इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Hau
  • Latest
  • Popular
  • Video

पर तजुर्बा लगातार कोशिश में हैं हौसला को उड़ान देने की.. ©शब्दिता

#तजुर्बा #हौसला #कोशिश #विचार  पर तजुर्बा लगातार कोशिश में हैं हौसला को उड़ान देने की..

©शब्दिता
 जिमेदारी के बोझ तले दबा आदमी घर के सभी सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए निकलता है और बहुत निराश होता है टूटता है फिर संभलता है और आगे बढ़ता है।ना जाने कौनसी ऐसी चिंगारी सी जिसके मन में भड़क उठती है जो उसे कभी थकने तक नहीं देती।वो सिर्फ और सिर्फ एक पिता ही हो सकता है।love you papa
by Rajkrishan

©Raj Krishan

#motivational quotes

144 View

 वरदान उस आसमान थी
जो अपना पास का टिकी हुई थी
पास मै ऐसा एहैसहसा थी
नजर अंदाज भी था
समझ और रिश्ता कि डोर भी था
बगीचा भी था मालि भी थी
पापा भी थी ममी भी थीं
हौसला के कंधा झुकी हुई थी
लेकिन मन कि दरवाजा जब खुल गई
तब अंजनत की खिड़की सुलझ गई।

©Niranjan Mahapatra

वरदान उस आसमान थी जो अपना पास का टिकी हुई थी पास मै ऐसा एहैसहसा थी नजर अंदाज भी था समझ और रिश्ता कि डोर भी था बगीचा भी था मालि भी थी पापा भी थी ममी भी थीं हौसला के कंधा झुकी हुई थी लेकिन मन कि दरवाजा जब खुल गई तब अंजनत की खिड़की सुलझ गई। ©Niranjan Mahapatra

43,515 View

#Motivational #treanding #latest #Live #New  रख हौंसला संभल जायेगा वक्त भी तेरा
ताज भी तेरा होगा और होगा तख्त भी तेरा
छुएगा जिसको भी हरा हो जायेगा
कभी सूखा हुआ था जो दरख़्त भी तेरा
ना बैठ यूं हारा हुआ सा तू 
ना रो यूं गम का मारा हुआ सा तू 
आज नर्म है बाज़ू तो कर मेहनत बेपनाह
कल होगा यह हाथ सख़्त भी तेरा

आकाश निर्वाण यादव

©Aakash Yadav

#Nojoto #Live #treanding #New #latest

315 View

#शायरी #truecolors  पता नही क्यो आज फिर से वो रोऐ हुऐ से थे।
पुछा मैने क्या हुआ तो कुछ ना कह कर
चुप चाप मन मे दर्द दबाऐ सोऐ हुऐ थे।
जो सबको होसला देने वाले थे
आज ना जानें कोनसे दर्द को मन मे दबाऐ 
सोऐ हुऐ थे

©jay.shri

#truecolors

144 View

#Motivational #motivate #vichar #ishant  ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना,
कभी किसी बात पर निराश मत होना
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना

©Ishant Thakur
Trending Topic