writer....nishu...

writer....nishu...

मैंने प्यार से चाहा हैं कलम ✒को तो उसने भी मोहब्बत में मुझे काग़ज दिया....... 😍

instagram.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#पन्ने  Unsplash बिखर रहे पन्ने जिन्दगी के 
कोई कहता है ,प्यार कर 
कोई कहता है, धोखा है
उलझे हुए हैं इनके बिखरे हुए जज़्बातों से 
दिल करता है, जोड़ दूँ
ज़माना कहता है, उम्मीद छोड़ दूँ
हर पन्ने पर इक नई कहानी है
कोई कहता है, भम्र है
कोई कहता है, हकीकत में जी है
अल्फ़ाज़ है मोहब्बत ए सुकून से
दिल करता है, आ फिर इन्हें अमर करूँ
ज़माना कहता है, इस सपने को तोड़ दूँ..... 
😍😍😍

©writer....nishu...

#पन्ने ज़िंदगी के @Rajat Bhardwaj @Parul rawat @shivom upadhyay @@nikhil._ vinay panwar

135 View

#lovelife  Unsplash हाथों में हाथ तेरा 
बातों में ख्याल तेरा
ख्वाब देखूँ तो चेहरा तेरा 
सुबह की धूप, रात का नूर तेरा 
हर लम्हा रहता है जो याद वो ख्याल तेरा
मेरी सांसों पर नाम तेरा
दिल तेरा, दिमाग़ तेरा 
रूह भी कहती है इसकी  मोहब्बत का 
कतरा कतरा तेरा
चाहत है जो ,वो साथ तेरा 
मेरा तो कुछ ना रहा अब 
मैं तेरा सिर्फ तेरा

©writer....nishu...

#lovelife सिर्फ तेरा 💜❤

117 View

White सुकून की तलाश कहीं और नहीं खुद में करो जल्द मिल जायेगा ©writer....Nishu...

#सुकून  White सुकून की तलाश कहीं और नहीं
खुद में करो 
जल्द मिल जायेगा

©writer....Nishu...

#सुकून की तलाश Nîkîtã Guptā @shivom upadhyay हम-सफ़र @Parul rawat @Rajat Bhardwaj

19 Love

White इतफ़ाक से ही सही ऐ खुदा ज़रा सी खुशियाँ तो लिख दे नसीब में ©writer....Nishu...

#Sad_Status  White इतफ़ाक से ही सही
ऐ खुदा
ज़रा सी खुशियाँ तो
लिख दे नसीब में

©writer....Nishu...
#तुझसे  White तुझसे मोहब्बत है
मेरे दिल को 
इसे अपनाकर तू पूरा करदे
भूल जाऊ सारे गम 
तेरे साथ मैं
इतना इस मोहब्बत को पाक करदे
मेरा खुदा तू 
मेरी जान तू 
हर रोज़ करू वो इबादत तू 
बस तेरे दिल हर वरक़ पर मेरा नाम लिख ले
तुझसे मोहब्बत है
लो कर दिया इज़हार मैंने
अब तू भी बोल दे प्यार के वो ढ़ाई अक्षर 
और इब मोहब्बत को मुकम्मल कर दे

©writer....Nishu...

#तुझसे मोहब्बत है☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺ @Sôhíñ Görwâl @Invincible loser @shiza @Monu Kumari Nîkîtã Guptā

252 View

#Sad_shayri  White हर मोड़ पर साथ छोड़ने वाले
काम के वक्त 
हाथ थामने को सोचते हैं
पार कर देते हैं हर हद को स्वार्थ की
ना जाने फिर कैसे नज़र मिलाने आते हैं
यूँ तो करते हैं बुराई पीठ पीछे
सामने आते ही क्यूँ चुप हो जाते हैं
बात करते नहीं यूँ तो सीधे मुँह 
और जब  
मतलब होता हैं जब इनको तो 
क्यूँ हाथ थामने की सोचते हैं(2)

©writer....Nishu...

#Sad_shayri हर मोड़ पर साथ छोड़ने वाले .. जब स्वार्थ हो तो..क्यूँ हाथ थामने की सोचते हैं @Sôhíñ Görwâl @Invincible loser @sivia M.k.kanaujiya Nîkîtã Guptā

216 View

Trending Topic