Hope
  • Latest
  • Popular
  • Video

वक्त के साथ किरदार बदलता है, वक्त के साथ रीतिरिवाज बदलते हैं। कब तक बैठोगे रूढ़िवादी सोच पर, वक्त के साथ जज़्बात बदलते हैं। वक्त के साथ मिटती हैं दूरियाँ, वक्त के साथ अपने भी बदलते हैं। क्यों पकड़े हो कसकर पतंग की डोर, इशारे में थामो, उड़ान बदलती है। क्यों बढ़ने हैं तुम्हें सब एक दिशा से, वक्त के साथ रिश्ते भी बिखरते हैं। क्यों आवेश में पड़े चिंतित हो, वक्त पर ही सारी पहेलियाँ सुलझती हैं। हर रिश्ते में वो जज़्बात रहते हैं, हर रिश्ते में वो तड़प रहती है। क्यों हो इतना भी बेकरार तुम, वक्त पर ही नींद सुकून की आती है। जिंदगी का फ़लसफ़ा किसे पता, वक्त पर ही जिंदगी सब सिखाती है। क्यों कार्यों के बोझ तले डूबे हो, वक्त ही वक्त ख्वाहिशें जगाता है। नासूर ज़ख्मों की परवाह क्यों, वक्त पर ही दवा मिलती है। दिल अगर टूटा है तो क्या हुआ, वक्त पर ही अपने मिलते हैं। क्या हुआ जो मौसम सावन चला गया, वक्त पर ही तो सारे मौसम बदलते हैं। क्या हुआ जो रिश्ते पतझड़ बन गए, वक्त पर ही बसंत की बहार खिलती है। छोड़ दो बेफिक्री में बेफिकर उसे, वक्त पर ही दबे राज भी खुलते हैं। वक्त पर सब कुछ अच्छा मिलता है, वक्त पर ही सही, नक्षत्र मिलते हैं। ©theABHAYSINGH_BIPIN

#कविता #Hope  वक्त के साथ किरदार बदलता है,
वक्त के साथ रीतिरिवाज बदलते हैं।
कब तक बैठोगे रूढ़िवादी सोच पर,
वक्त के साथ जज़्बात बदलते हैं।

वक्त के साथ मिटती हैं दूरियाँ,
वक्त के साथ अपने भी बदलते हैं।
क्यों पकड़े हो कसकर पतंग की डोर,
इशारे में थामो, उड़ान बदलती है।

क्यों बढ़ने हैं तुम्हें सब एक दिशा से,
वक्त के साथ रिश्ते भी बिखरते हैं।
क्यों आवेश में पड़े चिंतित हो,
वक्त पर ही सारी पहेलियाँ सुलझती हैं।

हर रिश्ते में वो जज़्बात रहते हैं,
हर रिश्ते में वो तड़प रहती है।
क्यों हो इतना भी बेकरार तुम,
वक्त पर ही नींद सुकून की आती है।

जिंदगी का फ़लसफ़ा किसे पता,
वक्त पर ही जिंदगी सब सिखाती है।
क्यों कार्यों के बोझ तले डूबे हो,
वक्त ही वक्त ख्वाहिशें जगाता है।

नासूर ज़ख्मों की परवाह क्यों,
वक्त पर ही दवा मिलती है।
दिल अगर टूटा है तो क्या हुआ,
वक्त पर ही अपने मिलते हैं।

क्या हुआ जो मौसम सावन चला गया,
वक्त पर ही तो सारे मौसम बदलते हैं।
क्या हुआ जो रिश्ते पतझड़ बन गए,
वक्त पर ही बसंत की बहार खिलती है।

छोड़ दो बेफिक्री में बेफिकर उसे,
वक्त पर ही दबे राज भी खुलते हैं।
वक्त पर सब कुछ अच्छा मिलता है,
वक्त पर ही सही, नक्षत्र मिलते हैं।

©theABHAYSINGH_BIPIN

#Hope वक्त के साथ किरदार बदलता है, वक्त के साथ रीतिरिवाज बदलते हैं। कब तक बैठोगे रूढ़िवादी सोच पर, वक्त के साथ जज़्बात बदलते हैं। वक्त के साथ मिटती हैं दूरियाँ, वक्त के साथ अपने भी बदलते हैं।

9 Love

सर्द रातों की गोद में हवाओं की उम्र गुजर रही किसी दीये ने इंसानों को जगाने का फैसला किया । जबकि लौ टिमटिमा रही है ।। ©Ram Yadav

#विचार #Hope  सर्द रातों की गोद में

हवाओं की उम्र गुजर रही

किसी दीये ने

इंसानों को जगाने का फैसला किया
।

जबकि लौ टिमटिमा रही है
।।

©Ram Yadav

#Hope आज शुभ विचार आज का विचार नये अच्छे विचार अनमोल विचार शुभ विचार

21 Love

#Hope #👉  लोगों ने रोज ही नया कुछ  माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये

©Alfaaz-e-sukoon

#💔 #Hope

135 View

#emational #hunarbaaz  Miss you letter 🙂
Oye Suno..
Sorry yaar...
 मुझे पता है आप गुस्सा हो मुझ पर,
 हो जाती है कभी कभी गलती मेरे से,
 अब छोड़ दो ना ये गुस्सा,
 तुम्हें पता जिस दिन आपसे बात नहीं होती
 तो मुझे बहुत अकेला महसूस होता है, 
मुझसे नहीं रहा जाता तो मैं आ जाता हूं 
ना किसी बहाने से और हां मैं
 तुम्हें एहसास दिलाना चाहता था 
जब कोई अपना छोड़कर जाता है
 तो कैसा लगता है। 
ओर सुन खुद को अकेला मत समझ
 में अभी जिंदा हूं, मैं तुझसे प्यार करता था,
 करता हूं और करता रहूंगा। 
सुन पगली मेरा तुझे छोड़कर जाने कि
 महक आई लेकिन उस दिन से मेरे प्यार 
कि महक नहीं आई थी क्या? 
चल छोड़ अब गलती तो इंसान से ही होती है ना।
  छोड़ दो गुस्सा और जल्दी से एक smile करदो..!! 
और एक बात बताऊं
 तुम गुस्से में भी बहुत cute लगते हो..!!
 ओर सुन आज हम मिलने आएंगे इंतजार करना।
by........................🙂

©Ak.writer_2.0

Miss you latter. #emational #hunarbaaz @Sethi Ji @Anshu writer

324 View

#ज़िन्दगी #Hope  क्या कहूँ लोगो के बारे में,
ये बिना मतलब के किसी से मतलब नहीं रखते!

©Rajni Pandey

#Hope

189 View

#विचार #Hopeless  क्या हो....
अगर एक बार फिर से हिम्मत करने के बदले थोड़ा और टूट जाना मिले...!!!!
तो हिम्मत करना क्या जरूरी है??
नहीं...
नहीं शायद,,
शायद निराशा बेहतर है...एक सुकून है इसमें...एक ठहराव है....विराम है..
कि अब कुछ नहीं हो सकता!!
शायद...
शायद एक टूटे हुए मन से बेहतर है...
एक हारा हुआ मन... !!!!✍🏻✍🏻✍🏻

©Kalpana Maurya

#Hopeless

189 View

Trending Topic