ClearSky
  • Latest
  • Popular
  • Video

हद से बढ़ी उड़ान की ख्वाहिश तो यूँ लगा जैसे कोई परों को कतर रहा है..!!✍️ ©Dharma pandit( Unbreakable)

#कविता #clearsky  हद से बढ़ी उड़ान की ख्वाहिश तो यूँ लगा
जैसे कोई परों को कतर रहा है..!!✍️

©Dharma pandit( Unbreakable)

#clearsky

14 Love

#Sky  लगते हैं हम जैसे चांद तारे मिल रहें हों, 
जैसे सूखे से बाग में नये फूल खिल रहे हों,
 रखते हो जब हसीन हाथ मेरे सीने पर तुम,
 ऐसा लगता है जैसे जमीं आसमां हिल रहें हों..!

©Anupma Aggarwal

#Sky

252 View

#କବିତା  ତୁମେ ଆସ ମୋ ହୃଦୟ ରେ
ରାତ୍ରି ର ଚିକମିକ ଆକାଶରେ
ଚନ୍ଦ୍ର ର ଝିଲମିଲ ଜୋଛନାରେ 
ମୋ ମନ ଡାକେ ଯେବେ ଭକ୍ତି ଭରେ।

©Joy Krishna Behera

ତୁମେ ଆସ

225 View

कभी ऊँची उड़ती उड़ान की पहचान था मैं, विकसित होकर चल पड़ी चाल का ग़ुमान था मैं, सभ्यता भी आगे पीछे विकसित होती गयी, उसके भी पदचिन्हों का कभी छोटा सा एहसान था मैं, तुम भी यहाँ तक अकेले काफ़ी कदम चल आए, तुम्हारे सफ़र की खुशी की कभी मुस्कान था मैं, सदियों से सदियाँ कुछ यूँ गुज़रती आयीं हैं, इन सबके कीर्तिमानों का वर्तमान था मैं, मुझे मेरी उल्फत इतनी प्यारी है कसम से, सब बिगड़े झमेलों का एक ऐसा अनूठा सम्मान था मैं, मुद्दतें हुयीं वक़्त यूँ ही गुज़रता गया बेवजह, सारे बेगैरत इरादों में सबसे बड़ा स्वाभिमान था मैं, सब हसरतें समय जैसे आगे बढ़ जाती हैं, उन सब उम्मीदों का अनकहा ऊँचा मचान था मैं, अब तो आरज़ू है कुछ ऐसा करने की जिससे लगे, था भी नहीं जैसे कहीं फिर भी सब में विद्यमान था मैं । ©Rangmanch Bharat

#nojotohindipoetry #rangmanchbharat #hindi_shayari #nojotoshayari #hindi_poetry #nojotohindi  कभी ऊँची उड़ती उड़ान की पहचान था मैं,
विकसित होकर चल पड़ी चाल का ग़ुमान था मैं,
सभ्यता भी आगे पीछे विकसित होती गयी,
उसके भी पदचिन्हों का कभी छोटा सा एहसान था मैं,
तुम भी यहाँ तक अकेले काफ़ी कदम चल आए,
तुम्हारे सफ़र की खुशी की कभी मुस्कान था मैं,
सदियों से सदियाँ कुछ यूँ गुज़रती आयीं हैं,
इन सबके कीर्तिमानों का वर्तमान था मैं,
मुझे मेरी उल्फत इतनी प्यारी है कसम से,
सब बिगड़े झमेलों का एक ऐसा अनूठा सम्मान था मैं,
मुद्दतें हुयीं वक़्त यूँ ही गुज़रता गया बेवजह,
सारे बेगैरत इरादों में सबसे बड़ा स्वाभिमान था मैं,
सब हसरतें समय जैसे आगे बढ़ जाती हैं,
उन सब उम्मीदों का अनकहा ऊँचा मचान था मैं,
अब तो आरज़ू है कुछ ऐसा करने की जिससे लगे,
था भी नहीं जैसे कहीं फिर भी सब में विद्यमान था मैं ।

©Rangmanch Bharat
#nojota_quotes #nojohindi #nojolife   जो पाया तुमने जगत में,
सब कर्मों की सौगात।
जो भाग्य भरोसे बैठते,
सब खा जाते हैं मात।।

©Kalpana Tomar

कर्मों की सौगात....... #nojohindi #nojolife #nojota_quotes

117 View

#सस्पेंस #clearsky  सबसे अच्छी चीज है मौत काश
 मुझे भी ....!!
आ जाती तो कितना अच्छा रहता...!!!










.

©writer  babu

#clearsky

72 View

Trending Topic