Mela
  • Latest
  • Popular
  • Video

एक गरीब बच्चों को जिद्द देखते हुए जेब टटोलने लगा... ©Deepak Kumar 'Deep'

#mela  एक  गरीब  
बच्चों  को  जिद्द  
देखते  हुए  जेब 
टटोलने  लगा...

©Deepak Kumar 'Deep'

#mela

17 Love

#कविता #nojotohindi #mela  पल्लव की डायरी
आकर्षण और सजावट के फेर में
मनचले मेले के भरम में फँस जाते है
भीड़ देखकर,सफलता के पैमाने नही कहे जाते है
जोड़ तोड़ और डर दिखाकर
भीड़ जुटा कर मेला लगा लेना
आस्था और लगाव नीतियों से नही होता है
कब बोझ बन जाये सियासत के लिये
ऐसे लोगो से,भला किसी का नही होता है
भरम पाले बैठे है विपक्ष कमजोर होगा
गंगा में जल निकाल लेने से
उसका प्रवाह और अस्तिव कम नही होता है
                                              प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"

#mela भरम पाले बैठे है विपक्ष कमजोर होगा #nojotohindi

171 View

#शायरी #mela  नींद नहीं आती रातों को,
करवटें लेता रहता हूं!
जब से मिली वो ख्वाबों में,
उन्हीं की याद में जागे रहता हूं!

©kaviraj Govind Singh Tomar

#mela

126 View

मेले की तरह देखते ही मन भटक सा जाता है दिल रुख सा जाता है , बीती बाते याद आ जाति है खुद को और रोक नही पाते है.........।। ❤️💯🙃 ©pooja salvi

#Quotes #mela  मेले की तरह देखते ही मन भटक
 सा जाता है दिल रुख सा जाता है ,

बीती बाते याद आ जाति है खुद को
और रोक नही पाते है.........।।
❤️💯🙃

©pooja salvi

#mela

10 Love

#mela  याद आता है वो बचपन
पापा के साथ मेले में जाना,
भाई का सिर पर बैठना, मेरा ऊँगली  पकडना,
हर चीज को देखते ही लेने की जिद करना,
ना मिलने पर पैर पटक कर रो देना,
वो रंग बिरंगी दुकानों की चमक से आँखो का चौधंयाना,
वो उँचे - ऊँचे झूलो की रोशनी में चीजो की जिद को भूल जाना । 
याद आता है वो बचपन  
मेले में घूमने की वो खुशी ,
 पापा का एक छोटे से खिलौने में टलकाना और
लौटते मेले से गरमागरम जलेबियों का आना
याद आते है पापा, और वो बचपन  
मेले को देखते ही l

©kavika Kashyap

#mela

72 View

#लव #mela  mera dil dharkne lage

©ramnivas jatav

#mela m

151 View

Trending Topic