Journey Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Life_experience #Motivational #competition #Journey #Student  ये Competitive Exam वाला सफ़र भी  बड़ा अजीब सा होता है।
जहां न  चाय पीने के लिए साथ में पुराने दोस्त होते है
 और न ही साथ चलने के लिए घर वाले आ पाते है।
ये सफर एक अजीब से अकेले पन की Vibe दे जाता है,
पर शायद ये सफ़र बहुत कुछ सीखा जाता है।
तुम्हे खुद से मिला जाता है 
और तुमको  तुम्हरा ही हमराही बना जाता हैं।
ये दौर तुम्हे कुछ पल के लिए  Weak Feel कराकर  
बड़े चालाकी से Strong बनने की Tonic दे जाता है।
ये रास्ता तुमको ही तुम्हारा Best friend बना जाता है
और थोड़ा Positive Stress लेना भी बता जाता है।
दूसरो कि नज़र में तुम्हे Selfish तो बना जाता है।
पर तुमको Discipline मे रहने की लत लगा जाता है 
कम बोलने की और काम का सुनने का आदत तो लगा ही  जाता है
और Time Is Limited Resource वाला ज्ञान भी  Bonus मे दे ही जाता है ।
सच कहूं तो ये Competitive Exam  का Warm and Cool  रास्ता,
तुम्हे जीवन के Sour and Sweet पलो को Balance करना 
बड़े अच्छे से सीखा जाता है।

©Alka Jaiswal
#Life_experience #Journey  Love is the whispered secret between the lines of life's story, etching moments of warmth, understanding, and shared dreams onto the parchment of our journey.

©Ajay Awasthi

#Journey #Love #Life_experience

216 View

 कब होंगे तेरे सपने पूरे..?
जो लगते हैं तुझे अधूरे..?
रात रात तू जागता है
ये चारो तरफ से तुझको घेरे..!
कोशिश कर बुलंद रह...|
फिर हिम्मत क्यों तू हार रहा..!
ये बात समझ में आती नहीं.?
किस बात का डर स्वीकार रहा..!
तू मन ही मन में कोस रहा..!
इस बात को हर पल सोच रहा..!
कब होंगे तेरे सपने पूरे..?
जो लगते है तुझे अधूरे..?
तेरे सपनों का एक दिया
तेरे मात पिता के अंदर है..!
कहीं बुझ ना जाए वो दिया
इस सोच में तेरा जीवन है..!
उस लौ को बचाना मुश्किल है
पर नामुमकिन वो काम नहीं..!
जो मात पिता के सपने तोड़े
शायद वो इंसान नहीं..!
उनके आंसू का तिनका तिनका
तेरे अंदर ही पनप रहा..!
तू देख सही तेरी मां का चहरा
कैसे वो चहरा सिसक रहा..!
तुझे लड़ना है..!
तुझे करना है..!
तू ठान ले अब इस बात को
हां होंगे तेरे सपने पूरे..!
जो लगते थे तुझे अधूरे..!

©पूर्वार्थ

कब होंगे तेरे सपने पूरे..? जो लगते हैं तुझे अधूरे..? रात रात तू जागता है ये चारो तरफ से तुझको घेरे..! कोशिश कर बुलंद रह...| फिर हिम्मत क्यों तू हार रहा..! ये बात समझ में आती नहीं.? किस बात का डर स्वीकार रहा..! तू मन ही मन में कोस रहा..! इस बात को हर पल सोच रहा..! कब होंगे तेरे सपने पूरे..? जो लगते है तुझे अधूरे..? तेरे सपनों का एक दिया तेरे मात पिता के अंदर है..! कहीं बुझ ना जाए वो दिया इस सोच में तेरा जीवन है..! उस लौ को बचाना मुश्किल है पर नामुमकिन वो काम नहीं..! जो मात पिता के सपने तोड़े शायद वो इंसान नहीं..! उनके आंसू का तिनका तिनका तेरे अंदर ही पनप रहा..! तू देख सही तेरी मां का चहरा कैसे वो चहरा सिसक रहा..! तुझे लड़ना है..! तुझे करना है..! तू ठान ले अब इस बात को हां होंगे तेरे सपने पूरे..! जो लगते थे तुझे अधूरे..! ©पूर्वार्थ

72 View

Trending Topic