Faniyal

Faniyal

हंसी की महफिल में हँसता मै ख़ुद संता और बंता हूँ! सोक की सभाओं में रोता मै खुद गंगा और नालंदा हूँ! रहता हूँ स्तब्ध सा कभी, और कभी स्वयं मुस्कुराता हूँ! चलो तुम ही समझाओ मुझको, कि मै कैसा बंदा हूँ!!

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

जगत-जननी हे माते तेरी जय -जयकार हो, हे जन्म -दायनी दुर्गे! तेरा वर्चस्व सर्व _स्वीकार हो!! 🌹जय भवानी 🌹 ©Faniyal

#वीडियो #navratri  जगत-जननी हे माते तेरी जय -जयकार हो,
हे जन्म -दायनी दुर्गे!
तेरा वर्चस्व 
सर्व _स्वीकार हो!!
🌹जय भवानी 🌹

©Faniyal

#navratri Hinduism

14 Love

#मोटिवेशनल #Yoga  White दुनियां में बहुत से लोग देखे,
जो कहते मेरे पास थोड़ा है,
कुछ मुझे देदो!
दुनियां में बहुत कम लोग देखे,
जो कहे मेरे पास ज्यादा है थोड़ा तुम लेलो !!
हर चीज अपनी कीमत वसूलती है,
ब्याज सहित!!
,
{चाहे वो योग हो या भोग }

©Faniyal

#Yoga

171 View

#ShivajiMaharajJayanti #विचार  दुनियां में ग़र कीमत है तो पैसे की,
अगर किसी से दो सो रूपये उधार लेने हैं,
तो आपको चार सौ सवालों के जवाब तैयार रखने होंगे!

so save money save riletions,
money hai to honey hai...

©Faniyal
#febkissday #लव  तड़पा हूँ इक अरसे से तेरे प्यार के लिए,
करी मिन्नतें भी कई तेरे दीदार के लिए!
हो सुकून तुम मिरे दिले -बेकरार के लिए,
इक चुम्बन से हो जाए सफल मंजिल,
है आरजू हो जाऊँ फ़ना...
जियूँ सिर्फ मेरे प्यार, मेरे दिलदार के लिए!!
😘💋

©Faniyal

#febkissday

189 View

#विचार #hugday  लिपटकर बाजुओं में तेरे,
सैर जन्नत का कर आऊं!
तू है तो नहीं ख्वाहिश कोई बाकी,
तेरे लिए जीऊं और तुझपर मिट जाऊं!
    ❤️💞

©Faniyal

#hugday

180 View

#शायरी #happypromiseday  बस होता रहे दीदार तेरा,
इन निगाहों में तेरी तश्वीर रहे!
भरोसा तेरा रहे कायम सदा यूँ ही,
तेरा दिल मेरी जागीर रहे!!
ये वादा रहा मेरा ओ जानेमन,
इक झलक में तेरी, मेरी तकदीर रहे!!
love you ❤️

©Faniyal
Trending Topic