प्रतिमा कुमार यादव

प्रतिमा कुमार यादव

मैं नीर भरी दुख की बदली

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash ऊंघता हुआ यूंही किताबों के बीच कुछ खयाल आ गए क्या - क्या पाए है क्या कुछ छोड़ आए पीछे देखूं मुड़कर या आगे बढूं जरा फिर यूंही किताबो में ही लौट आए ©प्रतिमा कुमार यादव

#शायरी #library  Unsplash ऊंघता हुआ 
यूंही किताबों के बीच 
कुछ खयाल आ गए
क्या  -   क्या पाए है
क्या कुछ छोड़ आए
पीछे देखूं मुड़कर
या आगे बढूं जरा
फिर यूंही
 किताबो में ही लौट आए

©प्रतिमा कुमार यादव

#library

11 Love

Unsplash जिंदगी उस मोड़ पर है कि दो ही बातें समझ आ राही है या तो पन्ना पलटकर आगे बढ़ू या किताब बंद कर सब कुछ खत्म कर दूं ©प्रतिमा कुमार यादव

#विचार #Book  Unsplash जिंदगी उस मोड़ पर है कि
दो ही बातें समझ आ राही है
या तो पन्ना पलटकर आगे बढ़ू
या किताब बंद कर
 सब कुछ खत्म कर दूं

©प्रतिमा कुमार यादव

#Book

9 Love

ना वो रूढ़ा था ना हम खफा हुए थे वफा की इस कहानी में ना जाने कैसे हम जुदा हुए थे जन्मों के साथ इसी जन्म में हम बिछड़े थे वादें मुझे याद थी और वो भी न भूले थे ©प्रतिमा कुमार यादव

#शायरी  ना वो रूढ़ा था 
ना हम खफा हुए थे
वफा की इस कहानी में
ना जाने कैसे हम जुदा हुए थे
जन्मों के साथ इसी जन्म में हम बिछड़े थे 
वादें मुझे याद थी  और वो भी न भूले थे

©प्रतिमा कुमार यादव

ना वो रूढ़ा था ना हम खफा हुए थे वफा की इस कहानी में ना जाने कैसे हम जुदा हुए थे जन्मों के साथ इसी जन्म में हम बिछड़े थे वादें मुझे याद थी और वो भी न भूले थे ©प्रतिमा कुमार यादव

12 Love

White शायद ये खामोशियां है चेहरे की बातें तो होती है पर अपने मन की प्रश्न भी अपने मन की और जवाब भी खुद की ना किसी से शिकवा ना शिकायत है औरों की समस्या खुद के जीवन की और समाधान भी अपने मन की ओ मैडम जी ! Singal है तो यही होगा न इश्क करो किसी से फिर न खामोश होंगे न खुद में रहेंगे ©प्रतिमा कुमार यादव

#कविता #Sad_Status  White शायद ये खामोशियां है चेहरे की
बातें तो होती है पर अपने मन की
प्रश्न भी अपने मन की
और जवाब भी खुद की
ना किसी से शिकवा
ना शिकायत है औरों की
समस्या खुद के जीवन की और
समाधान भी अपने मन की

ओ मैडम जी !
Singal है तो यही होगा न 
इश्क करो 
किसी से फिर न खामोश होंगे
 न खुद में रहेंगे

©प्रतिमा कुमार यादव

#Sad_Status

13 Love

White मुझे इश्क भी उसे हुआ जो किस्मत में न थे बदकिस्मत मैं दिल उसे लगाएं जिसमे दिल न थे ©प्रतिमा कुमार यादव

#विचार #Sad_Status  White मुझे इश्क भी उसे हुआ 
जो किस्मत में न थे 
बदकिस्मत मैं 
दिल उसे लगाएं
जिसमे दिल न थे

©प्रतिमा कुमार यादव

#Sad_Status

12 Love

#happy_independence_day #विचार  White मैं नहीं कहती 
आजादी दो देर रात घूमने की
दिन में ही बाहर निकलने दो ना
नही चाहिए मुझे 
खुला आसमान उड़ने के लिए
मुझे अपने पैरो पर चलने दो ना।
78 साल से तुम माना रहे आजादी
अब मुझे भी आजाद होने दो ना।

©प्रतिमा कुमार यादव
Trending Topic