Write a poetry on the title -'Kora Kaagaz'
#Nojot
  • Latest
  • Popular
  • Video

मन मेरा कुछ शब्द तेरे प्यार के तूने मेरे मन पर लिख दिए थे हर शब्द पर प्रेम था विश्वास था कैसे फिर हम बिछड़ गए थे ©kunti sharma

#कोरा  मन मेरा कुछ शब्द तेरे प्यार के तूने मेरे मन पर लिख दिए थे हर शब्द पर प्रेम था विश्वास था कैसे फिर हम बिछड़ गए थे

©kunti sharma

#कोरा कागज

15 Love

#कोरा  था मन ये मेरा इसपे पहला नाम मैने तेरा लिखा था जो स्याही ली थी तेरा नाम लिखने को उसको सपनों का मेरे रंग दिया था पहला जो नाम मन पर लिख जाता है वो मिटाए से भी नहीं मिटता है लाख हो जाओ दूर उससे वो दिल पर उम्र भर रहता है

©kunti sharma

#कोरा कागज़

144 View

#कोरा  था मन ये मेरा इस पर मैंने तेरा नाम लिखा हर लफ्ज़ को बड़े प्यार और वफा से संवारा और इस मन को सिर्फ़ तेरे नाम किया पर शायद कुछ लफ्ज़ जो तूने बार सिखाए वो लिखना मैं भूल गई थी आज उनका मतलब समझ में आया बेवफा नाम था हां याद आया

©kunti sharma

#कोरा कागज़

171 View

कहाँ लिखूं प्रियवर नाम तुम्हारा ? तुम्ही बतला दो कहाँ लिखूं प्रियवर नाम तुम्हारा ? तुम तो छोड़ गए थे खाली पन्ना, परन्तु संसार ने लिख दिया हाल तुम्हारा उसी खाली पन्ने पर बहुत कोशिश की कि मैं लिख दूं किसी का नाम दुबारा पर संसार ने तो मुझसे पूछा सदैव हाल तुम्हारा..!! - सदैव तुम्हारा- ©Khyali Joshi

#कविता  कहाँ लिखूं प्रियवर नाम तुम्हारा ?
तुम्ही बतला दो
कहाँ लिखूं प्रियवर नाम तुम्हारा ?
तुम तो छोड़ गए थे खाली पन्ना,
परन्तु संसार ने लिख दिया हाल तुम्हारा

उसी खाली पन्ने पर बहुत कोशिश की
कि मैं लिख दूं किसी का नाम दुबारा
पर संसार ने तो मुझसे पूछा सदैव हाल तुम्हारा..!!


                                                 - सदैव तुम्हारा-

©Khyali Joshi

कहाँ लिखूं प्रियवर नाम तुम्हारा ? तुम्ही बतला दो कहाँ लिखूं प्रियवर नाम तुम्हारा ? तुम तो छोड़ गए थे खाली पन्ना, परन्तु संसार ने लिख दिया हाल तुम्हारा उसी खाली पन्ने पर बहुत कोशिश की कि मैं लिख दूं किसी का नाम दुबारा पर संसार ने तो मुझसे पूछा सदैव हाल तुम्हारा..!! - सदैव तुम्हारा- ©Khyali Joshi

15 Love

लिख दो कुछ भी यार मेरे मैं ठहरा एक कोरा कागज़। नफ़रत या फिर प्यार मेरे मैं ठहरा एक कोरा कागज़।। सौंप दिया है मैने सब कुछ तेरे हाथों में हमदम, जीत हो या फिर हार मेरे मैं ठहरा एक कोरा कागज़।। दिल तेरा ये धड़कन तेरी मेरी हर एक सांस भी तेरी, करलो न स्वीकार मेरे मैं ठहरा एक कोरा कागज़।। जिसके भी हिस्से में तू हो खुशियों का अंबार लगे, तू जीवन आधार मेरे मैं ठहरा एक कोरा कागज़।। कोई फिकर नहीं है मुझको जब तू मेरे साथ खड़ा, तुझसे हैं संसार मेरे मैं ठहरा एक कोरा कागज़।। ©Chanchal Hriday Pathak

#कोराकाग़ज़ #शायरी  लिख दो कुछ भी यार मेरे मैं ठहरा एक कोरा कागज़।
नफ़रत या फिर प्यार मेरे मैं ठहरा एक कोरा कागज़।।

सौंप  दिया  है  मैने  सब  कुछ  तेरे  हाथों  में  हमदम,
जीत हो या फिर  हार मेरे मैं  ठहरा एक कोरा कागज़।।

दिल तेरा ये  धड़कन तेरी  मेरी हर एक सांस  भी तेरी,
करलो न स्वीकार  मेरे  मैं  ठहरा एक  कोरा  कागज़।।

जिसके भी हिस्से में  तू  हो  खुशियों का  अंबार  लगे,
तू जीवन  आधार   मेरे  मैं  ठहरा  एक  कोरा कागज़।।

कोई फिकर  नहीं  है मुझको  जब तू  मेरे  साथ  खड़ा,
तुझसे  हैं  संसार  मेरे  मैं  ठहरा  एक  कोरा  कागज़।।

©Chanchal Hriday Pathak

पेंसिल की अनेकों गलतियां माफ है, मगर पेन पर जिम्मेदारियां बहुत है? ©Pawan Singh

#समाज  पेंसिल की अनेकों गलतियां माफ है,
मगर पेन पर जिम्मेदारियां बहुत है?

©Pawan Singh

पेंसिल की अनेकों गलतियां माफ है, मगर पेन पर जिम्मेदारियां बहुत है? ©Pawan Singh

12 Love

Trending Topic