Adishakti
  • Latest
  • Popular
  • Video
#ਸ਼ਾਇਰੀ  ਮੈਂ ਬਣੀ ਜਦ ਦੀ 
ਹੀਰ ਵੇ
ਮੇਰੇ ਨੈਣੋਂ ਵੱਗੇ ਤਦ ਦਾ 
ਨੀਰ ਵੇ
ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮੇਲ 
ਸੁਹਾਵੇ ਨਾ
ਦਿਲ ਕੋਈ ਵੀ 
ਲਾਵੇ ਨਾ

©Maninder Kaur Bedi

ਸਟੇਟਸ ਪੰਜਾਬੀ ਸ਼ਾਇਰੀ

189 View

#स्त्री #Quotes  देह हो, या दुःख
स्त्रियों ने सिर्फ छिपाना सीखा।।

©@Manorama morya

#स्त्री का दुःख 😥💔

144 View

घूंघट की ओट से वो आधा मुखड़ा दिखा रही है उस छुपे हुए चेहरे के भीतर उसकी मोती जड़ी नथ दिख रही है नई नवेली दुल्हन,लाज की चुन्नी से सर को ढके हुए है और दांतों तले चुन्नी को अधरों से बार बार दबा रही है उमड़ा पड़ा है सैलाब,देखने का तांता लगा हुआ है नई नई दुल्हन लाज से मरी जा रही है सुंदरता ऐसी की सृष्टि में न समाती बने भाव,भंगिमा ऐसी के सम्मोहन करे जा रही है ©Richa Dhar

#शायरी #adishakti  घूंघट की ओट से वो आधा मुखड़ा दिखा रही है
उस छुपे हुए चेहरे के भीतर उसकी मोती जड़ी नथ दिख रही है

नई नवेली दुल्हन,लाज की चुन्नी से सर को ढके हुए है
और दांतों तले चुन्नी को अधरों से बार बार दबा रही है

उमड़ा पड़ा है सैलाब,देखने का तांता लगा हुआ है
नई नई दुल्हन लाज से मरी जा रही है

सुंदरता ऐसी की सृष्टि में न समाती बने
भाव,भंगिमा ऐसी के सम्मोहन करे जा रही है

©Richa Dhar

#adishakti नारी

17 Love

#किस्सा_राजा_रानी_सा #कोहिनूर #बादशाह #मनमीत #I_love_Annuda #परी  तेरे चेहरे से चमकता जो नूर है!शायद 
कुछ इसी तरहां चमकता कोहिनूर होगा।
कहा आसां है तुमसा हासिल हो "मनमीत" 
सच है!तुमसा कहा दूजा आईना ए - हूर होगा ।।
बादशाहों सी है! शायद मेरे हाथो की लकीरें,
जब मिली हो तुम मुझसे तो यकीनन खुदा को मंजूर रहा होगा ।
कोई आकर पूछेजो मुझसे से अपनी कहानी,
बताऊंगा तुम्हारे शहर में भी तो राजा रानी का किस्सा मशहूर होगा ।।
"मनमीत"

©True Voice
 नज़र से नज़र की रही राज़दारी
चढ़ी इक दफ़ा तो न उतरी खुमारी ।

न कुछ भी जुबां का है किरदार कोई
नज़र से नज़र ने करी बात सारी ।

नज़र को नज़र की लगी जब नज़र तो
नज़र ने नज़र की नज़र है उतारी ।

नज़र को ज़दों में सके बांध कब वो
नज़र के ही हाथों रही बात सारी ।

लिये हाथ में उस कलाई के बंधन
नज़र की नज़र में कटी रात सारी

नज़र ने नज़र का कहा भी न टाला
नज़र ने नज़र की रखी बात सारी ।

नज़र की रही है दुनियां अनोखी
नज़र ही नज़र को रही सिर्फ़ प्यारी ।

मुहब्बत बुरी जब निगाहों में आई
मिली मात उनको नज़र से करारी ।

कहे आज नीतू कि हमने भी यारों
नज़र में नज़र की ये कश्ती उतारी ।

©Nitu Singh जज़्बातदिलके

नज़र से नज़र की रही राज़दारी चढ़ी इक दफ़ा तो न उतरी खुमारी । न कुछ भी जुबां का है किरदार कोई नज़र से नज़र ने करी बात सारी । नज़र को नज़र की लगी जब नज़र तो नज़र ने नज़र की नज़र है उतारी ।

198 View

#शायरी #adishakti  उसका हृदय है एक मंदिर और मैं मूरत खंडित 
कैसे उसमे समाऊं मैं कैसे उसकी हो जाऊं मैं
नही खंडित मूरत पूजी जाए हर जगह है ये वर्णित

©Poonam Chandel

#adishakti

72 View

Trending Topic