हाँ...माना कि बिछड़ना कुदरत का नियम है...
लेकिन बिछड़ना ही था..
तो मिलाया क्यों हमें खुदा ने..
साथ लिखा ही नहीं था..
तो दिल क्यों लगाया आपसे ही..
बिछड़ना ही था तो क्यों मिलाया था हमें..
किस्मत में साथ ना था..
पर दिल टूटना लिखा था..
शायद इसलिए खुदा ने मिलाया था हमें..।
©Anjani Soch
#Broken #Pyar #Love #Heart