PRIYA SINHA

PRIYA SINHA

"कौन हूँ मैं" "मैं हूँ पिंकू, मैं हूँ प्रिया, जैसे नील गगन में उड़ती, इक आजाद मनचली सी चिड़ियाँ; जैसे हँसने और हँसाने वाली, इक बहुत ही प्यारी सी गुड़िया ! मैं हूँ पिंकू, मैं हूँ प्रिया , मैंने हर-हाल में सीखा है मुस्कुराना, भुला कर अपनी सारी तकलीफ़ और मजबूरियाँ; मैं तो दुखों में भी खुश रहती हूँ ऐसे, जैसे खुश होती है कोई बच्ची पाकर रंग-बिरंगी चूड़ियाँ ! मैं हूँ पिंकू, मैं हूँ प्रिया , कुछ एक लोगों ने कहा मेरे बारे में- कि मैं तो हूँ इक जहर की पुड़ियां; सच ही तो है जैसे जहर का काम होता है मारना, ठीक वैसे मैं भी मारती हूँ नफ़रत को मिटा के दो दिलों के बीच की दूरियाँ ! मैं हूँ पिंकू, मैं हूँ प्रिया !" द्वारा:- "प्रिया सिन्हा"

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White 🫂"बस तुम हो" 🫂 जीवन के गीत में ; हार या जीत में ; बस तुम हो ! सूनेपन की भीत में ; प्रहार या प्रीत में ; बस तुम हो ! समर्पण के रीत में ; बेकार या कृत में ; बस तुम हो ! प्रिया सिन्हा 𝟑𝟎. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. (शनिवार). ©PRIYA SINHA

#तुम #बस #हो  White 🫂"बस तुम हो" 🫂

जीवन के गीत में ;
हार या जीत में ;
बस तुम हो  ! 

सूनेपन की भीत में ;
प्रहार या प्रीत में ;
बस तुम हो  ! 

समर्पण के रीत में ;
बेकार या कृत में ;
बस तुम हो  ! 

प्रिया सिन्हा  
𝟑𝟎. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. 
(शनिवार).

©PRIYA SINHA

❤"मुहब्बत के फूल"🌹 मुहब्बत के फूल अक्सर , मुरझा जाया करते हैं - लफ्ज़ों की बेरूखी से ; लहजों की अनदेखी से ! मुहब्बत के फूल अक्सर , मुरझा जाया करते हैं - बेवजह के अहम से ; क्रोध और वहम से ! मुहब्बत के फूल अक्सर , मुरझा जाया करते हैं - कभी चुप्पी , लड़ाई से ; कभी झूठ , बेवफाई से ! मुहब्बत के फूल अक्सर , मुरझा जाया करते हैं - किसी तीसरे के प्रवेश से ; व्यर्थ के कलह क्लेश से ! प्रिया सिन्हा 𝟐𝟗. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. (शुक्रवार) ©PRIYA SINHA

#मुहब्बत #फूल #के  ❤"मुहब्बत के फूल"🌹

मुहब्बत के फूल अक्सर , 
मुरझा जाया करते हैं -

लफ्ज़ों की बेरूखी से ;
लहजों की अनदेखी से ! 

मुहब्बत के फूल अक्सर , 
मुरझा जाया करते हैं -

बेवजह के अहम से ;
क्रोध और वहम से  ! 

मुहब्बत के फूल अक्सर , 
मुरझा जाया करते हैं -

कभी चुप्पी , लड़ाई से ;
कभी झूठ , बेवफाई से ! 

मुहब्बत के फूल अक्सर , 
मुरझा जाया करते हैं -

किसी तीसरे के प्रवेश से ;
व्यर्थ के कलह क्लेश से  ! 

प्रिया सिन्हा
𝟐𝟗. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒.
(शुक्रवार)

©PRIYA SINHA

𝐌𝐘 𝐏𝐄𝐍 𝐊𝐍𝐎𝐖𝐒 𝐌𝐘 𝐏𝐀𝐈𝐍. 𝐏𝐑𝐈𝐘𝐀 𝐒𝐈𝐍𝐇𝐀. 𝟐𝟕.𝐍𝐎𝐕.𝟐𝟎𝟐𝟒. (𝐖𝐄𝐃𝐍𝐄𝐒𝐃𝐀𝐘). ©PRIYA SINHA

#🙏🙏🙏 #SAD  𝐌𝐘 𝐏𝐄𝐍
𝐊𝐍𝐎𝐖𝐒
  𝐌𝐘 𝐏𝐀𝐈𝐍. 

 𝐏𝐑𝐈𝐘𝐀 𝐒𝐈𝐍𝐇𝐀. 
 𝟐𝟕.𝐍𝐎𝐕.𝟐𝟎𝟐𝟒. 
(𝐖𝐄𝐃𝐍𝐄𝐒𝐃𝐀𝐘).

©PRIYA SINHA

#𝐏𝐄𝐍

17 Love

White 💘"प्रेम कहानी"💘 प्रेम की कहानी में ; हमारी छोटी सी जिंदगानी में ; सपने-अरमान सब बिखर गएं , व्यर्थ बातों की खींचातानी में ! प्रिया सिन्हा 𝟐𝟑. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. . (शनिवार) ©PRIYA SINHA

#कहानी #प्रेम  White 💘"प्रेम कहानी"💘

प्रेम की कहानी में ;
हमारी छोटी सी जिंदगानी में  ;
सपने-अरमान सब बिखर गएं , 
व्यर्थ बातों की खींचातानी में  ! 

प्रिया सिन्हा 𝟐𝟑. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. .
(शनिवार)

©PRIYA SINHA

White 🙏🏻"लंबी उम्र"🙏🏻 तेरी लंबी उम्र के लिए - मैंने कोई व्रत तो नहीं रखा , लेकिन ऐसा कोई भी दर्द , नहीं दिया कभी मैंने तुझे ; जिसे महसूस कर के इक-पल , को भी चैन से तू जी ना सके ! प्रिया सिन्हा 𝟐𝟔.अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. (शनिवार) ©PRIYA SINHA

#उम्र #लंबी  White 🙏🏻"लंबी उम्र"🙏🏻

तेरी लंबी उम्र के लिए  -
मैंने कोई व्रत तो नहीं रखा  , 
लेकिन ऐसा कोई भी दर्द  , 
नहीं दिया कभी मैंने तुझे  ;
जिसे महसूस कर के इक-पल  , 
को भी चैन से तू जी ना सके  ! 

प्रिया सिन्हा 
𝟐𝟔.अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟒.
(शनिवार)

©PRIYA SINHA
#आस #SAD  🥺"आस"🥺

तुम्हारी आस लगाए ;
ना जाने दिया हमने , 
अपने कितने वर्ष गंवाए ? 

प्रिया सिन्हा
𝟎𝟐.सितंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. 
(सोमवार)

©PRIYA SINHA

#आस

144 View

Trending Topic