Guru Purnima
  • Latest
  • Popular
  • Video

May you follow a single path rather than getting jumbled into several paths. ©Complimenting Wishes

#Gurupurnima #wishes  May you follow a single
 path rather than 
getting jumbled into several paths.

©Complimenting Wishes

#Gurupurnima

14 Love

May you have the power not to be lost in ego, anger, greed, attachment and lust, destroying your life. ©Complimenting Wishes

#gurunanakjayanti #Gurupurnima #wishes #guru  May you have the power not
 to be lost in ego, anger, greed, attachment and lust, 
destroying your life.

©Complimenting Wishes

May Guru Nanak bless you to keep god's creation forever instead of trying to change it. ©Complimenting Wishes

#gurunanakjayanti #Gurupurnima #wishes  May Guru Nanak bless you
 to keep god's creation
 forever instead of
 trying to change it.

©Complimenting Wishes

आप सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई एवं एक दोहा --------------------------------------------- बिन गुरु कृपा मिटे नहीं, अंतस का अज्ञान। गुरु ही प्रभु का रूप हैं, कहते चतुर सुजान।। - हरिओम श्रीवास्तव - ©Hariom Shrivastava

#कविता #Gurupurnima  आप सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई एवं
एक दोहा
---------------------------------------------
बिन गुरु कृपा मिटे नहीं, अंतस का अज्ञान।
गुरु ही प्रभु का रूप हैं, कहते चतुर सुजान।।

- हरिओम श्रीवास्तव -

©Hariom Shrivastava

#Gurupurnima

10 Love

अज्ञान का तिमिर मिटा कर जो राह ग्यान की दिखलाता राह भटकने लगे तो जो फिर सही राह पर ले आता। जिसकी अंगुली थाम कर हम लक्ष्य पाए जीवन का। वो गुरु है वो अध्यापक है जो सार बताए जीवन का। शिक्षक, आचार्य, पथ प्रदर्शक, जो हर ठोकर से लेता संभाल। उपमा क्या दे उसको हम, वो है जग मे बेमिसाल। अलग अलग नामों की जैसे, भिन्न भिन्न है उसके रूप। कभी वो मात- पिता मे दिखता कभी होता है साथी स्वरूप। उलझन से भरी इस दुनिया मे, दिखला दे जो राह सही। चाहे जिस भी रूप मे हो, सच्चा गुरु होता है वही। 🙏🙏 ©Anita Agarwal

#Gurupurnima  अज्ञान का तिमिर मिटा कर जो राह ग्यान की दिखलाता
राह भटकने लगे तो जो फिर
सही राह पर ले आता।

जिसकी अंगुली थाम कर 
हम लक्ष्य पाए जीवन का। 
वो गुरु है वो अध्यापक है 
जो सार बताए जीवन का। 

शिक्षक, आचार्य, पथ प्रदर्शक, 
जो हर ठोकर से लेता संभाल। 
उपमा क्या दे उसको हम, 
वो है जग मे बेमिसाल। 

अलग अलग नामों की जैसे, 
भिन्न भिन्न है उसके रूप। 
कभी वो मात- पिता  मे दिखता 
कभी होता है साथी स्वरूप। 

उलझन से भरी इस दुनिया मे, 
दिखला दे जो राह सही। 
चाहे जिस भी रूप मे हो, 
सच्चा गुरु होता है वही। 🙏🙏

©Anita Agarwal

#Gurupurnima poetry in hindi

12 Love

ज्ञान दीप जला अंधकार मे, गुरु सा दीप पाया संसार मे, जीवन उपवन बन महके, जीत भी मील जाए हार मे,, ज्ञान का दीप हुआ प्रज्ज्वलित, गुरु सा नहीं मिले कोई मीत, सही राह दिखलाये जीवन मे, गुरु की जग मे रही है यही रीत,, श्रद्धा सुमन सदा करु अर्पण, आप बने रहो सत्य के दर्पण, जीवन मे कोई गलत राह ना चुने, ऐसा हो शिष्य का गुरु पे समर्पण,, आती रहे ज्ञान की अरुणिमा, बने रहे शिष्टाचार की प्रतिमा,, गुरु और शिष्य के संगम की धारा बहाती रहे गुरु पूर्णिमा,, ✍️नितिन कुवादे . . . . ©Nitin Kuvade

#कविता #Gurupurnima  ज्ञान दीप जला अंधकार मे,
गुरु सा दीप पाया संसार मे,
जीवन  उपवन  बन  महके,
जीत भी मील जाए हार मे,,

ज्ञान का दीप हुआ प्रज्ज्वलित,
गुरु सा नहीं मिले कोई मीत,
सही राह दिखलाये जीवन मे,
गुरु की जग मे रही है यही रीत,,

श्रद्धा सुमन सदा करु अर्पण,
आप बने रहो सत्य के दर्पण,
जीवन मे कोई गलत राह ना चुने,
ऐसा हो शिष्य का गुरु पे समर्पण,,

आती रहे ज्ञान की अरुणिमा,
बने रहे शिष्टाचार की प्रतिमा,,
गुरु और शिष्य के संगम की
धारा बहाती रहे गुरु पूर्णिमा,,

✍️नितिन कुवादे              
.
.
.
.

©Nitin Kuvade

#Gurupurnima

12 Love

Trending Topic