इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Lea
  • Latest
  • Popular
  • Video

लेकिन उस नियम में भी हमारे लिए कुदरत ने कुछ अच्छा ही लिख रखा हैं, जो हमे बाद में समझ आएगा की जो हुआ अच्छा हुआ और जो नही हुआ वो और भी अच्छा हुआ.. बस उस बदलाव को हमें स्वीकारना है और जब इस ईश्वर के ऊपर छोड़ देना हैं वो जो करेगा सब ठीक करेगा.।। ©Nisha Tiwari

#Quotes  लेकिन उस नियम में भी हमारे लिए
कुदरत ने कुछ अच्छा ही लिख रखा हैं,
जो हमे बाद में समझ आएगा
की जो हुआ अच्छा हुआ 
और जो नही हुआ वो और भी अच्छा हुआ..
बस उस बदलाव को हमें स्वीकारना है
और जब इस ईश्वर के ऊपर छोड़ देना हैं 
वो जो करेगा सब ठीक करेगा.।।

©Nisha Tiwari

लेकिन उस नियम में भी हमारे लिए कुदरत ने कुछ अच्छा ही लिख रखा हैं, जो हमे बाद में समझ आएगा की जो हुआ अच्छा हुआ और जो नही हुआ वो और भी अच्छा हुआ.. बस उस बदलाव को हमें स्वीकारना है और जब इस ईश्वर के ऊपर छोड़ देना हैं वो जो करेगा सब ठीक करेगा.।। ©Nisha Tiwari

15 Love

#बिछड़ना #रूलाना #कविता  यही बात समझा कर दिल को मनाया,
उसने हमको और हमने उनको रूलाया।

©Anand Prakash Nautiyal tnautiyal
#જીવન  ના પીતા હોય ચા,
એય પીવે છે દારૂ, 
જ્યારે છોડીને જાય છે કોઈ વહાલું.

©Chirag Barot

ના પીતા હોય ચા, એય પીવે છે દારૂ, જ્યારે છોડીને જાય છે કોઈ વહાલું. ©Chirag Barot

232 View

#शायरी  जूते और लोग अगर आपको 
तकलीफ दे रहे है तो 
वो आपकी नाप के नहीं है....

©Naina...

तकलीफ

271 View

#Broken #Heart #Pyar  हाँ...माना कि बिछड़ना कुदरत का नियम है...
लेकिन बिछड़ना ही था..
तो मिलाया क्यों हमें खुदा ने..
साथ लिखा ही नहीं था..
तो दिल क्यों लगाया आपसे ही..
बिछड़ना ही था तो क्यों मिलाया था हमें..
किस्मत में साथ ना था..
पर दिल टूटना लिखा था..
शायद इसलिए खुदा ने मिलाया था हमें..।

©Anjani Soch

#Broken #Pyar #Love #Heart

110 View

#शायरी #matangiupadhyay #nojotohindi #MyThoughts #my  हां सही है, इसमें उदासी कैसी,
ये जानते सब है,फिर उदासी कैसी,
तुझे बिछड़ना है, एक दिन ,हमेशा के लिए,
ये जनता है, तू फिर उदासी कैसी,,,
अपने, सपने, - सपने , अपने
ये फर्क पहचानता तो, है तू,
फिर अनजान रह ले, या जानकर सह ले,
कुछ फरिश्ते है, जिन्हे  जानता तो, है तू,
मिलना,बिछड़ना - बिछड़ना,मिलना,
ये हकीकत है, जिसे जानता तो, है तू,
हां सही है, इसमें उदासी कैसी,
ये जानते सब है,फिर उदासी कैसी।।

©Matangi upadhyay

हकीकत ए जिंदगी ☺️☺️ #my #MyThoughts #Nojoto #nojotohindi #matangiupadhyay

573 View

Trending Topic