Garajte Baadal
  • Latest
  • Popular
  • Video

ए जिंदगी तुझे कुछ गिला नहीं। पर जो कुछ तुझसे मांगा मैंने वह तो मुझे मिला नहीं। ए जिंदगी तुझे कुछ गिला नहीं। एक ख्वाहिश थी कुछ कर गुजरुण। कुछ अरमान थे दिल में मेरे। पर जीने का हक देखो तुमसे। मुझको कभी मिला नहीं। ए जिंदगी तुझे कुछ गिला नहीं। पर जो कुछ मांगा तुझे मैंने वह तो मुझे मिला नहीं। ए जिंदगी तुझे कुछ गिला नहीं। ©joshi joshi diljala

#शायरी #GarajteBaadal  ए जिंदगी तुझे कुछ गिला नहीं। 
पर जो कुछ तुझसे मांगा मैंने वह तो मुझे मिला नहीं। 
ए जिंदगी तुझे कुछ गिला नहीं। 
एक ख्वाहिश थी कुछ कर गुजरुण। 
कुछ अरमान थे दिल में मेरे। 
पर जीने का हक देखो तुमसे। 
मुझको कभी मिला नहीं। 
ए जिंदगी तुझे कुछ गिला नहीं। 
पर जो कुछ मांगा तुझे मैंने वह तो मुझे मिला नहीं। 
ए जिंदगी तुझे कुछ गिला नहीं।

©joshi joshi diljala
#विचार     जिन्दगी के तलास मे हम जाने कहा कहा भटकते है और हमे जिवन में दुःखो का सामना करना पड़ा है फिर भी ईसांन जिन्दगी से हमेशा परसान होकर मायुस रहता है ईसांन भुल जाता है कि सुख और दुःख दोनों के बीच एक आनोखी रिश्ता है फर्क इतना है कि सुख मे ईसांन सबको भुल जाता है और दुःख मे ईसांन सबको याद आता है ईसांन को जीने के लिए सब्र करनी चाहिए लालच नही सोच अच्छे रखोगे  तो जिन्दगी सकुन से जीयोगे

©RAMLALIT NIRALA

अनमोल जिवन जिना है तो सोच हमेशा सही रखना

126 View

ससुराल के आँगन में जब कदम रखा, सपनों का गजरा मैंने सिर पर सजाया। सम्मान के फूल हर पल खिलाए, पर उनके दिल तक पहुँच न पाया। मैंने हर रिवाज को अपनाया, हर रिश्ते को अपना बनाया। पर आँखों में उनकी वह बात न दिखी, जो मुझे अपनों का एहसास कराए। मैंने झुका सिर, दिल से किया सम्मान, हर फरमाइश पूरी, हर काम बेनाम। पर हर प्रयास के बाद भी यही पाया, वह मेरी भावना को कभी समझ न पाया। उनकी उम्मीदों का भार उठाया, अपना अस्तित्व कई बार मिटाया। पर जब भी खुद को उनके करीब पाया, दिल ने वही दूरी बार-बार दोहराया। शायद यह ससुराल का दस्तूर है, जहाँ रिश्तों में भावनाओं का फासला भरपूर है। मैंने तो प्यार और अपनापन दिया, पर बदले में सिर्फ खामोशी का शूर है। कहानी यही है, बस इसे समझो, अपनों के बीच भी पराया बनो। क्योंकि ससुराल में अपनापन, कभी-कभी बस एक सपना बनो। ©Writer Mamta Ambedkar

#मोटिवेशनल #GarajteBaadal  ससुराल के आँगन में जब कदम रखा,  
सपनों का गजरा मैंने सिर पर सजाया।  
सम्मान के फूल हर पल खिलाए,  
पर उनके दिल तक पहुँच न पाया।  

मैंने हर रिवाज को अपनाया,  
हर रिश्ते को अपना बनाया।  
पर आँखों में उनकी वह बात न दिखी,  
जो मुझे अपनों का एहसास कराए।  

मैंने झुका सिर, दिल से किया सम्मान,  
हर फरमाइश पूरी, हर काम बेनाम।  
पर हर प्रयास के बाद भी यही पाया,  
वह मेरी भावना को कभी समझ न पाया।  

उनकी उम्मीदों का भार उठाया,  
अपना अस्तित्व कई बार मिटाया।  
पर जब भी खुद को उनके करीब पाया,  
दिल ने वही दूरी बार-बार दोहराया।  

शायद यह ससुराल का दस्तूर है,  
जहाँ रिश्तों में भावनाओं का फासला भरपूर है।  
मैंने तो प्यार और अपनापन दिया,  
पर बदले में सिर्फ खामोशी का शूर है।  

कहानी यही है, बस इसे समझो,  
अपनों के बीच भी पराया बनो।  
क्योंकि ससुराल में अपनापन,  
कभी-कभी बस एक सपना बनो।

©Writer Mamta Ambedkar

#GarajteBaadal मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कविता इन हिंदी

11 Love

💦💧💦💧💦 किसी को समझने के लिए हमेशा भाषा की आवश्यकता नहीं होती कभी-कभी उसका व्यवहार बहुत कुछ कह देता है नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 💦💧💦💧💦 ©KRISHNA

#विचार #GarajteBaadal  💦💧💦💧💦
किसी को समझने के लिए
हमेशा भाषा की 
आवश्यकता नहीं होती
कभी-कभी उसका व्यवहार 
बहुत कुछ कह देता है
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
💦💧💦💧💦

©KRISHNA

मेरी जिंदगी से तुम क्यों खिलोने की तरह खेल रहे हो। कलेजे को मेरे फुटबॉल समझ के,तुम खेल रहे हो।। फुटबॉल के अंदर से हवा का वजन होता है जनाब। पर दिल में तुम हो,बताओ अब तुम किससे खेल रहे हो।। ©IG @kavi_neetesh

#शायरी #GarajteBaadal  मेरी जिंदगी से तुम क्यों खिलोने की तरह खेल रहे हो।
कलेजे को मेरे फुटबॉल समझ के,तुम खेल रहे हो।।
 फुटबॉल के अंदर से हवा का वजन होता है जनाब।
 पर दिल में तुम  हो,बताओ अब तुम  किससे खेल रहे हो।।

©IG @kavi_neetesh

#GarajteBaadal शायरी attitude शायरी वीडियो दोस्ती शायरी 'दर्द भरी शायरी' शायरी लव रोमांटिक

12 Love

#मोटिवेशनल #GarajteBaadal  *मिली है रूहे तो... रस्मो की बंदिशे क्या है,*


*यह जिस्म तो खाक हो जाना है फिर रंजिशे क्या है..*

©KRISHNA

#GarajteBaadal

162 View

Trending Topic