लेकिन उस नियम में भी हमारे लिए
कुदरत ने कुछ अच्छा ही लिख रखा हैं,
जो हमे बाद में समझ आएगा
की जो हुआ अच्छा हुआ
और जो नही हुआ वो और भी अच्छा हुआ..
बस उस बदलाव को हमें स्वीकारना है
और जब इस ईश्वर के ऊपर छोड़ देना हैं
वो जो करेगा सब ठीक करेगा.।।
©Nisha Tiwari