Fog
  • Latest
  • Popular
  • Video

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगी, चलने का ना सही संभलने का हुनर तो आ गया.! 🖤💯 ं ©Sumit...!!

#शायरी #fog  इतनी ठोकरे देने के लिए 
शुक्रिया ऐ जिंदगी,
चलने का ना सही
संभलने का हुनर तो आ गया.!
🖤💯






ं

©Sumit...!!

#fog 'दर्द भरी शायरी'

9 Love

जिंदगी प्यासी हुई और पानी बिन है सुन,   उसपे किस्मत दे रही बस ओस की बूंद, बस ओस की बूंद... ख्वाब है सजे हुए, कागज़ पर बने हुए,   रंग हुआ खार है, पतझड़ ही अब बहार है।   इन्हीं मोतियों में से कुछ अपने लिए चुन,   किस्मत जो अब दे रही बस ओस की बूंद, बस ओस की बूंद। नाव है पतवार है और माझी भी इस पार है,   मगर खेवनहार आज दिख रहा लाचार है।   कहां से निकले कहां को जाए पूछ रही चप्पू की धुन,   किस्मत ने जो दे रखा है बस ओस की बूंद, बस ओस की बूंद.... - वीरा अनजान(तुम्हारा शायर) , ©Bir Bahadur Singh

#fog  जिंदगी प्यासी हुई और पानी बिन है सुन,  
उसपे किस्मत दे रही बस ओस की बूंद, बस ओस की बूंद...

ख्वाब है सजे हुए, कागज़ पर बने हुए,  
रंग हुआ खार है, पतझड़ ही अब बहार है।  
इन्हीं मोतियों में से कुछ अपने लिए चुन,  
किस्मत जो अब दे रही बस ओस की बूंद, बस ओस की बूंद।

नाव है पतवार है और माझी भी इस पार है,  
मगर खेवनहार आज दिख रहा लाचार है।  
कहां से निकले कहां को जाए पूछ रही चप्पू की धुन,  
किस्मत ने जो दे रखा है बस ओस की बूंद, बस ओस की बूंद....

- वीरा अनजान(तुम्हारा शायर)












,

©Bir Bahadur Singh

#fog

11 Love

#Brijeshgupta #nojohindi #twoliner #sad😊 #Brijesh  एक तो कोहरे का मौसम
            और ये नजारा...
छोड़ न देना धुंध मे कहीं,    
                    तुम साथ हमारा...

©Brijesh Gupta
#fog  

तू पापा की परी  प्रिय!

मैं बापू का जिमेवारी हूं,

तुम रहती घर में  कैद प्रिय, 

मैं जंगल का शिकारी हूं!

©Ravi Pandey

#fog

72 View

#YourQuoteAndMine #notojohindi #Zindagi #Emotion #Quotes #story  कोहराम मच रहा जिंदगी में
और लोग आराम करने की बात कर रहें, 
मातम मच रहा जिंदगी में 
और लोग सुकून की बात कर रहें,
अब वक्त और हालात बदल चुके हैं
और लोग बदलाव की बात कर रहें , 
अब क्या करना क्या न करना 
समझ नहीं आ रहा 
और लोग साथ न देकर 
अलग अलग सलाह दे रहे हैं 
अब दूसरो को समझाना आसान 
और खुदको समझाना
 बहुत मुश्किल हों गया हैं !

©– Muku2001
#kuldeepkumaraue #Marriage #fog  कठिनाइयां
 शादी होने के बाद ही शुरू होती हैं
पता ही नहीं चलता है किसकी बात मानूं 
अपनी मानूं या फिर अपनों की

©Kuldeep KumarAUE

#fog कठिनाइयां शादी होने के बाद ही शुरू होती हैं पता ही नहीं चलता है किसकी बात मानूं अपनी मानूं या फिर अपनों की #kuldeepkumaraue #Marriage

72 View

Trending Topic