Soulmate
  • Latest
  • Popular
  • Video

हम दोनों ही जानते हैं कि एक दिन बिछड़ना है हमें फिर भी नजदीकियां दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है ©Garima Srivastava

#jazbaat_by_garima #love❤️ #soulmate #Quotes #Hindi  हम दोनों ही जानते हैं कि एक दिन बिछड़ना है हमें 
फिर भी नजदीकियां दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है

©Garima Srivastava

तकलीफ तो होती ही हैं जब हमारा हक किसी और को दे दिया जाता हैं ©R...anu

 तकलीफ तो होती ही हैं

 जब हमारा हक किसी और को दे दिया जाता हैं

©R...anu

♥️

16 Love

तुम मुझे मिलती गर कुछ बरस पहले शायद जिंदगी वही लेकिन मौसम बदल जाते बदलते नहीं हालात लेकिन तेवर बदल जाते प्यार शायद थोड़ा ज्यादा मिलता कमी अब भी नहीं है प्यार शायद थोड़ा ज्यादा मिलता कमी अब भी नहीं है और बदकिस्मती हमारी वक्त की सूइयाँ हमारे काबू मे नहीं है …. होता गर मुमकीन तो हम उसे कुछ बरस पीछे भी कर लेते… लेकिन डरते भी है अक्सर ये करने से शायद उस दौर मे आप हमारे ना होते आपका हमदर्द ©Kiran Pawara

#soulmate  तुम मुझे मिलती गर कुछ बरस पहले 
शायद जिंदगी वही 
लेकिन मौसम बदल जाते 

बदलते नहीं हालात 
लेकिन तेवर बदल जाते 

प्यार शायद थोड़ा ज्यादा मिलता
कमी अब भी नहीं है 

प्यार शायद थोड़ा ज्यादा मिलता
कमी अब भी नहीं है 

और बदकिस्मती हमारी 
वक्त की सूइयाँ हमारे काबू मे नहीं है ….

होता गर मुमकीन 
तो हम उसे कुछ बरस पीछे भी कर लेते…

लेकिन डरते भी है अक्सर ये करने से 
शायद उस दौर मे आप हमारे ना होते


 आपका हमदर्द

©Kiran Pawara

#soulmate love quotes

11 Love

#शायरी #soulmate  लाखों मुश्किलों के बाद तुमको पाया है
तब जा कर तुमको खुद के इतने करीब लाया हैं
Anjaliraj

©kasishraj

#soulmate शायरी लव शायरी लव रोमांटिक

117 View

#Nazrana  ऐ दिल जरा सोच कर बतलाना......
मेरे दिल में जो डाला है डेरा तुमने
लम्हा लम्हा साथ बिताया है तुमने!
खामोशियों में भी साथ चलते हो मेरे
चुप रहूँ तो भी जज्बात समझते हो मेरे!
दे चुकी हूँ तुम्हें दिल अब क्या दूँ नजराना!
ऐ दिल जरा सोच के बतलाना.....

©Sam

#Nazrana

180 View

मुझसे ख्वाबो मे मुखातिब ना हो मेरे साकी तू जनता नही साँसों के सरसराहट से रूहो के विनिमय मे खलल पड़ती है चाँदनी🌙 ©चाँदनी

#soulmate  मुझसे ख्वाबो मे मुखातिब ना हो 
मेरे साकी

तू जनता नही
साँसों के सरसराहट
से रूहो के विनिमय मे खलल
पड़ती है

चाँदनी🌙

©चाँदनी

#soulmate

24 Love

Trending Topic