#happyanniversary ❣️😊
नव कल्पनाये... नव रचनाएँ
ले रही आज़ आकार नई....
मिलें तुम जब से हमें कल्पनाये
ये रचनाएँ साकार हो गई....
सुबह की पहली किरण से शाम
की लालिमा तक मुझमे ढले...
तुम्हे देख कदम कैसे थिरके
प्रेम गली मे संग संग चले....
एक राहत, एक मुस्कुराहट
बनकर तुम दील मे चली आई...
हर हसी लम्हे मे तुम्हे ही रखे
खुशियों की बहने लगे पुरवाई....
चलते चलते तुम संग जीवन के
अंतिम छोर तक जाना है...
हर राह हर मोड़ पर साथ
तुम्हारा हर पल मुझे पाना है...
कल्पनाओ को साकार किया
सपनो को आकार दिया....
रंग गए हम तेरे हर एक रंग मे
इतना तुमने हमें प्यार दिया....
हस्ते मुस्कुराते... लड़ते लड़ाते...
छः वर्ष सफलतम पार किये,
वैवाहिक वर्षगांठ की मधुरम बेला
आती रहे जलते रहे प्यार के दिए....
मधुरम बेला रहे सदा सुखदाई,
विवाह वर्षगांठ की बधाई प्रिये.....
✍️❣️🎊🤟🥰🪷
©Nitin Kuvade
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here