कल का बोझ आज क्यों उठाना.... #Kal
#NojotoWritingP
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Emotions #artistan #Feeling  कहना तो आसान है बहुत
पर मुश्किल है भुलाना
अरे भाई कल का बोझ
 आज क्यों उठाना........ 
सच यह है कि बीता हुआ कल 
 हमें शांति से जीने नहीं देता
 और आने वाला चैन से सोने 
😔😔

©Shweta Dayal Srivastava
#शायरी #Nojoto2liner #nojotohindi #fealings #thought #shayri  कल का बोझ आज क्यों उठाना
 बीते हुए पलो को को भुलाना चाह्ते है तो जख्म फिर से भर आते है 
कल का बोझ आज क्यों उठाना

©Nikita Garg

कल का बोझ आज क्यों उठाना #shayri #thought #fealings #nojotohindi #Nojoto2liner @R Ojha @Raj Yaduvanshi @ARTIST / VIPIN_MISHRA_FANS udass Afzal Khan @pinky masrani

381 View

#समाज #nojotohindi #Zindagi #writer #story #Kal  तू तो बड़ा होके डॉक्टर ही बनेगा , एक ५ महीने के बच्चे को ये कहा जाता है जिसे अभी तक पलक झपकाने और रोने के अलावा बात करने का कोई ज़रिया तक नहीं पता ये तो कुछ भी नही जब वो विद्यालय जाने लगता है तब से लेकर जब तक वो पढ़ाई पूरी भी नही करता तब तक भी रोज़ पिताजी को उसे आने वाले कल में डॉक्टर तो माताजी को पुलिस के रूप में देखना है जिन लोगो ने बचपन में उसे बच्चा तक रहने नहीं दिया उससे उसकी किशोरावस्था के वो सभी पल छीनकर उसपे सिर्फ भविष्य में डॉक्टर और पुलिस बनने के अरमानों का बोझ डाल कर उसको एक कूली बना दिया , वो कूली जो बिना पगार के अपना काम करता रहता है उस एक निश्चित जीवनकाल में और जब वो आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरता तो समाज उसे शादी और गृहस्थ के बोझ तले दबा देता है शायद इससे वो जिम्मेदार बन जाए, अरे उसको कुछ बनाना छोड़ो अगर कुछ बनना ही है तो खुद थोड़ा गैरजिम्मेदार बनो और दुसरो को जिंदगी का जिम्मा लेना छोड़ो। 
एक बच्चा जिसने न अपना बचपन जिया ना जवानी वो इन सब बोझ तले दबके जैसे तैसे कुछ बेमन का काम करता है ताकि आगे चलके वो भी किसी शिशु किसी बालक या किसी किशोर को खुद की पहचान दबाकर भविष्य का डॉक्टर, इंजीनियर, या कोई और बड़ा आदमी बनने के जुनून से भरे दिखावे की पहचान लेकर जीने के बोझ तले दबा सके।
बोझ वो जो पीढ़ी दर पीढ़ी तुमने , मैंने, हम सबने किसी न किसी तरीक़े से ढोया है 
अफसोस कल वो जो कभी किसीका सगा नही हुआ।

©nammu

#Poetry #Life #Shayari #Kal #Thoughts #story #Nojoto #nojotohindi #Zindagi #writer

102 View

#मरजानो_मनोजियो #NojotoWritingPrompt #विचार #Kal  कल का बोझ आज क्यों उठाना... जिओ जी भर के।
कल के लिए आज को ना गवाना... जियो जी भर के।
कल किसने देखा है.... आए या ना आए ।
आज अपना है,,,,,,,, जियो जी भर के।
कल का बोझ आज क्यों उठाना,,,, जिओ जी भर के।
आने वाला कल कैसा होगा?? इसकी चिंता 
नहीं चिंतन करो।
आने वाला कल अतीत जैसा होगा,,,, या वर्तमान जैसा, इसकी चिंता ना करो नहीं यार,,,,, जियो जी भर के
कल का बोझ आज क्यों उठाना,,, जियो जी भर के।
 राधे राधे 
अल्फ़ाज़ मेरे✍️🙏🏻🙏🏻

©Ashutosh Mishra
#शायरी #क्या  कल का बोझ, आज क्या उठाना
अच्छा है वर्तमान में जिये जाना।।
अपने हिसाब से जीनी है ज़िन्दगी ,
फर्क नहीं पड़ता, कहेगा ज़माना ।।

©Dr Madan Mohan Sharma DR.MADAN MORADABADI

#क्या कहेगा ज़माना #... अब्र_#Kkoshish @Sk Manjur @Anshu writer @aditi jain @jeev sanjh iktarfaa

14,530 View

#शायरी  जब,
 पता है हमे,
कि एक दिन..
किसी को बिना कुछ बताएं,
बिना कुछ सुनाएं,
चुपचाप...
हां,चुपचाप,
चले जाना है
आंखे मूंदे....
और तब तक
बस अपना किरदार निभाना है....
तलक
दूर तलक...

©divya

जब, पता है हमे, कि एक दिन.. किसी को बिना कुछ बताएं, बिना कुछ सुनाएं, चुपचाप... हां,चुपचाप, चले जाना है आंखे मूंदे.... और तब तक बस अपना किरदार निभाना है.... तलक दूर तलक... ©divya

502 View

Trending Topic