President
  • Latest
  • Popular
  • Video
#प्रेरक #President  क्या लिखूं द्रौपदी मुर्मू जी आपके बारे में, हौसलों की कहानी हैं आप से!

मन में ठानी ख़ुद का इतिहास
बनाऊंगी मैं,ठोकर लगेंगीं फिर
उठूंगी और चलूंगी पर कभी हार
नहीं मानूंगी! 

निकल पड़ी हूं मैं
अपनी पहचान बनाऊंगी,
आदिवासी हूं तो क्या हुआ?

दिल तो हिंदुस्तानी हैं
कर्म ऐसा होंगा मेरा
होंगी चारों ओर मेरे
नाम के शोर! 

दुनिया भी देखेंगी
छ कमरों से तीन सौ चालीस
कमरों का नज़ारा! 

अपनी छवि दुनिया के
हर हिंदुस्तानी के अंदर
बसाकर जाऊंगी! 

कल मैं रहूं या ना रहूं
इतिहास हर पल मेरा नाम
दोहरायेगा! 

जय हिन्द,जय भारत

©Instagram id @kavi_neetesh

शीर्षक- द्रौपदी मुर्मू जी #President

279 View

#कविता #President  विरासत से मिली रियासत 
पर
कोई बादशाह नहीं बनता
कामयाबी के लिए काबिलियत चाहिए
ये गद्दी के लिए कोई साजिश नहीं रचता

©प्रतिमा कुमार यादव

#President

358 View

#कविता #Naari  मंजिलों की हद कहाँ तक,
अपेक्षाओं का कद कहाँ तक?
नारी हूँ जननी महान,बेजोड़ जहाँ में,
नहीं समतुल्य मेरे सकल ब्रह्मा ण्ड तक।

©Faniyal

#Naari

134 View

#President  आज हवा से बातें हुई 
कुछ अनुभव पहली उड़ान की हुई
 तो कुछ आंखें ने देखीं बादलों का अभिवादन 
अपनी भारत  कैसा लगता है 
ये आसमान से क्यों नीला सा लगता है

दुश्मनों की बात क्यों करें
जब नारी शक्ति है आसमानी सफ़र पर

©Dev Rishi

#President

171 View

" मैंने अपनी जीवन यात्रा ओडिशा के एक छोटे से आदिवासी गांव से शुरू की थी। मैं जिस पृष्ठभूमि से आती हूं, प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करना मेरे लिए एक सपने जैसा था। शिक्षा। लेकिन कई बाधाओं के बावजूद, मेरा संकल्प दृढ़ रहा और मैं कॉलेज जाने वाली अपने गांव की पहली बेटी बन गई। मैं आदिवासी समाज से हूं, और मुझे वार्ड पार्षद से भारत का राष्ट्रपति बनने का अवसर मिला है। यह भारत की महानता है लोकतंत्र की जननी ©G0V!ND DHAkAD

#President  " मैंने अपनी जीवन यात्रा ओडिशा के
 एक छोटे से आदिवासी गांव से शुरू की थी। 
मैं जिस पृष्ठभूमि से आती हूं,
 प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करना मेरे लिए
 एक सपने जैसा था।  
शिक्षा। लेकिन कई बाधाओं के बावजूद,
 मेरा संकल्प दृढ़ रहा और
 मैं कॉलेज जाने वाली अपने गांव की
 पहली बेटी बन गई। 
मैं आदिवासी समाज से हूं, 
और मुझे वार्ड पार्षद से भारत का
 राष्ट्रपति बनने का अवसर मिला है। 
यह  भारत की महानता है लोकतंत्र की जननी

©G0V!ND DHAkAD

#President

5 Love

दुनिया दारि मतलब कि यारि ©Pushpa Raaj

#शायरी #President  दुनिया दारि मतलब
कि यारि

©Pushpa Raaj

#President

2 Love

Trending Topic