Love Birds
  • Latest
  • Popular
  • Video

एक बात कहुँ, नाराज़ तो नहीं होगे न... जब तुम को लगे कि तुम मेरे हो, देर न करना आने में.. ©Aman Majra

#ਸ਼ਾਇਰੀ #lovebirds  एक बात कहुँ,

नाराज़ तो नहीं होगे न...

जब तुम को लगे कि तुम मेरे हो,

देर न करना आने में..

©Aman Majra

#lovebirds

14 Love

गुजरा हुआ जमाना कभी नहीं आएगा, वो बाग बगीचे में खेलना, वो कागज की नाव बनाना, वो दादी की कहानी सुनकर एक नई सीख लेना, वो दुरदर्शन पर चुहे बिल्ली का कार्टून देखना, वो मिकी और मीनी की जोड़ी का आनंद उठाना, गुजरा हुआ जमाना था बहुत ही निराला, पर आज का भी जमाना कम नहीं नई टेक्नोलॉजी से जुड़ गए सभी। ©Jeetal Shah

#lovebirds  गुजरा हुआ जमाना कभी नहीं 
आएगा, वो बाग बगीचे में खेलना,
वो कागज की नाव बनाना, वो दादी 
की कहानी सुनकर एक नई सीख लेना,
वो दुरदर्शन पर चुहे बिल्ली का कार्टून देखना,
वो मिकी और मीनी की जोड़ी का आनंद उठाना,
गुजरा हुआ जमाना था बहुत ही निराला,
पर आज का भी जमाना कम नहीं नई 
टेक्नोलॉजी से जुड़ गए सभी।

©Jeetal Shah

#lovebirds

12 Love

हर किसी से एक जैसा ही रवैय्या रखते हैं कुछ लोग। जो कुछ औरों से कहते हैं, हम से भी वही सब कहते हैं कुछ लोग। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #nojotohindi #lovebirds #basyunhi  हर किसी से एक जैसा ही रवैय्या रखते हैं कुछ लोग।
जो कुछ औरों से कहते हैं, हम से भी वही सब कहते हैं कुछ लोग।


#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z

✍️आज की डायरी ✍️ ✍️ Long distance love.... ✍️ कभी न कभी याद करता तो होगा । हमें सोचकर वो मुस्कुराता तो होगा ।। बिछड़ने का गम वो बताये नहीं भी । आँखों से अश्कों को बहाता तो होगा ।। वफ़ा करने वालों की जब बात होगी । ओठों पर मेरा नाम आता तो होगा ।। मजबूरियाँ थी जो यूँ दूर हो गए हम । जमाने को ये बात समझाता तो होगा ।। लिखा था जो उसको रूबरू बिठाकर । उन गीतों को अब भी गुनगुनाता तो होगा ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#कविता #lovebirds  ✍️आज की डायरी ✍️

    ✍️ Long distance love.... ✍️

कभी न कभी याद करता तो होगा  । 
हमें सोचकर वो मुस्कुराता तो होगा  ।। 

बिछड़ने का गम वो बताये नहीं भी  । 
आँखों से अश्कों को बहाता तो होगा  ।। 

 वफ़ा करने वालों की जब बात होगी  । 
ओठों पर मेरा नाम आता तो होगा  ।। 

मजबूरियाँ थी जो यूँ दूर हो गए हम  । 
जमाने को ये बात समझाता तो होगा  ।। 

लिखा था जो उसको रूबरू बिठाकर  । 
उन गीतों को अब भी गुनगुनाता तो होगा  ।। 

              ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#lovebirds

17 Love

✍️आज की डायरी ✍️ तुम.... ✍️✍️ अच्छा ये तो बताओ कहाँ जाओगे तुम । दूर होकर ये वक़्त कैसे बिताओगे तुम ।। मिल जायेंगे बहुत जश्न मनाने के लिए तुम्हें । अपने दर्द-ए-गम को किसे सुनाओगे तुम ।। जब भी आयेगी याद पुराने लम्हों की । तन्हाईयों में कौन सा गीत गुनगुनाओगे तुम ।। जीने मरने की कसमें खा लिए थे साथ में । पराये हो गए गर तो कसम कैसे निभाओगे तुम ।। सुकूँ मिल जायेगा मिलने की घड़ी सोचकर । जो भी तारीख मुकम्मल बतलाओगे तुम ।। यादें ही बहुत है अकेले जीने के लिये "नीरज"। ये बात कब तक ख़ुद को समझाओगे तुम ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#कविता #lovebirds  ✍️आज की डायरी ✍️

             तुम.... ✍️✍️

अच्छा ये तो बताओ कहाँ जाओगे तुम । 
दूर होकर ये वक़्त कैसे बिताओगे तुम  ।। 

मिल जायेंगे बहुत जश्न मनाने के लिए तुम्हें । 
अपने दर्द-ए-गम को किसे सुनाओगे तुम ।।

जब भी आयेगी याद पुराने लम्हों की  । 
तन्हाईयों में कौन सा गीत गुनगुनाओगे तुम ।।

जीने मरने की कसमें खा लिए थे साथ में ।
पराये हो गए गर तो कसम कैसे निभाओगे तुम ।। 

सुकूँ मिल जायेगा मिलने की घड़ी सोचकर । 
जो भी तारीख मुकम्मल बतलाओगे तुम ।। 

यादें ही बहुत है अकेले जीने के लिये "नीरज"। 
ये बात कब तक ख़ुद को समझाओगे तुम ।। 

          ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#lovebirds

14 Love

इश्क में खुदगर्ज़ी नहीं  इश्क में मनमर्जी नहीं  इश्क में मजबूरी नहीं  इश्क न दौलत  इश्क न शोहरत  इश्क दो दिलों की एक कहानी है  कोई टूटा हुआ आशियाना नहीं ।। @वकील साहब ©love you zindagi

#खुदगर्ज़ी #मनमर्जी #हमदर्दी #मजबूरी #इश्क  इश्क में खुदगर्ज़ी नहीं 

इश्क में मनमर्जी नहीं 

इश्क में मजबूरी नहीं 

इश्क न दौलत  इश्क न शोहरत 

इश्क दो दिलों की एक कहानी है 

कोई टूटा हुआ आशियाना नहीं ।।
           
           @वकील साहब

©love you zindagi
Trending Topic