जनाब कहते है मुझे कि
"तुम्हें पद, प्रतिष्ठा, पैसों की कीमत है
इंसानों का नही"
तो श्रीमान थोड़ा गौर फरमाएं
इश्क मोहब्बत दिल से होती है
पर पेट को भूख लगती है
दिल को दीवानगी और दिलग्गी चाहिए
पर पेट तो भोजन खाता है
और मेरा बात मानिए कि
जब पेट भरा होता है
तब ही हमें इश्क होता है
©प्रतिमा कुमार यादव