Hriday_Creates

Hriday_Creates

आप सभी लोग मेरे पोस्ट को लाइक करें और फॉलो करें।धन्यवाद

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White हक़ीक़त तुम्हारी उजाले लिखेंगे। हैं कितने चेहरे ये काले लिखेंगे।। है भूख कितनी बच्चे को देखो, रोटी के एक एक निवाले लिखेंगे।। बड़े शख़्स जिनको कहती है दुनियां, गले में पड़े उनके माले लिखेंगे।। मुझे झूठ से सख्त परहेज़ है जी, लिखेंगे जो सच के हवाले लिखेंगे।। संघर्ष की आग पर कितना दौड़े, पड़े उनके पांव के छाले लिखेंगे।। है जिनके सर छांव माता पिता का, "चंचल" उन्हें क़िस्मत वाले लिखेंगे।। ©Hriday_Creates

#शायरी #sad_shayari  White हक़ीक़त   तुम्हारी  उजाले लिखेंगे।
हैं कितने  चेहरे  ये  काले  लिखेंगे।।

है  भूख  कितनी   बच्चे  को  देखो,
रोटी के एक  एक  निवाले लिखेंगे।।

बड़े शख़्स जिनको कहती है दुनियां,
गले  में  पड़े  उनके  माले  लिखेंगे।।

मुझे  झूठ  से  सख्त  परहेज़  है जी,
लिखेंगे जो सच के हवाले लिखेंगे।।

संघर्ष  की  आग  पर  कितना दौड़े,
पड़े  उनके  पांव  के छाले लिखेंगे।।

है जिनके सर छांव माता पिता का,
"चंचल" उन्हें क़िस्मत वाले लिखेंगे।।

©Hriday_Creates

#sad_shayari शायरी हिंदी शेरो शायरी शायरी हिंदी में

13 Love

#शायरी #sad_shayari  White ज़माने के असर से हम।
हुए हैं यूं  पत्थर से हम।।

जुड़े न फिर  कभी यारा,
कि टूटे इस क़दर से हम।।

हमें   मारा   जफाओं  ने,
मरे थे कब ज़हर से हम।।

फिसलना था  तो फिसले,
वफाओं की डगर से हम।।

गिरे ऐसे कठिन उठना हुआ,
गिरे सबकी नज़र से हम।।

©Hriday_Creates

#sad_shayari शायरी दर्द गम भरी शायरी हिंदी शायरी शायरी हिंदी 'दर्द भरी शायरी'

189 View

#शायरी #goodnightimages  White क़दम  हर क़दम  दूर  जाने लगे हैं।
अज़ब सा ये रिश्ता निभाने लगे हैं।।

कहते थे  जिनके  हैं ख़ास  हम  ही,
उन्हें आज  हम  ही  बेगाने  लगे हैं।।

मसरूफियत  का  बना कर  बहाना,
मुझसे  ही खुद को छिपाने  लगे हैं।।

कटती  हैं  रातें  मेरी  जाग  कर  ही,
औरदिन भीये तन्हा से जाने लगे हैं।।

बिखर सा गया मैं मोहब्बत में उनकी,
वही  दिल किसी का लुभाने लगे हैं।।

हुआ सामना तो कहा कुछ न मुझसे,
निगाहें   मुझी   से   चुराने   लगे  हैं।।

अब दिल में  कोई  समाए  न  शायद,
हृदय" को  वो  यूं  आजमाने लगे हैं।।

©Hriday_Creates
#लव_फीलिंग #लवआजकल #कविता #लव❤ #लव  White ले लो तलाशी कभी इस ज़िगर में।
बस  तुम ही  हो मेरे हरेक पहर में।।

तुम  साथ  मेरे जहां  भी  मैं  जाऊं,
तन्हा  कहां  हूं  मैं  इस  सफ़र  में।।

मदहोश कर देते हो मुझको हमदम,
अज़ब सा नशा है तुम्हारी नज़र में।।

बहुत खूबसूरत  सा लगता है मंज़र,
हो चलते मेरे साथ  हरेक  डगर में।।

धड़कता है दिल मेरा तुमसे ही यारा,
चलती  हैं  सांसे  तुम्हारी  महर  में।।

©Hriday_Creates
#वो_और_मैं #शायरी  White दिल को  बहुत  मेरे भाने लगा है।
सपनों में अब कोई आने लगा है।।

बरसों पड़ी बंद उन खिड़कियों से,
चुपके से  दिल में  समाने लगा है।।

यूं दूर होकर भी अपना सा लगता,
ऐसा  वो  रिश्ता  निभाने  लगा है।।

हरपल ख्यालों में उसका ही पहरा,
मुझको  दीवाना  बनाने  लगा  है।।

जिधर भी मैं देखूं है सूरत उसी की,
 इस तरह मुझको  सताने लगा है।।

©Hriday_Creates
#शायरी #bike_wale  White ये हसीं मस्त फिज़ाओं ने मुझे खींच लिया।
तेरी ये  शोख अदाओं  ने मुझे खींच लिया।।

एक मुसाफ़िर था  ना जाने कब कहां जाता,
पर  तेरे इश्क़  की राहों ने मुझे खींच लिया।।

अब तलक  ऐसे कभी भी नहीं बरसे हमदम,
छाई  ये  काली घटाओं ने मुझे खींच लिया।।

उनके महफ़िल सेमैं जैसेही हुआ था रुखसत,
मखमली  नर्म  सी बाहों ने मुझे खींच लिया।।

तेरे  पांव   के  पाजेब  की  वो  मस्त  खनक,
तेरे  मेहंदी वाले  हाथों  ने  मुझे खींच लिया।।

©Hriday_Creates

#bike_wale

126 View

Trending Topic