"कोहराम मच रहा जिंदगी में
और लोग आराम करने की बात कर रहें,
मातम मच रहा जिंदगी में
और लोग सुकून की बात कर रहें,
अब वक्त और हालात बदल चुके हैं
और लोग बदलाव की बात कर रहें ,
अब क्या करना क्या न करना
समझ नहीं आ रहा
और लोग साथ न देकर
अलग अलग सलाह दे रहे हैं
अब दूसरो को समझाना आसान
और खुदको समझाना
बहुत मुश्किल हों गया हैं !
©– Muku2001
"