One Season Writing Contest
  • Latest
  • Popular
  • Video

मिलान फाउंडेशन के तत्वाधान में दिनांक 30- 12- 2024 को गर्ल आइकन बरखा कुमारी द्वारा सोशल एक्शन प्रोजेक्ट कार्यक्रम किया जा रहा है समाज वरिष्ठगण से विनम्र आग्रह की वह हमारे कार्यक्रम में आकर मेरे कार्यक्रम को सफल बनाएं साथ ही आप सभी साथी लीडर सपरिवार कार्यक्रम में आमंत्रित है स्थान- मंगराहुआ near about MP English public school ©साइबेरियन

#शायरी #OneSeason  मिलान फाउंडेशन के तत्वाधान में दिनांक 30- 12- 2024 को गर्ल आइकन बरखा कुमारी द्वारा सोशल एक्शन प्रोजेक्ट कार्यक्रम किया जा रहा है समाज वरिष्ठगण से विनम्र आग्रह की वह हमारे कार्यक्रम में आकर मेरे कार्यक्रम को सफल बनाएं साथ ही आप सभी साथी लीडर सपरिवार कार्यक्रम में आमंत्रित है


स्थान- मंगराहुआ near about MP English public school

©साइबेरियन

#OneSeason

14 Love

वक़्त दिखता नहीँ.. मगर मेरे दोस्त दिखा बहुत कुछ जाता हें.. ❤️❤️ ©ad sanjay kumar prajapati

#ज़िन्दगी #OneSeason  वक़्त दिखता नहीँ..

मगर मेरे दोस्त दिखा बहुत कुछ
जाता हें..
❤️❤️

©ad sanjay kumar prajapati

#OneSeason

12 Love

#मां #blessings #Quotes #Happy #kvnv  नीचे ज़मीन है और ऊपर आसमां है,
आज जिनका जन्मदिन है, वो भी एक "मां" ❤️🧿 हैं,
ईश्वर उनका दामन खुशियों से भर दे,
आज भी और उनका भविष्य भी खुशहाल कर दे,
ज़िंदगी में इनके बिना हर राह सुनसान होती है,
"मां" की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है,
सभी मानते हैं कि ये घर की जान होती हैं,
मां ही है जो हर परेशानी में समाधान होती हैं, 
ऊपर वाले का दिया हुआ तोहफा होती है मां,
हर संतान के लिए फरिश्ता होती है मां,
कभी फिक्र करती है, कभी प्यार बरसाती है,
कभी सिखाती है, तो कभी कुछ समझाती है,
ख़ामोशी के पीछे का हर दर्द वो पहचान लेती हैं,
ना जाने कैसे, कुछ कहे बिना वो सब कुछ जान लेती हैं,
मां के पैरों में ही वो जन्नत होती है,
जहां पूरी हर मन्नत होती है,
ख्याल रहता है मां को, चाहे उनकी संतान कितनी दूर रहती हो,
सब समझ जाती हैं वो, चाहे ज़ुबान से वो कुछ ना कहती हों,
"शशि" जैसी हैं उनकी सुंदरता,
श्वेत किरणों सा जिनका प्रकाश,
जन्मदिन की ढेरों शुभ कामनाएं
दे रहे हैं मिलके,
ये धरा, ये पर्वत, ये झरने और ये आकाश..!!
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं मां..!!! ❤️🎂

©ख्वाहिश _writes

#मां #Happy 🎂❤️ #blessings #kvnv

332 View

#ज़िन्दगी #OneSeason  हर पल हर वक़्त...
ज़हन मे मेरे...!
ख़्याल उनका आता हैं..!!
क्या करूँ कम्बख्त उनपें.....
प्यार जो इतना आता हैं.!
भूल कर भी भूलती नहीं..
क्या करूँ हमदम...!
हर पल, हर लम्हों पे दिलदार.....
दिल.. दिदार करना चाहता हैं...!!

©# musical life ( srivastava )

#OneSeason 💞 कम्बख्त दिल 💞 @Neel @RD bishnoi

618 View

एक दिन हम खुद को यूं मिल जाएंगे, दिल की बगिया में SELFLOVE के फूल खिल जाएंगे, मैंने सोचा न था, एक दिन बीती बातों पर आएगी हंसी, खुद को पा लेंगे हम खुद में ही कहीं, मैंने सोचा न था..!! 🥀🥀🥀🥀🥀 ©Khyali Joshi

#शायरी #OneSeason  एक दिन हम खुद को यूं मिल जाएंगे,
दिल की बगिया में SELFLOVE के फूल खिल जाएंगे,
मैंने सोचा न था,

एक दिन बीती बातों पर आएगी हंसी,
खुद को पा लेंगे हम खुद में ही कहीं,
मैंने सोचा न था..!!

🥀🥀🥀🥀🥀

©Khyali Joshi

#OneSeason

10 Love

मुकदर का कुछ पता नही है, किस्मत भी अब रूठ गई है, भाग्य तो अनजान है हमसे, भगवान भी परेशान है हमसे..!! 😒😞 ©Antima chauhan

#likeforlikes #MyThoughts #OneSeason #followme #Quotes  मुकदर का कुछ पता नही है,
किस्मत भी अब रूठ गई है,
भाग्य तो अनजान है हमसे,
भगवान भी परेशान है हमसे..!!
😒😞

©Antima chauhan
Trending Topic