seema patidar

seema patidar

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash प्रेम होने में नहीं प्रेम को समझने में वक्त लगता है मैं और तुम से हम होने में वक्त लगता है ©seema patidar

 Unsplash प्रेम होने में नहीं प्रेम को समझने में वक्त लगता है
मैं और तुम से हम होने में वक्त लगता है

©seema patidar

वक्त तो लगता है ......

14 Love

White एक दिन के इंतजार में कितने दिन गुजर जाते है हमारे इंतजार में कितने दिन गुजर जाते है एक दिन बैठते है दिनों बाद साथ में हम और फिर उस दिन को गुजरे कितने दिन गुजर जाते है। ©seema patidar

 White एक दिन के इंतजार में कितने दिन गुजर जाते है
हमारे इंतजार में कितने दिन गुजर जाते है

एक दिन बैठते है दिनों बाद  साथ में हम और
फिर उस दिन को गुजरे कितने दिन गुजर जाते है।

©seema patidar

एक दिन को गुजरे कितने दिन गुजर जाते है

13 Love

और शायद कुछ भी न दे सकू, मैं तुम्हे। मगर एक स्वीकृती जरूर दूंगी जो समाज कभी न दे सका एक पुरुष को हां तुम रो सकते हो।जब कभी घिर जाओ भयानक बैचेनी से या गमों से।मेरी गोद में सर रख ,तुम रो सकते हो और मैं समेट लूंगी,अपने आंचल में तुम्हारी आंखो से गिरता हर दुःख।और शायद धोउ भी न कभी अपना दुपट्टा। ©seema patidar

 और शायद कुछ भी न दे सकू, मैं तुम्हे।
मगर एक स्वीकृती जरूर दूंगी
जो समाज कभी न दे सका एक पुरुष को
हां तुम रो सकते हो।जब कभी घिर जाओ
भयानक बैचेनी से या गमों से।मेरी गोद में
सर रख ,तुम रो सकते हो
और मैं समेट लूंगी,अपने आंचल में तुम्हारी
आंखो से गिरता हर दुःख।और शायद
धोउ भी न कभी अपना दुपट्टा।

©seema patidar

स्वीकृती .......

17 Love

White अगर तू उदास होगा तो उदास होऊंगी मैं भी नजर आऊ या ना आऊ तेरे साथ होऊंगी मैं भी तू जहा जहा चलेगा मेरा साया साथ होगा...... ©seema patidar

#love_shayari  White अगर तू उदास होगा 
तो उदास होऊंगी मैं भी
नजर आऊ या ना आऊ
तेरे साथ होऊंगी मैं भी 
तू जहा जहा चलेगा 
मेरा साया साथ होगा......

©seema patidar

#love_shayari तेरे साथ हूं मैं .......

18 Love

White बिखरने का मुझको शोक है बड़ा समेटेगा मुझको क्या...... तू बता जरा....... ©seema patidar

 White बिखरने का मुझको शोक है बड़ा
समेटेगा मुझको क्या......
तू बता जरा.......

©seema patidar

अल्फाज़ दिल के ❣️

13 Love

तस्वीरों के पीछे स्वभाव को समझना मन के गहरे भाव को समझना बहुत कुछ कहकर भी कहना रह जाता है प्रेम के साथ साथ , हृदय के घाव भी समझना कुछ सीख समझ रही हूं भावो को कुछ तुम भी मेरे लगाव को समझना यू तो कहने को सब ठीक है पर उस ठीक के पीछे अभाव को समझना । ©seema patidar

 तस्वीरों के पीछे स्वभाव को समझना
मन के गहरे भाव को समझना
बहुत कुछ कहकर भी कहना रह जाता है
प्रेम के साथ साथ , हृदय के घाव भी समझना
कुछ सीख समझ रही हूं भावो को
कुछ तुम भी मेरे लगाव को समझना
यू तो कहने को सब ठीक है
पर उस ठीक के पीछे अभाव को समझना ।

©seema patidar

समझना ........

17 Love

Trending Topic