इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Ros
  • Latest
  • Popular
  • Video

उसके बालों पर जब गुलाब सजे, जैसे अंधियारे में चाँद जले। हल्की बयार में लहराते घुंघराले, जैसे सागर में उठते हों मतवाले। गुलाबी रंग ने छेड़ा जब गगन, उसकी मुस्कान ने छू लिया मन। हर लट में जैसे सजी हो कहानी, जादू सा बिखेरती उसकी जवानी। महकती खुशबू, वो गुलाब की बात, उसके बालों में छुपा स्वर्ग का ख्याल। हर नजर ठहर जाए, हर दिल मचल जाए, उसके रूप का जादू हर जगह छा जाए। उसके बालों पर जब गुलाब झूमे, हर मोड़ पर ख्वाब मेरे बस घूमें। जैसे वसंत का जादू हो हर ओर, उसकी सुंदरता से भर जाए सारा कोर। ©Bijendra Singh Pal

#शायरी  उसके बालों पर जब गुलाब सजे,
जैसे अंधियारे में चाँद जले।
हल्की बयार में लहराते घुंघराले,
जैसे सागर में उठते हों मतवाले।

गुलाबी रंग ने छेड़ा जब गगन,
उसकी मुस्कान ने छू लिया मन।
हर लट में जैसे सजी हो कहानी,
जादू सा बिखेरती उसकी जवानी।

महकती खुशबू, वो गुलाब की बात,
उसके बालों में छुपा स्वर्ग का ख्याल।
हर नजर ठहर जाए, हर दिल मचल जाए,
उसके रूप का जादू हर जगह छा जाए।

उसके बालों पर जब गुलाब झूमे,
हर मोड़ पर ख्वाब मेरे बस घूमें।
जैसे वसंत का जादू हो हर ओर,
उसकी सुंदरता से भर जाए सारा कोर।

©Bijendra Singh Pal

@Aj stories @Priya @Mahesh Rathod. सुरेश अनजान @@RKSanjeevSuman

14 Love

Koi humdum na raha.. koi sahara naa raha.. hum kisi ke naa rahe.. koi hamara na hua.. ©Deepak Sain

#शायरी  Koi humdum na raha.. koi sahara naa raha.. hum kisi ke naa rahe.. koi hamara na hua..

©Deepak Sain

खूबसूरत दो लाइन शायरी शेरो शायरी लव शायरी शायरी लव रोमांटिक शायरी हिंदी में

17 Love

तुम खिली धूप सी उजली रेत सी तितली के पंख सी समुन्द्र का शंख सी नए नए रंग सी सितार के तरंग सी तुम शाम सी तुम जाम सी तुम आम सी तुम ही तुम हो.............मेरे नाम सी! तुम "गुलाब" सी कांटों में उलझी अज़ाब सी तुम एक ख्वाब सी! ©श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर

#शायरी #hindiwriters #hindiquotes #khubsurat #love4life  तुम खिली धूप सी उजली रेत सी
तितली के पंख सी समुन्द्र का शंख सी
नए नए रंग सी सितार के तरंग सी
तुम शाम सी तुम जाम सी तुम आम सी
तुम ही तुम हो.............मेरे नाम सी!
तुम "गुलाब" सी कांटों में उलझी अज़ाब सी 
तुम एक ख्वाब सी!

©श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर

उसके बालों पर गुलाब लगाना, मतलब जो कभी मुकम्मल नही होगा, हर बार वही इक ख्वाब सजाना। rudra ©Rudra Pratap Singh

#SAD  उसके बालों पर गुलाब लगाना, 
मतलब जो कभी मुकम्मल नही होगा, 
हर बार वही इक ख्वाब सजाना। 
                                            rudra

©Rudra Pratap Singh

उसके बालों पर गुलाब लगाना, मतलब जो कभी मुकम्मल नही होगा, हर बार वही इक ख्वाब सजाना। rudra ©Rudra Pratap Singh

10 Love

#शायरी  सजा था और पहली बार यह दिल किसी के लिए धड़का था

©farheen jahan - 786

💕

198 View

#शायरी #Rose  उसके बालों का वो गुलाब

जैसे रातों में आफताब

खुशबू उसकी साँसों में है

छू पाना है बस एक ख्वाब

©Minesh chauhan

#Rose

153 View

Trending Topic