Guru Purnima
  • Latest
  • Popular
  • Video

आप सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई एवं एक दोहा --------------------------------------------- बिन गुरु कृपा मिटे नहीं, अंतस का अज्ञान। गुरु ही प्रभु का रूप हैं, कहते चतुर सुजान।। - हरिओम श्रीवास्तव - ©Hariom Shrivastava

#कविता #Gurupurnima  आप सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई एवं
एक दोहा
---------------------------------------------
बिन गुरु कृपा मिटे नहीं, अंतस का अज्ञान।
गुरु ही प्रभु का रूप हैं, कहते चतुर सुजान।।

- हरिओम श्रीवास्तव -

©Hariom Shrivastava

#Gurupurnima

10 Love

अज्ञान का तिमिर मिटा कर जो राह ग्यान की दिखलाता राह भटकने लगे तो जो फिर सही राह पर ले आता। जिसकी अंगुली थाम कर हम लक्ष्य पाए जीवन का। वो गुरु है वो अध्यापक है जो सार बताए जीवन का। शिक्षक, आचार्य, पथ प्रदर्शक, जो हर ठोकर से लेता संभाल। उपमा क्या दे उसको हम, वो है जग मे बेमिसाल। अलग अलग नामों की जैसे, भिन्न भिन्न है उसके रूप। कभी वो मात- पिता मे दिखता कभी होता है साथी स्वरूप। उलझन से भरी इस दुनिया मे, दिखला दे जो राह सही। चाहे जिस भी रूप मे हो, सच्चा गुरु होता है वही। 🙏🙏 ©Anita Agarwal

#Gurupurnima  अज्ञान का तिमिर मिटा कर जो राह ग्यान की दिखलाता
राह भटकने लगे तो जो फिर
सही राह पर ले आता।

जिसकी अंगुली थाम कर 
हम लक्ष्य पाए जीवन का। 
वो गुरु है वो अध्यापक है 
जो सार बताए जीवन का। 

शिक्षक, आचार्य, पथ प्रदर्शक, 
जो हर ठोकर से लेता संभाल। 
उपमा क्या दे उसको हम, 
वो है जग मे बेमिसाल। 

अलग अलग नामों की जैसे, 
भिन्न भिन्न है उसके रूप। 
कभी वो मात- पिता  मे दिखता 
कभी होता है साथी स्वरूप। 

उलझन से भरी इस दुनिया मे, 
दिखला दे जो राह सही। 
चाहे जिस भी रूप मे हो, 
सच्चा गुरु होता है वही। 🙏🙏

©Anita Agarwal

#Gurupurnima poetry in hindi

12 Love

#Gurupurnima  जो करे सो हरि करे 
अच्छे आदमी अपने कर्ममात्र से ही पहचाने जाते हैं,
क्योंकि अच्छी बातें तो बुरे लोग 
भी कर लेते हैं

©Chhavinandan Raj

#Gurupurnima 😘😘😘😘

117 View

#कोट्स #Gurupurnima  happy navratri special day thanks for sharing

©KRISHNA

#Gurupurnima

180 View

#भक्ति #Gurupurnima  एक बार किसी उपासक ने तथागत बुद्ध से प्रश्न किया
उपासक :तथागत पर्वत से कठोर क्या है?
तथागत: पर्वत से कठोर लोहा है क्योंकि लोहा के छेनी से पत्थर को  काट सकते हैं,
उपासक: तो लोहे से कठोर क्या है?
तथागत :लोहे से कठोर आग है क्योंकि आग उसे पिघला देती है,
उपासक: की लालसा बढ़ती गई और उसने पूछा कि आग से कठोर किया है?
तथागत: आज से कठोर पानी है क्योंकि धधकती हुई आग को पानी बुझा  सकती है,
उपासक: पानी से कठोर क्या है?
तथागत: पानी से कठोर हवा है क्योंकि कितना भी पानी से ढका बदल क्यों ना हो हवा उड़ा कर ले जाती है।
उपासक :तो हवा से बड़ा किया है?
तथागत: हवा से बड़ा इच्छा शक्ति दृढ़ शक्ति है जो हवा के माध्यम से मनुष्य अपने कितना भी बड़ी बाधा क्यों ना हो उसे पर कर सकती है।।।
🙏🙏🙏🙏

©akhlesh kumar

#Gurupurnima

117 View

#loveshayari #Gurupurnima  हे महाबली मेरा हौसला और विश्वास बनाए रखना
मेरे बल में वृद्धि और हर जंग में मेरा साथ देना

©Omi Thakur

#Gurupurnima

189 View

Trending Topic