Khaamosh Awaaz
  • Latest
  • Popular
  • Video

न जाने क्यों हर रिश्ते में ख़ुद को अकेला पाया है मैंने, शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में.... तभी तो हर कोई मुझे समझ नहीं पाया है। 😔 ©आधुनिक कवयित्री

#शायरी #KhaamoshAwaaz  न जाने क्यों हर रिश्ते में ख़ुद को अकेला पाया है मैंने,
 शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में....
तभी तो हर कोई मुझे समझ नहीं पाया है।
😔

©आधुनिक कवयित्री

तेरी हूं । तेरा था । और , तेरा ही रहूंगा।। ❣️ ©writer_Suraj Pandit

#KhaamoshAwaaz #Quotes  तेरी हूं ।
तेरा था ।
और ,
तेरा ही रहूंगा।।
❣️

©writer_Suraj Pandit

#KhaamoshAwaaz हम तेरे love quotes in hindi loves quotes quotes on love quotes on life @pramodini Mohapatra गुरु देव[Alone Shayar] @Kumar Shaurya @VED PRAKASH 73 @Brajraj Singh

19 Love

#KhaamoshAwaaz #Quotes  एक हसीन ख्वाब नहीं है ये जिंदगी 
की जो चाहे वही मिले 
कि जो चाहे वही मिल जाए ये खुशनसीबी 
हर जिंदगी को कहां है मिलती
कोई मरकर भी किसी में जी रहा है 
और कोई जीते जी किसी के लिए मर रहा है
किसी को चाहा और वो किसी और को मिल जाए 
ये बदनसीबी बस इस ज़िंदगी को ही है क्यों मिलती
मोहब्बत हमसे होता नहीं कमबख्त इस दिल को हो जाता है 
बयां हमसे होता नहीं और सुरूर उन पर इस दिल को हो जाता है 
दिल से जिसे चाहो बस वो मिल जाए ऐसा फ़िर होता हैं कहा 
फ़िर वो प्यार मेरे सीने का दर्द बन जाए क्यों ऐसा कर देता है फ़ना 
एक हसीन ख्वाब नहीं ये जिंदगी 
की जो चाहे वो मिल जाए 
 ऐसे खुशनसीब इस दुनिया में होते है कहां

©sc_ki_sines

अब ये आँखें उनके आने की बाट नहीं जोहती, क्युंकि... अब इन आँखों को खुशियों का इंतजार है! ©~VanyA V@idehi ~

#शायरी #KhaamoshAwaaz  अब ये आँखें उनके आने की बाट नहीं जोहती,
क्युंकि... अब इन आँखों को खुशियों का इंतजार है!

©~VanyA V@idehi ~

भले वो मुझे दुख दे के गया फिर भी दुआ करूंगी खुदा से के वो कभी किसी दुःख का सामना ना करे ©nada.dil

#KhaamoshAwaaz #Quotes #Khuda #Yaad #Apna  भले वो मुझे दुख दे के गया 
फिर भी दुआ करूंगी खुदा 
से के वो कभी किसी दुःख का सामना ना करे

©nada.dil

#KhaamoshAwaaz #Dua #Khuda #Wo #Apna #Yaad life quotes love quotes in hindi silence quotes quotes good morning quotes

13 Love

शीर्षक- सोचा था तुम तो------------- ----------------------------------------------------------- सोचा था तुम तो मेरा साथ दोगी, निभावोगी हमसे अपनी वफ़ा तुम। मगर साथ तुमने भी छोड़ दिया, बेवफा, बेवफा, बेवफा हो तुम।। सोचा था तुम तो मेरा साथ -------------------------।। हमसे गुनाह यही हुआ कि, माना तुमको हमने अपना दिल। इसीलिए तुमसे की मोहब्बत, तुमको समझकर अपनी मंजिल।। सफर में तुमने तो छोड़ दिया अकेला, बड़े संगदिल हो तुम। (बेवफा, बेवफा, बेवफा हो तुम---------------(2) सोचा था तुम तो मेरा साथ -----------------------।। समझा था तुमको चमन हमने अपना, सींचा था अपने लहू से। तुम तो करोगी आबाद हमको, रोशन किया तुमको अपने लहू से।। करके अंधेरा मेरी जिंदगी में, कर गई किनारा मुझसे तुम। (बेवफा, बेवफा, बेवफा हो तुम--------------(2) सोचा था तुम तो मेरा साथ --------------------------।। कोई पसंद तुमको आ गया है, महलों में होगी दुनिया उसकी। तुम्हें भी जरूरत है शौहरत की, बेहिसाब होगी दौलत उसकी।। समझकर खिलौना इस मेरे दिल को, फैंक गई मिट्टी में तुम। (बेवफा, बेवफा, बेवफा हो तुम-----------------(2) सोचा था तुम तो मेरा साथ ----------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma

#लव  शीर्षक- सोचा था तुम तो-------------
-----------------------------------------------------------
सोचा था तुम तो मेरा साथ दोगी, निभावोगी हमसे अपनी वफ़ा तुम।
मगर साथ तुमने भी छोड़ दिया, बेवफा, बेवफा, बेवफा हो तुम।।
सोचा था तुम तो मेरा साथ -------------------------।।

हमसे गुनाह यही हुआ कि, माना तुमको हमने अपना दिल।
इसीलिए तुमसे की मोहब्बत, तुमको समझकर अपनी मंजिल।।
सफर में तुमने तो छोड़ दिया अकेला, बड़े संगदिल हो तुम।
(बेवफा, बेवफा, बेवफा हो तुम---------------(2)
सोचा था तुम तो मेरा साथ -----------------------।।

समझा था तुमको चमन हमने अपना, सींचा था अपने लहू से।
तुम तो करोगी आबाद हमको, रोशन किया तुमको अपने लहू से।।
करके अंधेरा मेरी जिंदगी में, कर गई किनारा मुझसे तुम।
(बेवफा, बेवफा, बेवफा हो तुम--------------(2)
सोचा था तुम तो मेरा साथ --------------------------।।

कोई पसंद तुमको आ गया है, महलों में होगी दुनिया उसकी।
तुम्हें भी जरूरत है शौहरत की, बेहिसाब होगी दौलत उसकी।।
समझकर खिलौना इस मेरे दिल को, फैंक गई मिट्टी में तुम।
(बेवफा, बेवफा, बेवफा हो तुम-----------------(2)
सोचा था तुम तो मेरा साथ ----------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma

#Poetry लव स्टोरी लव शायरियां

15 Love

Trending Topic