ValentinesDay
  • Latest
  • Popular
  • Video
#ज़िन्दगी #VantinesDay  नाही सांगणार तुला 
तुझ्यासाठी किती रडले ...
देवापुढे तुला किती मी  मागितले.
नाही दाखविले विरहात मनाला 
त्रास किती ते झाले होते .
शांत पण अशांत मनात प्रश्न एकच सतावीत
 असे कसे झाले? काय कुठे चुकले ?
आपल्यात अंतर का पडले कळत नव्हते..
अंतरानेच मात्र समजावले 
प्रेम तुझ्यावर किती  आहे मी केले 
तुच माझे हास्य अन् तुझ्यातच माझे सुख होते....
तुझ्यातच मन माझे पूर्ण विसावले होते
..जवळ असून समजले नव्हते 
दूर गेल्यावर उमजले होते....  


                                       🌹सुवार्ता 🌹

©suwarta

#VantinesDay

315 View

#इश्क़ #लव  जिसका हकदार था मैने उसी हक़ में रख़्ख़ा 
तेरा ख़त आया तो  चाँदी के वरक में रख्ख़़ा 

ग़म परस्ती की  रिवायत नहीं  तोडी  हमने 
तेरा  आँसू भी  गुलाबो के  अरक़  में रख्ख़़ा

©Andy Mann

#इश्क़

117 View

#बिखरे_अल्फ़ाज़ #पूनमकीकलमसे #ज़िन्दगी  दुनिया कहती है अल्फ़ाज़ जिसे ,वो पन्नो पर सजे  ख़्वाब हैं मेरे,
टूटकर बिखरे थे जो कभी , वो समेट कर रखे अहसास हैं मेरे ,

क़ैद  थे  जो  दिल  के  क़फ़स में , अब जाकर आज़ाद हुए हैं ,
पन्नो  के  खुले   आकाश  में विचरते ,स्वछंद से परवाज़ हैं मेरे,

जमे   हुए    थे     दिल   की ज़मीं पर ,कलम से खुरचा है इन्हें ,
तराश  कर  सजाया   है इन्हें , अब यही जीवन का सार है मेरे ,

कुछ छोटे छोटे टुकड़े थे जो टूटकर बिखरे थे ख़्वाबों की डाली से,
अब  अलंकृत  हैं  जो पन्नो पर ,यही अभिव्यक्ति का अंदाज़ है मेरे ,

जब  छायेंगें  फ़लक़ पर अल्फ़ाज़ ये , रोशन होंगे ये सितारों से,
कभी    चमकते  फूलों से   ,  कभी   यही  जमीं का चाँद है मेरे ।।
पूनम आत्रेय

©poonam atrey

#बिखरे_अल्फ़ाज़ #पूनमकीकलमसे Anil Ray @Bhardwaj Only Budana @-hardik Mahajan अदनासा- @Noor Hindustanai @Mahi @shashi kala mahto @Utkrisht Kalakaari Navash2411 @Saloni Khanna @Ravikant Dushe आसमाँ @Kamlesh Kandpal @Mili Saha शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) वंदना .... @Raj Guru @AD Grk @Gyanendra Pandey @Rakesh Srivastava एक अजनबी @Richa Mishra @Sethi Ji @Yogendra Nath Yogi @Sana naaz. बादल सिंह 'कलमगार' आशुतोष पांडेय (आशू) सनातनी हिंदू प्रबुद्ध ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान भारत Praveen Jain "पल्लव" @ANIL KUMAR,)

387 View

#कविता #VantinesDay  जिस रस्ते से  गुजरे तुम वो अच्छे लगते हैं 
अब तो वो झूठी बाते भी सच्चे लगते हैं 

एक नजर जो देखा तुमको क्या मिल जाता था 
कैसे हम बतलाये तुमको दिल खिल जाता था 
लोग तो कहते है कि  हम बच्चे लगते हैं 
अब तो वो झूठी बातें भी सच्चे लगते हैं।। 

कैसे दिन था गुजरा अपना कैसे बीती राते 
बाट जोहते रहते थे हम कैसे होगी बातें 
सोच सोच कर तुमको हम तो हंसने लगते हैं 
अब तो वो झूठी बातें भी सच्चे लगते हैं 

खामोशी की चादर ओढ़े हम तुम रहते थे 
नजरे कह देती थी सब और दिल की सुनते थे 
चाँद को देखा और कह डाला हम कैसे लगते हैं
अब तो वो झूठी बातें भी सच्चे लगते हैं

©संजय श्रीवास्तव

#VantinesDay

144 View

تجھے چاہ کر کیسے کسی کی چاہ کروں تجھے بھول کر کیوں خود کو تباہ کروں تو زندگی ہی نہیں عشق ہے میرا کیوں؟ کیوں کسی اور کو سوچ کر گناہ کرو ©F_sanam

 تجھے چاہ کر کیسے کسی کی چاہ کروں
تجھے بھول کر کیوں خود کو تباہ کروں
تو زندگی ہی نہیں عشق ہے میرا
کیوں؟
کیوں کسی اور کو سوچ کر گناہ کرو

©F_sanam

تجھے چاہ کر کیسے کسی کی چاہ کروں تجھے بھول کر کیوں خود کو تباہ کروں تو زندگی ہی نہیں عشق ہے میرا کیوں؟ کیوں کسی اور کو سوچ کر گناہ کرو ©F_sanam

14 Love

#शायरी #VantinesDay  तेरे हुस्न के, दीवाने बहुत हैं |
मेरे इश्क के, फसाने‌ बहुत हैं ||

तुम आरज़ू की, राहों में गुम हो |
मुझे रास्ते, सजाने बहुत हैं ||

जबसे हुई है, कलम से मोहब्बत |
मेरी हर गज़ल के, दीवाने बहुत हैं ||

तुझे आसरा है, तेरे दर का लेकिन |
मुझे दर-बदर के, ठिकाने बहुत हैं ||

पलट भी ज़रा, ऐ फरिश्ते ये पन्ने |
मेरे ये दिन, पुराने बहुत हैं

लेखक:-मनीष श्रीवास्तव (अर्श) 
मो.9009247220
गैरतगंज जिला रायसेन

©Manish Shrivastava

#VantinesDay

181 View

Trending Topic