अधूरे ख़्याल को शायरी या शार्ट स्टोरी में बदलें #
  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी  
क्या कहूं कुछ अपनों के रंग देखकर,
अंदर ही अंदर घुट रहा हूं मैं...
मैं अपने मन की "भावना" किससे कहूं,
या यूं कहें जीते जी मर गया हूं मैं...

©Bhavana kmishra

क्या कहूं कुछ अपनों के रंग देखकर, अंदर ही अंदर घुट रहा हूं मैं... मैं अपने मन की "भावना" किससे कहूं, या यूं कहें जीते जी मर गया हूं मैं... ©Bhavana kmishra

845 View

याद आते क्यूं हो हर पल रुलाते क्यूं हो हर पल.. जब साथ देना नही था हमेसा के लिए तो वादा क्या क्यूं था साथ रहने का जिंदगी भर के लिए लेखक _ अनूप पंडित ©Anup pandit

#शायरी #Trending #story #viral #New  याद आते क्यूं हो हर पल 
रुलाते क्यूं हो हर पल..
जब साथ देना नही था हमेसा के लिए
तो
वादा क्या क्यूं था
साथ रहने का जिंदगी भर के लिए

                                                       लेखक _ अनूप पंडित

©Anup pandit
#विचार  क्योंकि वो खुशी के लिए नहीं,
मुझ पर हँसने के लिए हँसते है।।

©dpDAMS

क्योंकि वो खुशी के लिए नहीं, मुझ पर हँसने के लिए हँसते है।। ©dpDAMS

1,036 View

#शायरी #Hasne  छलने वालों को देख सिहर गया हूं मैं
कदम तो बढ़े थे मेरे अपनेपन के लिए
देखकर उनके अजनबी बर्ताव ठहर गया हूं मैं।

©Riti sonkar

#Hasne walo ko dekh dar gaya hu mai @SIDDHARTH.SHENDE.sid @Sethi Ji Praveen Jain "पल्लव" @rasmi

537 View

 कहते हैं लोग मर गया हूं मैं
पर दोस्त सांसें अभी काफी हैं
हौंसले बुलंद हैं सामना करने को
तूफानों का सीना चीर बढ़ने को
मरी हैं तो सिर्फ उम्मीदें औरों से
और अहम अंदर का हो गया खत्म
जो कहते हैं डर गया हूं वो 
हंसने वाले लोगों पर वक्त हंस रहा
किसी बात की फिक्र नहीं मुझे
हंसने के डर के आगे बढ़ गया हूं मैं ।।

©NC

कहते हैं लोग मर गया हूं मैं पर दोस्त सांसें अभी काफी हैं हौंसले बुलंद हैं सामना करने को तूफानों का सीना चीर बढ़ने को मरी हैं तो सिर्फ उम्मीदें औरों से और अहम अंदर का हो गया खत्म जो कहते हैं डर गया हूं वो हंसने वाले लोगों पर वक्त हंस रहा किसी बात की फिक्र नहीं मुझे हंसने के डर के आगे बढ़ गया हूं मैं ।। ©NC

233 View

#viral♥️♥️♥️ #शायरी #videonojoto #viral_video #shyari  Jab muze un ke dil ka Hal pata chala 😔

©swapnil Lynn
Trending Topic