English
Its feels peacefull after converting emotions into words. Instagram Id- @salam_e_namastey
Competitive Exam वाला सफ़र ये Competitive Exam वाला सफ़र भी बड़ा अजीब सा होता है। जहां न चाय पीने के लिए साथ में पुराने दोस्त होते है और न ही साथ चलने के लिए घर वाले आ पाते है। ये सफर एक अजीब से अकेले पन की Vibe दे जाता है, पर शायद ये सफ़र बहुत कुछ सीखा जाता है। तुम्हे खुद से मिला जाता है और तुमको तुम्हरा ही हमराही बना जाता हैं। ये दौर तुम्हे कुछ पल के लिए Weak Feel कराकर बड़े चालाकी से Strong बनने की Tonic दे जाता है। ये रास्ता तुमको ही तुम्हारा Best friend बना जाता है और थोड़ा positive stress लेना भी बता जाता है। दूसरो कि नज़र में तुम्हे Selfish तो बना जाता है। पर तुमको Discipline मे रहने की लत लगा जाता है कम बोलने की और काम का सुनने का आदत तो लगा ही जाता है और Time Is Limited Resource वाला ज्ञान भी Bonus मे दे ही जाता है । सच कहूं तो ये Competitive Exam का Warm and Cool रास्ता, तुम्हे जीवन के Sour and Sweet पलो को Balance करना बड़े अच्छे से सीखा जाता है। ©Alka Jaiswal
Alka Jaiswal
13 Love
1,818 View
मैं मणिपुर हुं मैं मणिपुर हूं, जिसे भारत का गहना भी कहा जाता है और जिसे उत्सव की भूमि के नाम से भी जाना जाता है। पर अब कुछ महीनो से “मैं जल रहा हु"। अपने ही लोगों को आपस में लड़ता हुआ देख रहा हूं। हर रोज यहा लोग मारे जा रहे है , न जाने कितने घर जलाये जा रहे है। ऐसा मानो जैसे मनुष्यता यहां खत्म सी हो गई हो और हैवानियत अपनी चरम सीमा लांघ चुकी हो। घर बरबाद हो गए है , गांव के गांव तबाह हो रहे है। अपने हक़ की आड़ मे लड़ रहे लोग , इंसानियत को भूलते जा रहे है । कोई किसी का गला काट देता है तो कोइ किसी को जिंदा जला देता है। दरंदिगी की आड़ में तो औरतों को नंगा भी चला दिया जाता है। पूर्वोत्तर भारत की खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध मैं, अब “मणिपुर जल रहा है” जैसे शब्दों से जाना जाने लगा हूं। मेरी इस बुरी दशा की जिम्मेदारी कौन लेगा ? कब यहां हिंसक यातनाएं रूकेंगी और कौन हुए नुकसानों की भरपाई करेगा? मैं मणिपुर बोल रहा हूं। लोगो में सांप्रदायिक हिंसा को देखकर व्याकुल हो रहा हूं। हां, मैं जल रहा हूं! और मेरी स्थिति वापस कब सामान्य होगी, ये सवाल मै भारत सरकार से पूछ रहा हुं! ©Alka Jaiswal
17 Love
जब कुछ नहीं समझ आता न ! तब तुम हमेशा बांसुरी के साथ मुस्कुराते दिखते हो। जब कोई नही होता न! तब तुम बाहें फैलाए हमेशा मिलते हो। तुम्हारे स्मरण मात्र से ही तुम्हारे होने का अहसास होता हैं, कान्हा! परिस्थिती चाहे जो भी हो , इन लबों पर बस तुम्हारा ही नाम होता है। ।। जय श्री राधे कृष्णा।। ©Alka Jaiswal
10 Love
तुम मुरलीधर गिरधारी हो, तुम कान्हा, कृष्ण, मुरारी हो, तुम गोकुल के ग्वाले हो, तुम-ही तो हमसब के रखवाले हो। तुम सिया के राम हो, तुम ही राधा के श्याम हो। हर कड़- कड़ में तुम हो बसे, तुम ही मनुष्य और तुम ही भगवान हो। प्रेम और प्रीत की डोर तुम ही हो, गोपियों के प्यारे माखनचोर तुम ही हो, तेरी तो हर अदा ही निराली है कान्हा! माँ यशोदा के नटखट लाल और नंद के किशोर तुम ही हो। राधे-कृष्णा♥️ ©Alka Jaiswal
2 Love
A proposal to Sun Dear Sun, तुम हर रोज अपना Attitude बदलते हो, सुबह की प्यारी सी रौशनी बनकर मिलते हो, और शाम की जाम में आराम से ढलते हो। बदलो में छुपकर भी Shine करते हो, और गरमी की तेज बनकर बड़े ego से कड़कते हो, गर्मी में तुम बहुत rude लगते हो, But सर्दी में मिलो तोह Hot Dude लगते हो, चलो मान लिया की You Are Prime Source Of Energy, But still तुम मेरी तरह Single क्यों दिखते हो! ©Alka Jaiswal
8 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here