इस ख़्याल को शॉर्ट स्टोरी में बदलें #NoViolence क
  • Latest
  • Popular
  • Video
 और नादान दिल, उसे इश्क़ समझ बैठा

©Sujeet Sharma

#शायरी #इश्क_ऐसा_भी

257 View

#कविता  
जिस्म की हवस को मोहब्बत

का नाम दिया जा रहा है

कुछ इस तरह से पाक इश्क को

बदनाम किया जा रहा है

©Uma Dhiwar

जिस्म की हवस को मोहब्बत का नाम दिया जा रहा है कुछ इस तरह से पाक इश्क को बदनाम किया जा रहा है ©Uma Dhiwar

194 View

#शायरी #Women  जो रूह से जुड़ने की ऊंची ऊंची बातें किया करता था।
मेरी बस झलक देखने के बहाने...
 मुझे मिलने को जिद्द किया करता था।
मेरी बाते सुन ही.. आहें भरा करता था।
सोचते है क्या वो सब छलावा था,
पहली मुलाकात में कुछ ना दिखा हवस के इलावा था।
मेरे बदन को छूते उसके हाथ मेरी आत्मा को चीर रहे थे,
जड़ा चांटा जब उसके गाल पर,
उसके मगरमच्छ के आंसू कर पैदा भीड़ रहे थे।
दुनिया के सामने तुमने मुझे ही गलत ठहरा दिया,
ए हवस के पुजारी तूने ...
पाक इश्क की हस्ती को भी नीचे गिरा दिया।

©Vasudha Uttam

#Women #Nojoto

1,713 View

#सस्पेंस  वह घर से सारी मे निकले या परदा करके 
वो दरींदे चैन से  कहीं 
निकलने भी नहीं देंगे...

©Dehuti Shilu

वह घर से सारी मे निकले या परदा करके वो दरींदे चैन से कहीं निकलने भी नहीं देंगे... ©Dehuti Shilu

114 View

#कविता #हवस  देह पर मेरे उसकी नजर गढ़ी
अस्मिता पर मेरे वार किया
ताउम्र के लिए मुझे बेजार किया
घाव जिस्म के फिर भी भर जाए
रूह पर मिले जख्म ताउम्र न मिट पाए
चंद पल को हवस के लिए मुझे बर्बाद कर 
क्या खुशी तुमने पाई
दर्द तड़प पीड़ मेरी क्यों न तुम्हे नजर आई
किस खता की सजा मैने पाई
क्यों देह पर मेरी नज़रे तुमने गढ़ाई
अपनी हवस के लिए
मेरी दुनिया मेरी खुशी लुटाई
किस खता की सजा मैने पाई

©kavya soni

#हवस

191 View

#कविता  हमने तो मोहब्बत समझा था
भूल कर संस्कार, इज्जत माँ पिता का
उसे खुदा का भेजा शख्स समझा था
चेहरे पर नकाब तो अक्सर पढ लेती थी
कमबख्त उसकी आंखों में भी एक नकाब छिपा था
पढ लिया जिसे हमने मोहब्बत भरी आँखे
उन आंखों में तो हवस भरा था

©कलम की दुनिया

# मोहब्बत का भ्रम

605 View

Trending Topic