक्ति  शिव तू लक्ष्य भी,
तू ही मेरा मार्ग भी,
मैं भीड़ में हूं,
या अकेले में,
 चाहूं सिर्फ,
 तेरा साथ ही।

©Neema Pawal

शिव तू लक्ष्य भी, तू ही मेरा मार्ग भी, मैं भीड़ में हूं, या अकेले में, चाहूं सिर्फ, तेरा साथ ही। ©Neema Pawal

108 View

#विचार  White आज नई पीढ़ी पर,
अश्लीलता इतनी हावी है, 
कि वह संस्कारों को, 
परे कर चुके हैं।
क्या आवाज़ दें इन्हें,
उनके शायद, 
ज़मीर भी मर चुके हैं।

©Neema Pawal

White आज नई पीढ़ी पर, अश्लीलता इतनी हावी है, कि वह संस्कारों को, परे कर चुके हैं। क्या आवाज़ दें इन्हें, उनके शायद, ज़मीर भी मर चुके हैं। ©Neema Pawal

99 View

#कविता  मां को भी तो चाहिए, 
पूरा ब्रह्मांड नहीं 
थोड़ा सा प्यार तो चाहिए, 
एक-एक का ख्याल,
 रखने वाली  को,
चंद पलों के,
अपनेपन का एहसास तो चाहिए।

©Neema Pawal

मां

117 View

#विचार #rayofhope  मायके और ससुराल की चौखट,
में सबसे बड़ा फर्क यही है की
मायके की चौखट दुख को 
तुम तक आने नहीं देती। 
और ससुराल की चौखट, 
में तुम्हारा बड़े से बड़ा दुख भी, 
किसी को नजर नहीं आता।

©Neema Pawal

#rayofhope

72 View

Trending Topic