White हर मोड़ पर साथ छोड़ने वाले
काम के वक्त
हाथ थामने को सोचते हैं
पार कर देते हैं हर हद को स्वार्थ की
ना जाने फिर कैसे नज़र मिलाने आते हैं
यूँ तो करते हैं बुराई पीठ पीछे
सामने आते ही क्यूँ चुप हो जाते हैं
बात करते नहीं यूँ तो सीधे मुँह
और जब
मतलब होता हैं जब इनको तो
क्यूँ हाथ थामने की सोचते हैं(2)
©writer....Nishu...
#Sad_shayri हर मोड़ पर साथ छोड़ने वाले .. जब स्वार्थ हो तो..क्यूँ हाथ थामने की सोचते हैं @Sôhíñ Görwâl @Invincible loser @sivia M.k.kanaujiya Nîkîtã Guptā