Think
  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #kumarvimal #Samajh #Zaroor #Tarah #nashe  soch ek nashe ki tarah hai ab... 
soch ek nashe ki tarah hai ab... 
jisme samajhkuch aa nahi raha
par waqt zaroor zaya ho raha

©Kumar Vimal

मुझे जिंदगी में सब कुछ मिलकर भी कुछ नहीं मिला मैंने सब कुछ पाकर भी सब खो दिया और सब कुछ खोकर भी इतना कुछ पा लिया है कि अब किसी चीज की ख्वाहिश नहीं है मुझे ©Pushpa Rai...

#शायरी #nojohindishayri #sirftum❣️ #sukoonkibaat  मुझे जिंदगी में सब कुछ मिलकर भी कुछ नहीं मिला 
मैंने सब कुछ पाकर भी सब खो दिया और 
सब कुछ खोकर भी इतना कुछ पा लिया है कि 
अब किसी चीज की ख्वाहिश नहीं है मुझे

©Pushpa Rai...
#Kurbatein  क़ुर्बतें भी दूरियों का बन गईं अक्सर सबब
इस लिए बेहतर है उन की बे-रुख़ी बाक़ी रहे

©Sam

#Kurbatein

90 View

किसी अच्छी सी किताब में उतार लाऊं तुम्हें तुम जैसे हो ही नहीं ठीक वैसा बनाऊं तुम्हें तुम क्या से क्या हो गये देखते देखते सोचा इसी बहाने आईना दिखाऊँ तुम्हें तुम साथ होते तो कुछ और ही बात थी हाल-ए-दिल अपना क्या बताऊँ तुम्हें केवल तुम्हारी वफ़ा का जिक्र होगा वहाँ जहाँ अपने मुताबिक ही देख पाऊँ तुम्हें काश मेरे तसव्वुर के काबिल हुए होते तुम मैं क्या से क्या हो जाता क्या समझाऊँ तुम्हें ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#शायरी #think  किसी अच्छी सी किताब में उतार लाऊं तुम्हें 
तुम जैसे हो ही नहीं ठीक वैसा बनाऊं तुम्हें 

तुम क्या से क्या हो गये देखते देखते 
सोचा इसी बहाने आईना दिखाऊँ तुम्हें 

तुम साथ होते तो कुछ और ही बात थी 
हाल-ए-दिल अपना क्या बताऊँ तुम्हें 

केवल तुम्हारी वफ़ा का जिक्र होगा वहाँ 
जहाँ अपने मुताबिक ही देख पाऊँ तुम्हें 

काश मेरे तसव्वुर के काबिल हुए होते तुम 
मैं क्या से क्या हो जाता क्या समझाऊँ तुम्हें

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#think

16 Love

कोई मुझसे पूछे ........... की तुमने सारी जिंदगी सबसे ज्यादा क्या किया तो मैं बिना वक्त जाया किए यही कहूंगी की इंतजार....... कभी किसी अच्छे लम्हे के ठहर जाने का कभी किसी दुआ के कबुलियत का और कभी किसी सबसे अजीज दोस्त के लोट आने का ......... ©seema patidar

 कोई मुझसे पूछे ...........
की तुमने सारी जिंदगी सबसे ज्यादा क्या किया
तो मैं बिना वक्त जाया किए यही कहूंगी 
की इंतजार.......
कभी किसी अच्छे लम्हे के ठहर जाने का
कभी किसी दुआ के कबुलियत का
और कभी किसी सबसे अजीज दोस्त के
लोट आने का .........

©seema patidar

इंतजार......

18 Love

एक रिश्ता गहरा था दोस्ती का , दरारें उसमें आ गई। खुदगर्जी के रंग में रंगी, जरूरत पड़ी तो बतला गई। हम तकलीफ़ में गुजरे, वो दूर से सहला गई । हाल न पूछा हमे बेहाल देखकर, जरुरते ख़ुद की बता गई। हम निभाते रहे दोस्ती समझकर, वो अकेले रहना सीखा गई। बाते दिल पर बोझ बनी रहीं, दोस्ती अपनी जिमेदारी संभला गई। हम सुनते रहे सबकुछ भुलाकर, वो इस भोली सूरत को बहला गई। यकीं नहीं रहा किसी रिश्ते पर, खुद को हर रिश्ते से बड़ा बना गई। ढूंढती हूं आज भी हर जगह, पता नहीं अब वो दोस्ती कहां गई।😔 ©आधुनिक कवयित्री

#कविता  एक रिश्ता गहरा था दोस्ती का ,
दरारें उसमें आ गई।
खुदगर्जी के रंग में रंगी,
जरूरत पड़ी तो बतला गई।
हम तकलीफ़ में गुजरे,
वो दूर से सहला गई ।
हाल न पूछा हमे बेहाल देखकर,
जरुरते ख़ुद की बता गई।
हम निभाते रहे दोस्ती समझकर,
वो अकेले रहना सीखा गई।
बाते दिल पर बोझ बनी रहीं,
दोस्ती अपनी जिमेदारी संभला गई।
हम सुनते रहे सबकुछ भुलाकर,
वो इस भोली सूरत को बहला गई।
यकीं नहीं रहा किसी रिश्ते पर,
खुद को हर रिश्ते से बड़ा बना गई।
ढूंढती हूं आज भी हर जगह,
पता नहीं अब वो दोस्ती कहां गई।😔

©आधुनिक कवयित्री

अधूरी दोस्ती

19 Love

Trending Topic